सोमवार, 18 अगस्त 2025

Techno Rashi gram | Gram panchayat report kaise check kare online -ग्राम पंचायत रिपोर्ट कैसे चेक करें 2025

 gram panchayat report kaise check kare online” दोस्तों आज हम आपको techno Rashi gram panchayat ग्राम पंचायत की रिपोर्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन इस बारे में जानकारी देंगे।


आपको पता होना चाहिए भारत देश में जितने भी गांव के ग्राम पंचायत है सभी गांव में केंद्र सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं जो गांव के विकास के लिए होता है। लेकिन किसी को यह पता नहीं होता है कि आपके ग्राम पंचायत के अंदर कितना पैसा आया किस-किस काम के लिए आया और कितने पैसे खर्च किए गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है। 




इसलिए आज हम आपको Gram panchayat report kaise check kare ग्राम पंचायत की रिपोर्ट कैसे चेक करें इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप जान सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया किस काम के लिए आया और कितने पैसे खर्च हुए इसकी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है। इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 


ग्राम पंचायत रिपोर्ट कैसे चेक करें - Gram Panchayat report kaise check Kare online 


हम आपको Gram Panchayat report kaise check Karen online इस बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आपके गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार ने आपके ग्राम पंचायत को कितना रुपए दिए हैं आपके ग्राम पंचायत में क्या-क्या काम होने वाला है और कितने रुपए अभी तक खर्च हुए हैं सारी जानकारी चेक कर सकते हैं। 


और यह सब आप अपने मोबाइल से online देख सकते हैं और इसके लिए आपको egram swraj की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपने ग्राम पंचायत के सभी रिपोर्ट को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है और इसके लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है बस आपके पास मोबाइल और इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए। 

Techno Rashi gram - Techno Rashi gram panchayat


Step 1. इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें। 


Step 2. इसके बाद सर्च बार में egram swraj लिखकर सर्च करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 


Step 3. दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही eGram Swaraj की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे। 


Step 4. स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाएं पंचायत /परिषद प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।



Step 5. यहां आपको आपके पंचायत के सारा रिपोर्ट और विवरण देखने को मिल जाएगा। 





Step 6. सबसे पहले पंचायत सारांश रिपोर्ट पर क्लिक करें। 


Step 7. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। 


Step 8. जिसमें सबसे पहले राज्य सेलेक्ट करें। 


Step 9. इसके बाद पंचायत स्तर सेलेक्ट करें। 


Step 10. इसके बाद जिला सेलेक्ट करें। 


Step 11. इसके बाद ब्लॉक सेलेक्ट करें। 


Step 12. इसके बाद पंचायत सेलेक्ट करें। 


Step 13. इसके बाद दिखाए गए कैप्चा कोड दर्ज करें।


Step 14. इसके बाद नीचे डाटा प्राप्त करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 


अब आप अपने पंचायत का रिपोर्ट देख सकते हैं कि आपके पंचायत में कितना पैसा आया है और कौन से विकास कार्य के लिए आया है कितना पैसा खर्च हुआ है कितना पैसा बचा है सारा डिटेल आपको यहां मिल जाएगा। 


ग्राम पंचायत रिपोर्ट चेक करने के फायदे 


ऊपर हमने आपको ग्राम पंचायत रिपोर्ट कैसे निकले इस बारे में जानकारी दी है अब हम आपको ग्राम पंचायत रिपोर्ट चेक करने के फायदे के बारे में बता रहे हैं आपको पता होना चाहिए आप जिस गांव में रहते हैं उसके अंदर सरकार गांव विकास के लिए कितने पैसे दे रही है आपके गांव में अगर कोई काम रुका हुआ है तो आप पता लगा सकते हैं आपके गांव में कौन-कौन सा फंड आया है और उसी के तहत आप गांव के कार्य करवा सकते हैं। 


इसके अलावा आपके ग्राम पंचायत में विकास के लिए दी गई योजना के बारे में जानकारी इसका लाभ उठा सकते हैं। 


ग्राम पंचायत की योजना के बारे में जानकारी आप भ्रष्टाचार को कम कर सकते हैं अगर कोई आपके गांव में दी गई योजना के तहत कार्य नहीं करता है तो आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 


Conclusion - techno Rashi gram


तो दोस्तों आज हमने आपको techno Rashi gram panchayat, Gram panchayat report kaise check kare online इस बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आप ग्राम पंचायत में होने वाले गतिविधि पर नजर रख सकते हैं आपके ग्राम पंचायत को मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं आप जान सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में विकास के लिए कितना पैसा आया और पैसा कहां-कहां खर्च हुआ कितना पैसा बचा है यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि ग्राम पंचायत रिपोर्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं। 


FAQS - आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q. ग्राम पंचायत की ऐप कौन सी है? 


ग्राम पंचायत रिपोर्ट चेक करने के लिए meri panchayat app डाउनलोड कर सकते हैं या अप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Q. पंचायत की जानकारी कैसे निकाले? 


EgrM swraj की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंचायत की सारी जानकारी निकाल सकते हैं। 


Q. ग्राम पंचायत का मालिक कौन है? 


ग्राम पंचायत का मालिक सरपंच या प्रधान होता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment