रविवार, 16 फ़रवरी 2025

airtel to airtel data transfer कैसे करें 2025 | airtel data transfer code

 airtel to airtel data transfer kaise kare:- दोस्तों आज का लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें। 


आज के समय में लगभग सभी लोग के पास एंड्रॉयड फोन है जो इंटरनेट से चलती है कई बार data खत्म होने की वजह से इंटरनेट नहीं चला पाते हैं वहीं दूसरी तरफ किसी दिन इंटरनेट नहीं चलने के कारण मोबाइल में पूरा का पूरा डाटा बचा रह जाता है। 


ऐसे बहुत लोग सोचते हैं कि अगर data transfer की सुविधा होती, तो जब हमारा इंटरनेट खत्म हो जाता है तो किसी दूसरे से डाटा ले लेते हैं अगर उसका इंटरनेट खत्म हो जाता है और हमारे पास data बचा हुआ है तो हम उसको डाटा ट्रांसफर कर देते। 




बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि internet data transfer होता है जिन्हें पता है वह इंटरनेट पर जाकर सर्च करता है कि internet data transfer kaise kare अगर आप भी एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप Airtel se Airtel me data transfer kaise kare इस बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। 



हम आपको एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें इस बारे में विस्तार से बताएंगे हाल ही में telecom की सभी कंपनियां यूजर्स के सुविधा के लिए data transfer का फीचर्स दिया है जिसकी मदद से एक सिम से दूसरे सिम में मोबाइल की डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है तो आइए विस्तार से जानते हैं।


Airtel se Airtel me data transfer kaise kare 


अगर आपने पहले कभी Airtel se Airtel me data transfer डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। आप बहुत ही आसान तरीके से एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप अलग-अलग कंपनियों के सिम में डाटा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आप airtel में ही data transfer कर पाएंगे। 


अगर आपके किसी फैमिली मेंबर का डाटा खत्म हो जाता है तो आप अपने एयरटेल सिम से उसके एयरटेल सिम में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको USSD CODE की जरूरत होगी जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं


Step 1. सबसे पहले जिस मोबाइल से डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे मोबाइल में *141*712*11* और जिस मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका mobile number# दर्ज करें उदाहरण के लिए *141*712*11*9935225190# इस प्रकार डायल करना है।


इसके बाद आप जितना डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं 10,28,50,60 mb सेलेक्ट करें और इंटर कर दे। 


इंटर करते ही आप जिस मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करना चाह रहे थे उसे मोबाइल में आपके सेलेक्ट किए गए अनुसार मोबाइल डाटा ट्रांसफर हो चुका है। 


Note - Airtel se Airtel me डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको ₹1 का चार्ज देना होगा आप जिसके मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कर रहे हैं तो उसके मोबाइल में 1 या ₹2 का बैलेंस होना जरूरी है। और सबसे जरूरी बात आप किसी भी एयरटेल मोबाइल में एक बार में 60 mb तक की डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।


Airtel se Airtel me  Data transfer kaise kare online 


एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है 


Step 1. इसके लिए आप अपने एयरटेल मोबाइल में 12910# डायल करें 


Step 2. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें। 


Step 3. अब आपको डाटा ट्रांसफर करने का विकल्प मिलेगा। 


Step 4. अब जितना डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं सेलेक्ट करें। 


Step 5. अब इसके पास डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें। 


Step 6. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद enter पर क्लिक कर दें अब आप जिसे डाटा ट्रांसफर करना चाह रहे थे उसके नंबर पर सफलतापूर्वक मोबाइल डाटा ट्रांसफर हो चुका है।


Airtel se Airtel me data transfer kaise kare code


एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको USSD CODE की जरूरत पड़ती है इसी नीचे हम आपको airtel data transfer code बताने जा रहे हैं। 


10 mb data transfer करने के लिए *141*712* प्राप्तकर्ता का Airtel mobile number# दर्ज करें।


20 mb data transfer के लिए *141*712*11 प्राप्तकर्ता का mobile number # दर्ज करें। 


30 mb data transfer करने के लिए *141*712*55* प्राप्तकर्ता का mobile number# दर्ज करें।


60 mb data transfer करने के लिए*141*712*4* प्राप्तकर्ता का mobile number# दर्ज करें।


यह अलग-अलग USSD कोड है आप जितने बी शेयर करना चाहते हैं उसे हिसाब से उस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।


                   Conclusion 


तो दोस्तों आप आज हमने आपको Airtel to Airtel data transfer kaise kare इस बारे में विस्तार से बताया है। जिसकी मदद से अगर आपका डाटा बच जाता है तो आप mobile Data को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं जिससे आपके पैसे की बर्बादी नहीं होगी और अगर कहीं आपका डाटा खत्म हो जाता है तो आप दूसरे से डाटा लेकर अपना काम कर सकते हैं कभी-कभार हमें 10, 20 mb की जरूरत होती है और उसके लिए 1GB का रिचार्ज करना पड़ता है। 


अगर आप इस तरीके से मोबाइल डाटा ट्रांसफर करते हैं तो आप अपने पैसा भी बचा सकते हैं और अपना काम भी कर सकते हैं। 


तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको या पोस्ट पसंद आया होगा अगर यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस लेखक को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे उसे भी डाटा ट्रांसफर करने की जानकारी मिल सके और अगर इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।


एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें? 


USSD कोर्ट की मदद से एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आप अपने फोन में एयरटेल डाटा ट्रांसफर करने वाला *141*712*11* इस कोड को अपने मोबाइल में डायल करें और जिसके मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर डायल करें और अंत में # लगाकर इंटर कर दे जिससे एयरटेल से एयरटेल मोबाइल में डाटा ट्रांसफर हो जाएगा। 


एयरटेल पर एक दोस्त के लिए डाटा कैसे खरीदें? 


एयरटेल पर आप अपने दोस्त के लिए डाटा खरीदने के लिए airtel data loan ले सकते हैं या फिर ऊपर बताए गए तरीके से अगर आपके मोबाइल में डाटा बचा हुआ है तो डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। 


एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर करने में कितना चार्ज लगता है?


एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए ₹1 का चार्ज लगता है जो आपको डाटा ट्रांसफर करते समय भुगतान करना होगा। 


एयरटेल से एयरटेल में डाटा कितने समय में ट्रांसफर हो जाता है? 


एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर करने में लगभग 1 मिनट का समय लगता है इतने ही देर में एयरटेल से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर हो जाएगा


एयरटेल से एयरटेल में एक बार में कितना डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं? 


एयरटेल से एयरटेल में एक बार में आप 60 mb तक की डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।


क्या डाटा ट्रांसफर करना संभव है? 


जी हां सभी टेलीकॉम कंपनियों ने डाटा ट्रांसफर करने का फीचर्स लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से आप एक सिम से दूसरे सिम में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। 


Tags Airtel se Airtel me data transfer kaise kare online,  Airtel se Airtel me data transfer kaise kare 2025,  Airtel data transfer code,  Airtel data transfer app  app, airtel data checker, airtel data transfer pin, Airtel data transfer number, how to data transfer airtel to airtel

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment