गुरुवार, 25 जुलाई 2024

शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है | जानिए 10 शुभ अशुभ संकेत ~ chipkali girne se kya hota hai in hindi 2024

 दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे कि शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है और छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए ना कुछ अच्छा होता है वहीं कुछ संकेत अशुभ होते हैं और इनका परिणाम भी बुरा हो सकता है हमारे शगुन शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में बहुत गहराई से अध्ययन करके कुछ निष्कर्ष निकाले गए हैं 


Chipkali-girne-se-kya-hota-hai


और इन संकेतों के सुभाषित फल बताएं गए हैं शास्त्रों के अनुसार हमारे घर पर आने वाले प्रत्येक जीव का महत्व होता है कारण ही कोई पशु पक्षी हमारे घर पर नहीं आते हैं 


उनके आने के पीछे कोई संकट अथवा ईश्वर का संदेश छिपा हुआ होता है जिसके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए इसी कारण से प्राचीन काल में घर के बाहर पशु पक्षियों के लिए रंगोली बनाई जाती थी उनके लिए आंगन में भोजन रखा जाता था ताकि घर पर शुभ पक्षियों का आगमन हो


 आज हम आपको बताने जा रहे हैं छिपकली गिरने से क्या होता है छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए छिपकली के द्वारा मिलने वाले शुभ अशुभ संकेतों के बारे में दोस्तों छिपकली भी एक ऐसा ही प्राणी है जो अक्सर हमारे घरों में अच्छी जाता है छिपकली दीवार पर चलने वाले छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े को पकड़ने और खाने के चक्कर में कई बार फिसल कर नीचे कभी जमीन पर तो कभी हमारे शरीर पर गिर जाती है



 अधिकतर लोग इस प्राणी से घृणा करते हैं और किसी भी तरीके से छिपकली को अपने से दूर ही रखना चाहते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि छिपकली गिरने से हमें शुभ और अशुभ का संकेत मिलता है छिपकली का गिरना , देखने या हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर गिरने के भी कुछ शुभ और अशुभ संकेत होते हैं 


आज हम छिपकली गिरने से क्या होता है इससे  जुड़े कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण संकेत बताने जा रहे हैं जिससे आपको छिपकली से जुड़ी  सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा



शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है (chipkali girne se kya hota hai )


Chipkali-girne-se-kya-hota-hai




यदि किसी के ऊपर छिपकली गिर जाता है या फिर शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है इस बात को लेकर परेशान है तो दोस्तों  छिपकली गिरने से अलग-अलग संकेत मिलता है छिपकली से अक्सर लोग डरते हैं या उससे दूर भागते हैं यदि किसी के अंग पर छिपकली गिर जाता है 


तो लोग बहुत परेशान हो जाते हैं सोचने लगते हैं कि छिपकली  गिरना शुभ  या अशुभ है छिपकली गिरने से क्या होता है क्योंकि कुछ लोग छिपकली को जहरीला जीव मानते हैं जिससे यदि उसके ऊपर छिपकली गिर गया तो अपने मन में सोचने लगते हैं 


कि कहीं छिपकली का विष हमारे शरीर में ना आ जाए वैसे तो दोस्तों छिपकली जहरीला नहीं होता है लेकिन यदि छिपकली किसी को काट लेता है तो छिपकली का जहर आपके शरीर में फैल सकता है 



छिपकली का गिरना शुभ संकेत होता है



 दोस्तों छिपकली का घर के अंदर कुछ जगहों पर दिखाई देना या छिपकली का गिरना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है छिपकली का संबंध मां लक्ष्मी से होता है और यदि कुछ स्थानों पर छिपकली दिखाई देती है 


तो धन प्राप्ति के संकेत मिलते हैं अगर छिपकली आपके शरीर के इन अंगों पर गिरती है तो आप रंक से राजा बन सकते हैं छिपकली का शरीर के कुछ अंगों पर गिरना इतना शुभ माना जाता है कि आपको कोई बड़ी खुशखबरी या किसी बड़े कार्य में सफलता मिल सकती है 


लेकिन छिपकली का कुछ अंगों पर गिरना अशुभ माना जाता है यह अर्थ के नस का अथवा किसी अनहोनी घटना के होने की ओर इशारा तो चलिए जान लेते हैं छिपकली से जुड़े महत्वपूर्ण संकेत


छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ


 दोस्तों सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि छिपकली हमारे शरीर के किसी भी अंग पर गिर जाए तो सबसे पहले वह स्थान अच्छी तरह से धोकर साफ जरूर करें और हो सके तो नहा ले इसका कारण यह है कि छिपकली की त्वचा में थोड़ा बहुत जहर पाया जाता है 


और उसका पसीना बहुत जहरीला होता है जो कि हमारे लिए बहुत हानिकारक होता है साथ ही किसी बुरे शकुन से बचने के लिए ईश्वर के पास दिया जलाकर शुभ होने की प्रार्थना करें


 दोस्तों शास्त्रों के अनुसार पुरुषों के दाएं और महिलाओं के बाएं अंगों पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है वैसे तो शगुन शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छिपकली का दिखाना अथवा छिपकली का अचानक घर में आना तथा छिपकली का शरीर पर गिरना यह सब अधिकतर शुभ ही माना जाता है 


छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए


शास्त्रों में भी छिपकली को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है इसलिए घर में यदि छिपकली आ जाए या छिपकली गिर जाए तो उसे मारकर ना भगाए बल्कि थोड़ी देर तक इंतजार करें और देखें 


कि वह अपने आप चली जाए या फिर उसे किसी ऐसे तरीके से घर से बाहर निकले जिससे उसे कोई नुकसान ना हो यदि दीपावली के दिन छिपकली घर में आ जाएं तो समझिए कि आपका भाग्य ही खुल गया है आपको धन लाभ होने की संभावना है 


इसलिए छिपकली की हल्दी कुमकुम और चावल चढ़कर पूजा करें दोस्तों यदि किसी व्यक्ति के सिर पर छिपकली गिर जाए तो शकुन शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना गया है समझ में उसका मान सम्मान बढ़ेगा और आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है साथ ही नौकरी और व्यवसाय में उन्नति हो सकती है 



माथे पर छिपकली गिरना


माथे पर छिपकली गिरना यह आपका भाग्य उज्जवल होने के संकेत हैं स्त्रियों के माथे पर छिपकली गिरना बहुत शुभ होता है इससे उनके पति की आयु लंबी होती है और वह स्त्री सौभाग्यशाली बनती है


 यदि किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरे तो मान सम्मान बढ़ाने तथा धन संपत्ति पाने के योग बनते हैं लेकिन बाएं हाथ पर छिपकली का गिरना शुभ माना नहीं जाता है इससे धान की हानि होने का संकेत मिलता है यदि किसी व्यक्ति के 



दाहिने गाल पर छिपकली गिरना


दाहिने गाल पर छिपकली गिरना उसके जीवन में सुख सुविधाओं की वृद्धि होती है लेकिन यदि बाएं गाल पर छिपकली गिरती है तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ सकती है 


किसी भी स्त्री और पुरुष के नाक पर छिपकली का गिरना शुभ संकेत माना गया है यदि नाक पर छिपकली गिरती है तो कोई बड़ी समस्या का समाधान मिल सकता है अथवा जीवन में चल रही कोई बड़ी परेशानी दूर हो सकती है 



गले पर छिपकली का गिरना


Chipkali-girne-se-kya-hota-hai



शकुन शास्त्र के अनुसार यदि छिपकली किसी व्यक्ति के गले पर गिरती है तो उसके शत्रुओं का विनाश हो जाता है उसे कष्ट देने वाले लोग खुद ही किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं गले पर छिपकली गिरने से वह व्यक्ति शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लेता है


 यदि गाल पर पैर के किसी भी हिस्से जैसे जांघ या हाथ पर छिपकली गिरती है तो आप देश-विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं और यदि यह यात्राएं आपके व्यवसाय या नौकरी से संबंधित हो तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ हो सकता है आपको मनवांछित फल मिल सकता है यदि आप नौकरी की तलाश में जा रहे हैं तो आपकी नौकरी पक्की है



बाएं पैर पर छिपकली गिरना


यदि बाएं पैर के किसी हिस्से पर छिपकली गिरती है तो इसका परिणाम अच्छा नहीं माना जाता है इससे घर में कला की स्थिति निर्मित होती है और सुख शांति का नाश होता है यदि आपके बाएं पैर पर छिपकली गिरती है 


तो यह आपके लिए बहुत ही अशुभ होता है इस अशोक परिणाम से बचने के लिए आपको माता लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए क्योंकि छिपकली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और बाएं पैर पर छिपकली गिरना आपको अशुभ होने का संकेत देता है आपको यह सुनते तो मिलता है


 कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है और आपको सावधान हो जाना चाहिए और माता लक्ष्मी की पूजा करके माता लक्ष्मी से प्रार्थना करना चाहिए कि हमारे जीवन में आने वाली सारी बढ़ाओ को दूर करें




यदि किसी व्यक्ति की मूंछों पर छिपकली गिर जाती है तो समझ में मान सम्मान बढ़ाने के संकेत हैं साथ ही आपके किसी कार्य के लिए आपकी सराहना हो सकती है


दाहिने कान पर छिपकली गिरने से क्या होता है



 यदि किसी भी व्यक्ति के दाहिने कान पर छिपकली गिरती है तो उसे व्यक्ति को सोने का कोई आभूषण मिलने वाला है या किसी न किसी रूप में सोना घर में आने वाला है आप बहुत जल्द धनवान बनने वाले हैं यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है किसी व्यक्ति के दाहिने कान पर छिपकली गिरना उसके लिए सौभाग्य होता है 


और आपको इससे बहुत ही ज्यादा धन और आभूषण की प्राप्ति हो सकती है लेकिन ध्यान रहे छिपकली थोड़ा जहरीला भी होता है इसलिए आपके शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली गिरती है तो सबसे पहले आपको स्नान करना चाहिए क्योंकि छिपकली के शरीर पर तो विष बहुत कम होता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि छिपकली के पसीने में विष की मात्रा होती है जिससे आपको तुरंत स्नान कर लेना चाहिए


बाएं कान पर छिपकली गिरना 


बाय कान पर यदि छिपकली गिरे तो भी यह शुभ संकेत ही होता है इससे व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और और उम्र भी बढ़ती है यदि किसी भी पुरुष के हृदय या छाती के बीचों बीच छिपकली गिरती है तो ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर बहुत आगे जाता है और समाज में अपना नाम कमाता है अगर किसी महिला की पीठ पर छिपकली गिरती है तो यह शुभ होता है किसी अच्छी और शुभ सूचना मिलने के संकेत हैं यदि किसी व्यक्ति के पेट पर छिपकली गिरती है तो यह भी शुभ होने का भी संकेत होता है 


पुरुष के बाएं और महिलाओं के दाहिने कंधे पर छिपकली गिरना


पुरुषों के बाएं और महिलाओं के दाहिने कंधे पर छिपकली के गिरने से कुछ ना कुछ अशुभ जरूर घटित होता है थोड़ी पर छिपकली गिरना भी बहुत अशुभ फल देता है लेकिन दोस्तों मनुष्य को छिपकली को गलती से भी मारना नहीं चाहिए 


भारत में कई जगहों पर छिपकली की पूजा की जाती है इसी कारण से इसे मारना पाप माना जाता है छिपकली को मारने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है और घर से चली जाती है यदि गलती से छिपकली मर जाए तो उसे दफन कर देना चाहिए 


उसे भूल से भी नाली में अथवा कचरे में नहीं डालना चाहिए तो दोस्तों इस प्रकार से हमारे शास्त्रों में छिपकली से जुड़े शुभ अशुभ संकेत बताए हैं उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी 


जब छिपकली आप पर गिरती है तो इसका मतलब क्या होता है


सुकून शास्त्र के अनुसार छिपकली का गिरना शुभ का प्रतीक माना गया है ऐसा माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति के ऊपर छिपकली गिरती है तो इससे उसका मान सम्मान बढ़ता है धन की प्राप्ति होती है नई नौकरी का सयोग बनता है


छिपकली गिरने के बाद क्या हमें नहाना चाहिए


जी हां छिपकली के बाद गिरने के बाद तुरंत आपको स्नान करना चाहिए क्योंकि छिपकली भी विषैला जीव होता है जिस कारण से छिपकली के त्वचा के ऊपर जहर की थोड़ा मात्रा पाई जाती है इसके साथ ही छिपकली के पसीने में जहर होता है जिससे आपकी त्वचा के स्पर्श से जहर आपके शरीर में फैल सकता है इसलिए यदि आपके ऊपर छिपकली गिरता है तो आपको तुरंत स्नान करना चाहिए और इसके साथ ही मंदिर में जाकर महामृत्युंजय मंत्र का जब जरुर करें जिससे आप छिपकली के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं


छिपकली क्यों गिरती है


भोजन की तलाश में छिपकली आपके घर के दीवार और छत के निचले हिस्से में इधर-उधर दौड़ते रहती है जिस कारण से छिपकली कीड़े मकोड़े को पकड़ने के प्रयास में अक्सर नीचे गिर जाते हैं


सीधे हाथ पर छिपकली गिरे तो क्या होता है


सीधे हाथ पर छिपकली का गिरना आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है आपको धन की प्राप्ति हो सकती है इसलिए सीधे हाथ पर छिपकली का गिरना आपके लिए शुभ है


बाएं तरफ छिपकली गिरने से क्या होता है


शकुन शास्त्र के अनुसार बाएं तरफ छिपकली गिरने से आपके शत्रु पर विजय प्राप्त होने का संकेत मिलता है यह आपके लिए शुभ हो सकता है


दीवार से छिपकली गिरने से क्या होता है


अगर दीवार पर चलते-चलते छिपकली नीचे गिर जाती है तो इसका अर्थ आपके लिए शुभ हो सकता है आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी आपको धन की प्राप्ति होगी क्योंकि यह आपके लिए शुभ संकेत है



निष्कर्ष - chhipkali girne se kya hota hai


दोस्तों आज के लेख में हमने आपको शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बताया है जिससे आप छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ संकेत का पता लगा सकते हैं इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति के ऊपर छिपकली गिरता है तो आपको क्या करना चाहिए इस बारे में भी विस्तार से बताएं हैं जिससे आप छिपकली गिरने से क्या होता है दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह अलग पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं






कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment