बुधवार, 5 मार्च 2025

ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं - train Ko hindi me kya kahte hai | train meaning in Hindi 2025

 Train Ko hindi me kya kahte hai: दोस्तों आज का लिखा आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं इस बारे में जानकारी देंगे। 


ट्रेन में अपने कभी ना कभी सफल जरूर किया होगा ट्रेन जो लोहे की पटरी पर चलती है लेकिन बहुत लोगों को ट्रेन का हिंदी शब्द पता नहीं है कि आखिर ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा सभी लोग इसी ट्रेन या रेलगाड़ी के नाम से जानते हैं लेकिन इन दोनों में ट्रेन का हिंदी शब्द बिल्कुल नहीं आता है आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि आखिर ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं। 

Train-ko-hindi-me-kya-kahte-hai

अगर आपको पता नहीं है की ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं तो आज हम आपको ट्रेन का हिंदी शब्द बताएंगे कि आखिर ट्रेन को हिंदी में क्या कहा जाता है तो आइए विस्तार से जानते हैं।



ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं - train meaning in hindi 


ट्रेन को हिंदी में लोह पथ गामिनी कहते हैं. बहुत से लोग सरल भाषा में ट्रेन को रेलगाड़ी भी कहते हैं। लेकिन रेलगाड़ी भी हिंदी शब्द नहीं है इसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों शामिल है। अगर सांप शब्दों में कहा जाए तो ट्रेन लोहे की पटरी पर दौड़ती है जिस कारण से इसे लोह पथ गामिनी कहते हैं। 


आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि जब ट्रेन का हिंदी शब्द लोह पथ गामिनी है तो सभी इस ट्रेन या रेलगाड़ी क्यों बुलाते हैं तो मैं आपको बता दूं लोह पथ गामिनी शब्द थोड़ा लंबा और कठिन है इसलिए सभी लोग आसान भाषा में इस ट्रेन या रेलगाड़ी कहते हैं। 


रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? 


दोस्तों आप ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं अच्छी तरह से जान गए होंगे. लेकिन बहुत लोगों को यह भी पता नहीं है कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं। तो मैं आपको बता दूं रेलवे स्टेशन को हिंदी में लोह पथ गामिनी विराम बिंदु या लोक पथ गामिनी विश्राम स्थल कहा जाता है। इसके अलावा इस रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कह सकते हैं। 


प्लेटफार्म को हिंदी में क्या कहते हैं 


तो दोस्तों आप रेलगाड़ी को हिंदी में क्या कहते हैं और रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं यह जान गए होंगे तो लिए अब प्लेटफार्म को हिंदी में क्या कहते हैं इस बारे में जानते हैं वैसे तो प्लेटफार्म को हिंदी में लोह पथ गामिनी विराम बिंदु या चबूतरा कहते हैं। 


यानी की जब आप ट्रेन में सफर करते हैं तो विश्राम करने के लिए प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं इसलिए प्लेटफार्म को हिंदी में आप चबूतरा भी कर सकते हैं या फिर को पथ गामिनी विराम बिंदु भी कह सकते हैं। क्योंकि प्लेटफार्म ट्रेन को रोकने का स्थान होता है। 


               Conclusion 


तो दोस्तों आज की लेख में हमने आपको ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं train Ko hindi me kya kahte hai बारे में विस्तार से बताया है जिससे अगर आपको कोई सवाल करें कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं तो आप तुरंत उसका जवाब दे सकते हैं। 


आज के समय में भी बहुत लोगों को train meaning in hindi ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं पता नहीं है इसलिए अगर आपको जानकारी रहेगा तो आप दूसरे से भी यह सवाल कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि दूसरे को भी पता लग सके कि आखिर ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं।


FAQS - train Ko hindi me kya kahte hai 


Q ट्रेन का शुद्ध हिंदी में क्या नाम है? 


ट्रेन को शुद्ध हिंदी नाम लोह पथ गामिनी है यानी लोहे की पटरी पर चलने वाली गाड़ी कहा जाता है। 


Q हिंदी में स्टेशन का नाम क्या है? 


हिंदी में स्टेशन का नाम लोह पथ गामिनी विराम बिंदु है यानी ट्रेन को रोकने के स्थान को लोकपथ गामिनी विश्राम स्थल भी कह सकते हैं। 


Q हिंदी भाषा में ट्रेन को क्या कहते हैं? 


हिंदी शब्द में ट्रेन को लोह पथ गामिनी कह सकते हैं।


Q प्लेटफार्म का हिंदी नाम क्या है? 


प्लेटफार्म का हिंदी नाम को पथ गामिनी विराम बिंदु है इसे आप लोकपथ गामिनी विराम बिंदु या चबूतरा भी कह सकते हैं। 


Q क्या रेलगाड़ी ट्रेन का हिंदी नाम नहीं है? 


जी नहीं ट्रेन को हिंदी में लोह गामिनी ही कहा जाता है रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी दोनों शब्द मिलकर बनाया गया है। 


Q रेलगाड़ी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? 

रेलगाड़ी को इंग्लिश में ट्रेन कहते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment