शनिवार, 20 जुलाई 2024

पपीता खाने की 25 चमत्कारी फायदे | papita khane ke fayde ( 2023) | benefits of papaya in hindi

 दोस्तों आज के लेख में हम आपको papita khane ke fayde ( benefits of eating papaya in hindi) papita khane ke fayde ,papita khane ke nuksan, kaccha papita khane ke fayde, Khali pet papita khane ke fayde के बारे में बताएंगे


Papita-khane-ke-fayde


पपीता स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है इसका सेवन से पाचन तंत्र ही नहीं बल्कि देता है बल्कि को कम करने में भी सहायक है और रोज पपीता खाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है


सबसे बड़ा कारण क्या है ऐसी कौन सी हमारी गलती है जिस वजह से हमें इतनी बीमारियां हो जाती है पपीते का फल हमारे बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होता है पपीते का फल हमारे बॉडी से कैंसर तक को ठीक कर देता है।


लेकिन हमें तो अच्छे फल मीठे फल पसंद आते हैं कि पपीता हमें टेस्टी नहीं लगता लेकिन दोस्तों आज इस लेख को पढ़ने के  बाद आप पपीता जरूर खाएंगे क्योंकि आज के पोस्ट में हम आपको papita khane ke fayde ( benefits of papaya in hindi )  बताएंगे की पपीते खाने से क्या होता है इसके बाद आप खुद ही पपीता खाना शुरू कर देंगे क्योंकि पपीता खाने के इतने सारे फायदे और बेनिफिट्स हैं जिसे जानकर आप खुद ही चौंक जाएंगे


जब बीमारी हो जाती है तब हम उनका इलाज ढूढने का प्रयास करते है  लेकिन हम तो यही चाहते हैं की बीमारी हो ही ना यह चीज सबसे इंपॉर्टेंट है तो आपको papita khane ke fayde के बारे में जरूर जाना चाहिए आप पपीता का सेवन करके इसे मुमकिन भी बना सकते हैं पपीते के अंदर  रोग प्रतिरोधक क्षमता है जिससे यदि आप पपीता खाते हैं


तो आप कई बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं जैसे  पपीता खाने से कैंसर ठीक होता है पपीता खाने से हार्ट अटैक हृदय संबंधित सारे रोग ठीक हो जाते हैं क्योंकि पपीते के अंदर likobin होता है जो कि हमारी बॉडी में feed adikals को डैमेज करता है


और कैंसर की सेल्स को विकसित होने से रोक देता है ऐसी बीमारी जिसका इलाज करने में लाखों खर्च हो जाता है लेकिन पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पता ऐसी बीमारी को पपीता ठीक कर सकता है कैंसर हार्ट अटैक जैसे जानलेवा बीमारी को होने से बचाता है इसके साथ ही पपीते के अंदर और भी कई गुण पाए जाते हैं जो हम आपको papita khane ke fayde इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें



पपीता खाने के फायदे - benefits of papaya in hindi 



Papita-khane-ke-fayde


अगर आप पपीता खाने के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो दोस्तों पपीता खाने के बहुत सारे फायदे हैं पपीता हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं पपीता खाने से कैंसर और हार्ट अटैक जैसे बीमारी से बचा जा सकता है जो लोग पपीते का सेवन करते हैं उसे जिंदगी में कभी भी कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बीमारी नहीं होती है


पपीते के अंदर ऐसे एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं जो हमें कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा कर रखता है और इसके साथ ही पपीता खाने से यह हमारी खूबसूरती को भी बढ़ता है अगर पपीते का पेस्ट बनाकर आप अपने स्क्रीन के ऊपर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे से पिंपल्स दाग धब्बे त्वचा से संबंधित सारे बीमारी ठीक हो जाती है इसके साथ ही पपीते खान की और भी कई सारे फायदे हैं तो आईए जानते हैं पपीता खाने के फायदे के बारे में


पपीता दिल के लिए फायदेमंद है


यदि आप पपीता खाने के फायदे नहीं जानते हैं तो पपीता हमारी बॉडी में ldl cholesterol level यानी कि low density lipoprotein को कम करता है और हमारी बॉडी में जो ब्लॉकेज होती है उसे खत्म करता है अगर आप चाहते हैं आपका दिल स्वस्थ रहे और आप हार्ट अटैक से बचे रहें तो आप पपीते का सेवन जरूर करें


भारत में हार्ट अटैक की बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है हर 1 मिनट में कोई ना कोई इंसान हार्ट अटैक की वजह से मर जाता है अगर आप हार्ट अटैक की बीमारी से बचकर रहना चाहते हैं अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं और आप ब्लॉकेज को खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए पपीता खाने से दिल से जुड़ी बीमारी खत्म होती है


पपीता डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है


पपीते की मदद से आप डायबिटीज जैसे गंभीर बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं पपीता खाने से आपका डायबिटीज नेचुरल तरीके से शुगर का लेवल कम हो जाएगा पपीता के अंदर विटामिन के साथ-साथ एंटीऑक्सिड ऑक्साइड गुण भी पाए जाते हैं जो आपके शुगर लेवल को काम करता है हालांकि डायबिटीज मरीजों को पपीते का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए यदि आप नियमित रूप से पपीता खाते हैं तो आपका शुगर लेवल हमेशा सही रहेगा इसलिए आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए


पपीता जोड़ो और घुटने के दर्द को ठीक करता है


अगर आपको जोड़ों में दर्द रहता है घुटनों में दर्द रहता है तो आपको पपीता का सेवन जरूर करना चाहिए तो आपके लिए पपीता बहुत ही अच्छा है चलना फिरना मुश्किल हो जाता है साइकिल नहीं चला पाते तो दोस्तों आपको जरूर पपीते का सेवन करना चाहिए पपीता खाने से बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल कम होता है


और आपके जोड़ों का दर्द है उसमें आपको आराम मिलता है 50 की बाद तो आपको पपीता जरूर खाना चाहिए क्योंकि 50 की उम्र के बाद हमारी जोड़ों में दर्द का प्रॉब्लम शुरू हो जाता है ऐसे में यदि आप पपीते का सेवन करते हैं तो आपको जोड़ो और घुटनों में काफी दर्द नहीं होगा इसके साथ ही यदि आप कम उम्र से पपीते का सेवन करेंगे तो आप गठिया बाद जैसे रोगों से हमेशा बचे रहेंगे


पपीता डाइजेशन के लिए फायदेमंद है


पपीता डाइजेशन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है यह हमारे डाईजेसन को अच्छा करता है और जिस इंसान का डीजेसन अच्छा रहता है उसे इंसान को पूरे जीवन में कभी भी कोई बीमारी नहीं हो सकती है प्लीज पपीते का सेवन जरूर करें क्योंकि अगर आपका डिसीजन खराब है तो आपका खाया हुआ खाना पेट में सड़ता रहेगा


और यह आपके पेट को गंदा कर देगा और गंदे खून से आपको हाई ब्लड प्रेशर होगा और आपके दिल से जुड़ी हुई बीमारियां हो सकती है आपकी आंखें कमजोर हो सकती है कमजोर हो जाएगी बाल झड़ने लगेंगे लो ब्लड प्रेशर होगा और भी न जाने कितनी प्रॉब्लम होगी जो सिर्फ और सिर्फ आपके पेट के कारण हो जाएंगे इसलिए पेट को स्वस्थ रखना सबसे ज्यादा जरूरी है और इसके लिए आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए


पपीते के सेवन से बॉडी के अंदर से एसिडिटी कम होता है


पपीता खाने के फायदे इतने हैं कि पपीते के सेवन करने से एसिडिटी कम होता है यदि आपको एसिडिटी का प्रॉब्लम है तो आपको पपीता का सेवन जरूर करना चाहिए अगर आपकी बॉडी में अगर एसिडिटी बढ़ जाती है तो इससे आपको डायबिटीज थाइरॉएड स्क्रीन से रिलेटेड प्रॉब्लम जैसे कि एग्जिमा सोरायसिस बहुत सी बीमारियां हो सकती है आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए ताकि आपको एसिडिटी से आराम मिले 


पपीता खाने से वजन कम होता है



Papita-khane-ke-fayde


पपीता खाने से वजन कम होता है यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए आज के समय में वजन बढ़ाने की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ गई है लोग अपने वजन कम करने के लिए जिम जाते हैं की दौड़ लगाते हैं अपना खाना तक कम कर देते हैं लेकिन वजन कम नहीं कर पाते न्यू भजन बढ़ाने का कारण गलत खान-पान और हमारा लाइफस्टाइल होता है



अगर आप ठंडा पानी पीते हैं तो अगर आप ज्यादा खाते हैं तो इससे भी आपका वजन बढ़ता है अगर आप गलत कहते हैं तो इससे भी वजन बढ़ता है कि सिर्फ ज्यादा खाने से वजन बढ़ता है अगर आप ठंडा पानी पी रहे हैं तो इससे आपका बेटाबॉलिज्म कम हो जाता है और आपका वजन बढ़ने लगता है आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं


तो पपीता बहुत ही अच्छा है जैसा हमने आपको बताया उसे तरह से अगर आप लगातार 2 से 3 महीने पपीता खाते हैं तो आप को बिना किसी डाइट और एक्सरसाइज के कम कर सकते हैं भोजन को कम करने के लिए पपीते से अच्छी चीज कोई हो ही नहीं सकती है इसलिए वजन कम करने के लिए आपको पपीता खाना चाहिए


पपीते का सेवन करने से आंख की रोशनी बढ़ती है


अगर आपकी आंखें कमजोर हो चुकी है या फिर आप अपने आंखों को कमजोर होने से बचना चाहते हैं तो आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए पपीता खाने से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ती है आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आपको पपीते में काली मिर्च लगाकर खाना चाहिए।


पपीते के अंदर विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाता है मार्केट में भी आपने देखा हुआ कि कई ऐसे ड्यूटी पाउडर मिलते हैं पपीते का इस्तेमाल किया जाता है पपीता स्किन के लिए खुद ही फायदेमंद होता है 


पपीता खाने से त्वचा से संबंधित बीमारी ठीक हो जाती है


अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स wrinkles daag धब्बे हैं तो आपको पपीते जरूर खाना चाहिए पपीता खाने से आपके चेहरे से दाग धब्बे पिंपल्स इत्यादि ठीक हो जाता है इसके साथ ही पपीते को आप पपीते का पेस्ट बनाकर स्क्रीन पर मास्क के रूप में लगा सकते हैं जिससे आपके चेहरे पर से दाग धब्बे पिंपल्स ईत्यादी हट जाएगा।


और आपके चेहरे पर निखार जाएगा दोस्तों पपीते का इस्तेमाल बहुत पुराने समय से स्क्रीन पर होते आ रहा है जिससे स्किन से रिलेटेड सारे प्रॉब्लम दूर हो सकता है इसलिए आप पपीते का पेस्ट बनाकर अपना स्किन पर जरूर लगाए जिससे आपका रंग गोरा हो और आपके चेहरे से दाग धब्बे पिंपल सब ठीक हो जाएगा



पेट की बीमारी के इलाज में है पपीता लाभकारी



अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आपको पपीता खाना चाहिए पपीता खाने से कब्ज की बीमारी ठीक होती है लेकिन इसके लिए आपको सुबह में खाली पेट पपीता का सेवन करना होगा यदि आप खाली पेट पपीता का सेवन करते हैं।


तो इससे आपकी पेट की बीमारी ठीक हो जाती है यदि आपके पेट में कब्ज की समस्या है खाना सही से नहीं पचता है आपको भूख नहीं लगती है यानी पेट से संबंधित जितनी भी बीमारी है आपको पपीता खाने से ठीक हो जाएगी इसलिए आपको पपीता का सेवन जरूर करना चाहिए


आंखों की रोशनी बढ़ाने में पपीता लाभकारी है


आंखो की रोशनी में पपीता लाभकारी पपीते में विटामिन सी तो भरपूर होता ही है साथ ही विटामिन ए की पर्याप्त मात्रा में होता है विटामिन ए आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ साथी बढ़ती उम्र में कई समस्या में कारगर सिद्ध हुआ है पैसा देखा गया है।


कि पपीता खाने से आंखों की रोशनी बहुत तेजी से बढ़ती है अगर आपको कम उम्र में सही से दिखाई नहीं देता है या बढ़ती उम्र के कारण आपकी आंखें खराब हो गई है तो आप पपीते का सेवन करके अपने आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं पपीते के अंदर विटामिन और एंटीऑक्साइड होने के कारण यह आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाती है


हृदय से संबंधित बीमारियों के इलाज में पपीता लाभकारी है


पपीता खाने से हृदय से संबंधित बीमारी ठीक हो सकती है पपीते के अंदर फाइबर पोटेशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है पाए जाते हैं जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है इसलिए आपको रोजाना पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए यदि आप रोजाना पपीते का सेवन करेंगे तो हृदय से संबंधित सारी बीमारी दूर हो जाएगी


पपीते का सेवन गठिया की बीमारी में भी फायदेमंद है


पपीते के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी एग्जाम पाए जाते हैं जो गठिया के कारण होने वाले दर्द को दूर करने में मदद करता है जो लोग नियमित रूप से कभी भी पपीते का सेवन नहीं करते हैं उसे गठिया होने की संभावना ज्यादा होती है  इसलिए गठिया बात जैसी बीमारी को दूर करने के लिए आपको पपीता खाना चाहिए अगर आप नियमित रूप से पपीते का सेवन करेंगे तो आपको बढ़ती उम्र में गठिया बात जैसी बीमारी कभी नहीं होगा



पपीते खाने से मोटापा कम होता है


एक मध्यम आकार के पपीते में 120 कैलोरी पाई जाती है जो की पपीते खाने से मोटापा कम हो सकता है अगर आप अपने मोटापा को कम करना चाहते हैं तो आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए पपीते में मौजूद फाइबर एस वजन घटाने में मददगार होते हैं यदि आप अपने मोटापा को कम करना चाहते हैं।


तो आपको पपीता जरूर खाना चाहिए पपीता खाने से आपका मोटापा कम होता है क्योंकि पपीते के अंदर ऐसे एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं जो आपके पेट के अंदर की चर्बी को गला देता है क्योंकि पपीता गर्म होता है इसलिए आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है और वजन कम होगा तो मोटापा तो कम होगा ही



केलेस्टॉल कम करने में पपीता फायदेमंद


पपीते के अंदर भरपूर मात्रा में फाइबर्स मौजूद होते हैं और इसके साथ ही पपीते में vitamin c और antioxidant से भरपूर होता है जिस कारण चाहिए केलेस्टॉल को काम करता है इसी गुन के चलते यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक होता है।


यदि आपके शरीर के अंदर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है इसलिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण रखना बहुत ही जरूरी है और पपीता खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण रहता है इसलिए आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए 



पपीता खाने से रुक-रुक कर पेशाब आने की समस्या को दूर करती है


अगर किसी को रुक-रुक कर पेशाब आता है पेशाब करने में दिक्कत होता है तो आपको पपीता खाना चाहिए पपीता खाने से रुक-रुक कर पेशाब आने की समस्या दूर हो जाती है इसलिए यदि आपको कुछ ऐसी समस्या है तो आपको पपीता खाना चाहिए पपीते खाने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं


पपीता खाने से बवासीर ठीक होता है


अगर आपको बवासीर की समस्या है तो आपको पपीता जरूर खाना चाहिए पपीता खाने से बवासीर ठीक हो जाती है बवासीर बहुत ही गंभीर बीमारी होती है जो की माल के रास्ते में होती है जिससे मल त्याग करने में काफी दर्द होता है अगर आपको बवासीर जैसी गंभीर बीमारी हो गई है तो आपको पपीता का सेवन करना चाहिए।


आपको रोजाना अपने डाइट में पक्के और कच्चे दोनों पपीते को शामिल करना चाहिए 1 महीने सेवन से आपका बवासीर की बीमारी ठीक हो सकती है पपीते के अंदर ऐसे एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं जो कि आपका बवासीर की बीमारी को ठीक करने में सहायक होती है इसलिए बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए आपको पपीते का सेवन करना चाहिए


पपीता रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती है


पपीता के अंदर विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे आपके शरीर के अंदर विटामिन सी की मांग को पूरा करता है आप इसलिए यदि आप कुछ मात्रा में रोज पपीता खाते हैं तो यह आपको बीमार होने की मात्रा कम कर देगा पपीता रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायक होती है


जिससे आप कभी भी बीमार नहीं होंगे पपीते के अंदर ऐसे एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को आपके शरीर में बढ़ता है जिससे आपके ऊपर कोई भी रोग अटैक नहीं कर सकता है और दोस्तों सबसे जरूरी बात है अपने शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना अगर आप अपने शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा लेते हैं तो आप जीवन में कभी बीमार नहीं होंगे और कहा गया है कि सबसे बड़ा सुख निरोगी काया होती है और आपका पति का सेवन करके निरोग हो सकते हैं



पपीता पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में सहायक


पपीते खाने के फायदे papita khane ke fayde के बारे में कहा जाए तो पपीता पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में सहायक होती है जिससे यदि आपको पाचन तंत्र जैसी कोई समस्या है तो पपीता खाने से ठीक हो सकती है पपीते के अंदर कई पंचक अध्य होते हैं।


और इसके साथ ही पपीते में कई डाइट  फाइबर होते हैं जो पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में सहायक होता है इसलिए यदि आप पाचन तंत्र को सक्रिय रखना चाहते हैं तो आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए आप दिन में एक बार पपीते का सेवन जरूर करें जिससे आप पाचन तंत्र को सक्रिय रख सकते हैं



पीरियड के दौरान होने वाले दर्द में पपीता सहायक होती है


जिन महिलाओं को पीरियड के दौरान तेजी दर्द होता है उसे पपीता खाना चाहिए पपीता पीरियड के दौरान होने वाले दर्द को कम करता है और पीरियड के दर्द में आराम मिलता है पीरियड साइकल नियंत्रित रहता है।


और इसके साथ ही पीरियड के दौरान होने वाले दर्द में भी आराम मिलता है इसलिए महिलाओं को खासकर पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए लेकिन भूलकर भी गर्भावस्था के दौरान पपीते का सेवन न करें इससे गर्भपात होने का खतरा रहता है



सूजन को कम करने में सहायक


पपीता सूजन को कम करने में सहायक होती है अगर आपको सूजन की समस्या है तो पपीता खाने से सूजन की समस्या पपीता के अंदर अर्थ में antiinflamatori होता है जो की सूजन की समस्या को दूर करती है।


यदि आपको गंभीर रूप से सूजन है तो इससे एथेरोसकलेरोसिस मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है जिस कारण से आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए जिससे सुजन काम होगा और सूजन के प्रभाव से होने वाले बीमारियों से आप बच सकते हैं



पपीता खाने से तनाव कम होता है


अगर किसी कारणवश आप हमेशा तनाव में रहते हैं तो इससे आप डिप्रेशन में भी जा सकते हैं और अधिक तनाव में रहने से मानसिक संतुलन भी बिगाड़ सकता है अगर आप तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कविता खाना चाहिए पपीता के अंदर एंटी डिप्रेशन गुण पाए जाते हैं जो आपको तनाव से बचाता है भले ही पपीता खाने में आस्वाद होता है।


लेकिन यदि आप पपीते का सेवन करते हैं तो इससे तनाव से पैदा होने वाले बीमारी से बच सकते हैं अधिक तनाव होने के कारण हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारी होने लगता है अधिक तनाव के कारण बाल सफेद होने लगते हैं बाल झड़ने लगते हैं दिल से संबंधित बीमारी होने लगता है अगर आप इस सबसे बचाना चाहते हैं तो आपको पपीता का सेवन करना चाहि




दातों के रोग को दूर करने में सहायक है पपीता


अगर आपको दांतों से रिलेटेड प्रॉब्लम है तो आपको पपीता खाना चाहिए आपको पता ही होगा कि पपीते के अंदर विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपको जाते हो के रोगों से छुटकारा दिलाता है अगर आपके दांत पीले हैं दांतों में दर्द रहता है।


मसूड़े में सूजन रहता है या फिर आपके दांतों में पायरिया हो गया है तो आपको पपीता का सेवन जरूर करना चाहिए पपीते विटामिन सी होने के कारण आपके दांतों की समस्या को दूर कर सकती है इसलिए दातों के रोग से बचने के लिए आपको दिन के डाइट में पपीता शामिल करें और पपीते का सेवन करें


पपीता खाने से हड्डियां मजबूत होती है


अगर आपको कमजोरी जैसा महसूस होता है आपका शरीर नहीं लगता आप दुबले पतले हैं ज्यादा वजन नहीं उठा पाते हैं तो आपको पपीता खाना चाहिए यदि आप रोजाना पपीते का सेवन करते हैं तो इसे आपकी हड्डियां मजबूत होती है पपीते के अंदर भरपूर मात्रा विटामिन पाया जाता है मैं विटामिन पाया जाता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत करता है इसलिए यदि आप अपने हड्डियां मजबूत करना चाहते हैं तो आप पपीते का सेवन जरूर करें



लंबाई बढ़ाने में सहायक है पपीता


पपीता खाने से लंबाई बढ़ती है अगर आप अपनी लंबाई को तो आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए बढ़ते उम्र के साथ-साथ यदि बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ती है और वह दुबले पतले हैं और आप बच्चों की लंबाई इंक्रीज करना चाहते हैं।


तो आप अपने बच्चों को पपीते का सेवन जरूर करवा पपीते के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन होने के कारण लंबाई बढ़ाने में सहायक होती है यदि आप लगातार 15 दिनों तक पपीते का सेवन करते हैं तो आप अपनी लंबाई को बढ़ा सकते हैं और इसके साथ ही आपका शरीर तंदुरुस्त और मजबूत रहेगा



पपीता भूख बढ़ाने में है सहायक


अगर आपको भूख नहीं लगती है तो आपको पपीता खाना चाहिए पपीता खाने से आपकी भूख बढ़ती है पपीते के अंदर कई ऐसे औषधि गुण भी पाए जाते हैं जो आपको शरीर की कार्य शक्ति को increase करती है आज के समय में सभी लोग भूख न लगने की समस्या से परेशान हैं क्योंकि आज के समय में कुछ भी चीज सही नहीं मिलती है।


सभी चीज में मिलावट हो रही है ऐसे में गलत डाइट के कारण हमारी आंखें कमजोर हो रही है और यह हमारे लीवर को भी डैमेज करती है और अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको पपीता खाना चाहिए क्योंकि पपीता खाने से पपीता हमारे आंतों को मजबूत करती है और लीवर को डैमेज होने से बचाता है



पपीता खाने से डेंगू का बुखार ठीक होता है


यदि आप पपीता खाने के फायदे के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं पपीता खाने से डेंगू बुखार भी ठीक हो जाता है सबसे पहली बात आपको समझना चाहिए कि डेंगू को बुखार क्यों होता है डेंगू का बुखार होने का सबसे बड़ा कारण हमारे शरीर में खून के अंदर प्लेटलेट कम हो जाना यदि किसी को डेंगू का बुखार होता है तो डॉक्टर भी उसे पपीता खाने की सलाह देते हैं और इसके साथ ही पपीते की पत्ती का रस पीने से डेंगू बुखार ठीक हो जाता है



पपीता आपके शरीर के अंदर खून में प्लेटलेट की संख्या को बढ़ाती है यदि आपके शरीर में प्लेटलेट की संख्या डेढ़ लाख से कम हो जाती है तो आपको डेंगू बुखार हो जाता है अगर किसी कारणवश आपको डेमो का बुखार हुआ तो आपको तुरंत उसका इलाज करवाना चाहिए।


इसके साथ ही अगर आप पपीते का सेवन करते हैं तो पपीते के सेवन से भी डेंगू बुखार को ठीक किया जा सकता है लेकिन यदि आप डेंगू जैसे गंभीर बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपको पपीता खाना चाहिए और पपीते के सेवन करके आप डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं


पपीता खाने के नुकसान | side effects of eating papaya 


पपीता खाने की बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन यदि आप पपीते का सेवन करते हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा क्योंकि गलत तरीके से पपीता खाने से पपीता खाने के नुकसान भी हो सकते हैं और कुछ ऐसे लोग भी है जिससे पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए जो हम आपको नीचे निबंध लिखित बताने जा रहे हैं


  • प्रेगनेंसी महिलाओं को पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए पपीता गर्म होता है जिस कारण से गर्भपात होने का खतरा रहता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को पपीते का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए इससे आपको मिसकैरेज होने की खतरा रहता है


  • जिन महिलाओं को पीरियड अधिक आता है उसे भी पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए



  • यदि आपका पेट खराब है तो आपको पपीते का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसी स्थिति में पपीते का सेवन करते हैं तो आपका इन्फेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है






पका पपीता खाने के फायदे ( benefits of eating ripe papaya)


पके हुए पपीते में विटामिन भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो आपके पाचन तंत्र को ठीक करता है हार्ट अटैक जैसे बीमारी से बचाता है आपका वजन कम करता है आपके शरीर के अंदर इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है।


और इसके साथी पपीता कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से आपको बचता है इसलिए पपीते खान की बहुत सारे फायदे हैं पका पपीता खाने से आपके चेहरे पर ग्लोइंग आती है आपका चेहरा खूबसूरत और चमकदार होता है और अपने चेहरे को सुंदर बना सकते हैं



पपीता खाने के फायदे use


पपीता खाने के तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन आपको पपीता खाने का सही टाइम का पता होना चाहिए अगर आप पपीते का use करना चाहते हैं तो आपको सुबह खाली पेट में पपीते का सेवन करना चाहिए जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा ऐसा कहा गया है।


कि सुबह खाली पपीता खाने से आपके शरीर के अंदर इम्युनिटी पावर बढ़ता है आपके पेट के अंदर गैस एसिडिटी जैसे समस्याओं से छुटकारा मिलता है इसलिए आपको सुबह के टाइम खाली पेट में पपीते का सेवन करना चाहिए



पपीता किसे नहीं खाना चाहिए


गर्भवती महिला को पपीता नहीं खाना चाहिए अगर कोई महिला प्रेगनेंसी में पपीता खाता है तो इससे मिसकैरिज या फिर अबॉर्शन होने का खतरा रहता है इसके साथी यदि आपको लूज मोशन पेट में दर्द डायरिया जैसी बीमारी है तो आपको पपीता नहीं खाना चाहिए इससे आपका इन्फेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है इसलिए ऐसे लोगों को पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए








FAQS अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब



पपीते के अंदर कौन से गुण पाए जाते हैं


पपीते के अंदर विटामिन सी, विटामिन ए,कार्बोहाइड्रेट,कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, फास्फोरस ,फाइबर, मैग्नीशियम, नियासिन और कई सारे पोषक तत्व शामिल है इसके साथ ही पपीते के अंदर एंटी ऑक्साइड गुण भी पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोध गुण है जिससे आपको कभी भी कोई बीमारी नहीं हो सकती है पपीते के अंदर इतने सारे गुण होने के कारण पपीते का सेवन करने से कई बीमारी ठीक हो जाती है



पपीता खाने के क्या फायदे होते हैं


पपीता खाने के बहुत सारे फायदे हैं पपीता खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है इम्युनिटी पावर बढ़ता है भूख लगती है शरीर में ताकत मिलती है कब्ज दूर होती है हृदय रोग से संबंधित सारी बीमारी ठीक होती है कैंसर जैसे बीमारी से हमें बचाने में मैं काफी सहायक होती है इसलिए पपीता खाना फायदेमंद है आप पपीता का सेवन जरूर करें



खाली पेट पपीता खाने के फायदे


अगर आप पपीता खाने के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो इसमें आपको खाली पेट पपीता खाने के फायदे भी जरूर जानना चाहिए इसलिए अब हम आपको खाली पेट पपीता खाने के फायदे के बारे में बताएंगे दोस्तों खाली पेट पपीता खाने के बहुत सारे फायदे हैं। 


 अगर आप खाली पेट पपीता खाते हो तो इससे आपको पपीता का पूरा लाभ मिलेगा पपीता खाने से आप अपने फेस ग्लोइंग ला सकते हैं आप अपने चेहरे से दाग धब्बे को हटा सकते हैं अगर आप खाली पेट पपीता खाते हो तो इससे आपको पपीते का और भी अधिक फायदा मिलेगा इसलिए आपको पपीता जरूर खाना चाहिए


रोज पपीता खाने से क्या फायदा होता है


अगर आप रोजाना पपीता खाते हैं तो आपका वजन कम होगा आपके शरीर के अंदर इम्युनिटी पावर बढ़ेगा जिससे आपको कोई बीमारी नहीं होगी आपका स्किन से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा अगर आपकी स्क्रीन पर दाग धब्बे पिंपल्स आती है तो सब ठीक हो जाएंगे पपीते के अंदर कहीं एंटी ऑक्साइड गुण भी पाए जाते हैं जो आपको हमेशा स्वस्थ रखता है आप आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं


पपीता खाने का सही समय क्या है


पपीता खाने का सही समय सुबह का है अगर आप सुबह खाली पेट पपीता का सेवन करेंगे तो इससे आपको अधिक लाभ मिलेगा यह आपके शरीर को detoxify करती है आज के समय में सभी लोग सबसे ज्यादा कब्ज एसिडिटी गैस की प्रॉब्लम से परेशान है ठीक से उसका पेट साफ नहीं होता है ऐसे में यदि आप सुबह के समय पपीता खाते हैं तो आपको एसिडिटी गैस जैसी समस्या से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा



पपीता खाने से कौन सी बीमारी ठीक हो जाती है


पपीता खाने से पाचन क्रिया ,डायबिटीज, हार्ट अटैक, त्वचा से संबंधित बीमारी और यहां तक की कैंसर की बीमारी भी ठीक हो जाती है इसलिए आपको डाइट में पपीता को शामिल जरूर करना चाहिए अगर आप रोजाना पपीता का सेवन करेंगे तो आप अक्सर होने वाले गंभीर बीमारी से बच सकते हैं



1 दिन में कितना पपीता खाना चाहिए


1 दिन में आप एक छोटे पपीते जो ढाई सौ ग्राम तक खा सकते हैं पपीता आपको रोजाना खाना चाहिए और ज्यादातर आप सुबह खाली पेट पपीते का सेवन करें जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा किसी भी चीज से वन अगर आप उचित मात्रा में करेंगे तो ही आपको इससे लाभ मिलेगा पपीते का सेवन अधिक करेंगे तो इससे आपको पेट खराब दस्त उल्टी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए आप एक दिन में ढाई सौ ग्राम तक पपीते का सकते हैं



रोजाना पपीते खाने से क्या साइड इफेक्ट होता है


रोजाना पपीते खाने से साइड इफेक्ट तो नहीं है लेकिन अगर आप लगातार कई महीने तक पपीते का सेवन करते हैं तो इससे तो इससे पेट खराब हो सकता है कैरोटिनिमिया हो सकती है गर्भपात हो सकता है आपका खून पतला हो सकता है



क्योंकि किसी भी चीज का सेवन आपको उचित मात्रा में करना चाहिए पपीते का सेवन आप लगातार रोजाना नहीं खा सकते हैं आप यदि 1 महीने पपीते का सेवन करते हैं तो आपको एक महीने का गिफ्ट देना चाहिए या तो फिर आप एक हफ्ते पपीते का सेवन करके एक हफ्ता छोड़ देना चाहिए जिससे आपको पपीते का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा


पपीता खाने के बाद पेट में दर्द क्यों होता है


अगर आप अधिक मात्रा में कच्चा पपीता खाते हैं तो इससे आपके पेट में दर्द हो सकता है जब आप अधिक मात्रा में पपीता खा लेते हैं तो इससे डाइजेस्टिव सिस्टम खराब हो जाता है जिस कारण से आपके पेट में दर्द होने लगता है इसलिए आपको पपीता उचित मात्रा में खाना चाहिए जिससे आपके पेट में कभी भी दर्द नहीं होगा


पपीता कब नहीं खाना चाहिए


आपको रात के समय में पपीता नहीं खाना चाहिए यदि आप अस्थमा के रोगी है तो आपको पपीता नहीं खाना चाहिए यदि आपको सांस लेने में प्रॉब्लम होती है तो आपको पपीता नहीं खाना चाहिए आपको अधिक पपीते का सेवन भी नहीं करना चाहिए इसे एलर्जी हो सकती है इसके साथ ही जब कोई महिला प्रेग्नेंट हो तो उसे पपीता नहीं खाना चाहिए इससे गर्भपात होने की खतरा रहती है


क्या पपीता लीवर के लिए अच्छा है?


हां पपीता लीवर के लिए बहुत फायदेमंद है अगर आप पपीते का सेवन करते हैं तो आपको पपीता आपके लीवर को मरम्मत करता है आपके लीवर को strong बनाता है और स्वस्थ भी रखता है पपीते के अंदर एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं जो आपके लीवर को स्वस्थ रखने में सहायक होती है जिससे आपका खाया हुआ खाना भी जल्दी पचता है और पेट से संबंधित कोई भी बीमारी आपको नहीं हो सकती है इसलिए आपको पपीता खाना चाहिए


Conclusions - papita khane ke fayde




आज के लेख में हमने आपको papita khane ke fayde ( benefits of papaya in hindi) यानी पपीता खाने के फायदे और पपीता खाने के नुकसान के बारे में भी बताया है और इसके साथ ही हमने आपको बताया कि पपीता कब खाना चाहिए पपीता का सेवन कैसे करना चाहिए


पपीता खाने से क्या होता है और पपीता किस-किस बीमारी के लिए लाभकारी है इसके साथ ही पपीता खाने से हार्ट अटैक और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से भी बचा जा सकता है और यदि आप रोजाना पपीते का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं जिससे आपको किसी भी गंभीर बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा ऊपर हमने आपको पपीता खाने की कई सारे फायदे बताए हैं 


दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की पपीता खाने के फायदे और लाभ क्या है फिर भी अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment