मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे (बस, ट्रेन और हवाई जहाज से बागेश्वर धाम जाने की पूरी जानकारी) bageshwar dham kaise pahuche 2023

 आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि bageshwar dham kaise pahuche बागेश्वर धाम जाने का रास्ता बागेश्वर धाम कैसे जाएं बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे 



मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम जो काफी चर्चा में है जहां भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी काफी प्रसिद्ध हुए हैं जो भी भक्तजन अपनी समस्याओं का अर्जी लेकर बागेश्वर धाम आते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं जिस कारण से दुनिया के हर कोने से भक्तजन अपना अर्जी लेकर बाबा बागेश्वर धाम की प्रस्थान करते हैं हर रोज बाबा बागेश्वर धाम लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर बागेश्वर धाम की दर्शन करते हैं और साथ ही अपनी अर्जी लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलकर अपनी समस्याओं से छुटकारा पाते हैं जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या 


जिस कारण से हर कोई बाबा बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं लेकिन बागेश्वर धाम कैसे जाएं बागेश्वर धाम जाने का रास्ता मालूम ना होने के कारण बहुत से श्रद्धालु बागेश्वर धाम जाने में असफल रहते हैं और वह यही सोचते हैं कि बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे


तो आज हम आपको बागेश्वर धाम जाने का पूरी जानकारी देंगे आज हम आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम कहां स्थित है बागेश्वर धाम जाने का मार्ग बागेश्वर धाम  ट्रेन बस फ्लाइट कार बाइक जैसे साधनों से जाने का मार्ग की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से बागेश्वर धाम पहुंचकर बागेश्वर धाम के साथ-साथ अपनी अर्जी लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के दर्शन कर सकते हो और अर्जी भी लगा सकते हो


सबसे पहले हम जान लेते हैं कि बागेश्वर धाम कहां स्थित है इसके बाद बागेश्वर धाम जाने का मार्ग और साधनों के बारे में जानेंगे


बागेश्वर धाम कहां स्थित है


बागेश्वर धाम मंदिर भारत के मध्य प्रदेश राज्य के  छतरपुर जिले में स्थित है बाबा बागेश्वर धाम छतरपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर पन्ना छतरपुर मार्ग पर गंज नामक एक छोटे से कस्बे से 5 किलोमीटर अंदर गढ़ा गांव में  बागेश्वर धाम मैं बालाजी सरकार हनुमान जी का मंदिर है जो बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है जहां बालाजी सरकार हनुमान जी का धार्मिक स्थल है जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त जन और श्रद्धालु बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं 



बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे bageshwar dham kaise jaye





धाम कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम जाने का रास्ता बिल्कुल आसान है बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आता है बागेश्वर धाम जाने के लिए आप बस की माध्यम से ट्रेन की माध्यम से फ्लाइट के माध्यम से कार के माध्यम से या फिर बाइक से भी जा सकते हैं तो दोस्तों आइए बाबा बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए विस्तार से जानते हैं सबसे पहले हम जाने वाली बस से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे



बस से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे how to reach bageshwar dham by Bus 





बस से बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको छतरपुर पहुंचना होगा इसके बाद छतरपुर से national हाईवे 39 पन्ना छतरपुर मार्ग से 28 किलोमीटर दूर गंज का टावर नामक स्थान पर उतर जाना है क्योंकि बस आपको गंज का टावर नामक स्थान पर उतार देगी उसके अंदर बस नहीं जाती है इसके बाद वहां से आप ऑटो या बैटरी रिक्शा के माध्यम से गढ़ा गांव जाना होगा वहां से गढा गांव 5 किलोमीटर की दूरी पर है




गंज टावर नामक स्थान से गड़ा गांव जाने के लिए प्रत्येक सवारी ₹10 लेता है अगर आप रिजर्व ऑटो में जाना चाहेंगे तो आपको ₹100 देना होगा इसके बाद ऑटो वाले आपको बागेश्वर धाम पहुंचा देगा लेकिन कभी-कभी भीड़ होने के कारण 1 km

पहले ही उतारना होगा वहां से आप पैदल बागेश्वर धाम जा सकते हैं अगर आप दिल्ली से बस की सहायता से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी 444 किलोमीटर है दिल्ली से बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको लगभग 12 घंटे का सफर तय करना होगा और अगर आपका निजी गाड़ी है तो आप डायरेक्ट बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि यदि आप अपना निजी गाड़ी से बागेश्वर धाम आ रहे हैं तो नेशनल हाईवे 39 के मार्ग पर जब गंज आप टावर नामक स्थान पर पहुंचेंगे उसके बाद वहां से आपको हाईवे को छोड़कर 5 किलोमीटर अंदर गढा गांव जाना होगा जहां बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है



ट्रेन से बागेश्वर धाम कैसे जाए train se Bageshwar dham kaise jaye




अगर आप बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन करना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि bageswar धाम कैसे जाए और आप बागेश्वर धाम  train से जाने का योजना बना रहे हैं तो भक्तजन एक बात का ध्यान रखिए कि बागेश्वर धाम में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन बागेश्वर धाम से लगभग 28 किलोमीटर दूर छतरपुर स्टेशन है और यहां हर रोज विभिन्न शहरों से श्रद्धालु लोग आते हैं  आप बागेश्वर धाम ट्रेन से जा सकते हैं बागेश्वर धाम से बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर स्टेशन पर उतरना होगा और वहां से आपको बस पकड़ना होगा और बस आपको गंज टावर  नामक स्थान पर उतर जाना है फिर वहां से आप ऑटो या फिर बैटरी रिक्शा की मदद से बाबा बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे



ट्रेन से खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे


अगर आप ट्रेन से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो ट्रेन से बागेश्वर धाम जाने के लिए दो स्टेशन है जिनमें एक छतरपुर स्टेशन है और बड़ा रेलवे स्टेशन खजुराहो है अगर आप छतरपुर में उतरते हैं तो छतरपुर से बागेश्वर धाम 28 किलोमीटर है और अगर आप खजुराहो स्टेशन में उतरते हैं तो खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है अगर आप दिल्ली से आना चाहते हैं तो दिल्ली से आने के लिए आपको खुजराहो का डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगा इसके बाद आपको खजुराहो स्टेशन पर उतर जाना है खुजराहो स्टेशन पर उतरने के बाद आपको बस पकड़ना है


बस आपको पन्ना रोड गंज टावर के पास उतार देगी वहां से आप ऑटो रिक्शा टैक्सी बैटरी रिक्शा की मदद से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं अगर आपको बागेश्वर धाम आने में परेशानी हो रही है आप जहां से आ रहे हैं वहां से डायरेक्ट ट्रेन नहीं मिल रहा है तो आप उत्तर प्रदेश के झांसी शहर आ सकते हैं जहां से आपको छतरपुर जाने के लिए ट्रेन या बस आसानी से मिल जाएगी


हवाई जहाज से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे


अगर आप हवाई जहाज की सफर करते हुए बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो हवाई जहाज से बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो बागेश्वर धाम से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको खजुराहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना होगा इसके बाद एयरपोर्ट से आप बस टैक्सी पकड़कर बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे अगर आप टैक्सी बुक करते हैं तो टैक्सी आपको सीधे बागेश्वर धाम पहुंचा देगी और अगर आप एयरपोर्ट से  बस की सहायता से बागेश्वर धाम पहुंचना चाहते हैं तो बस आपको नेशनल हाईवे पन्ना रोड टावर नामक स्थान पर उतार देगी


 वहां से 5 किलोमीटर दूरी गड़ा गांव में बागेश्वर धाम स्थित है बागेश्वर धाम जाने के लिए पन्ना रोड से ऑटो रिक्शा बैटरी रिक्शा मिल जाएगी जो प्रत्येक सवारी ₹10 लेता है अगर आप ऑटो रिक्शा करेंगे तो वह आपसे ₹100 लेगा और वह आपको बागेश्वर धाम पहुंचा देगी


एरोप्लेन की यात्रा करके भारत के किसी भी कोने से आप बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं इसके लिए आपको खजुराहो हवाई अड्डा आना होगा और वहां से आप आसानी से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं एयरपोर्ट से आप गंज जाएंगे और गंज से 3 किलोमीटर दूर गढा गांव बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं



छतरपुर से बागेश्वर धाम कैसे जाए



बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर स्टेशन में उतरना होता है अगर आप ट्रेन से छतरपुर में उतरे हैं और आप सोच रहे हैं कि bageshwar dham kaise pahuche जब आप ट्रेन से छतरपुर में उतर जाएंगे तब आपको स्टेशन से बाहर आना है छतरपुर स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है जहां आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी  आपको जो भी साधन मिले उसे पकड़ ले और उससे बोला कि बागेश्वर धाम जाना है इसके बाद बस वाले आपको पन्ना रोड गंज टावर के पास उतार देगी निशानी के तौर पर वहां एक बहुत बड़ा टावर है  वहां से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 5 किलोमीटर गड़ा नामक गांव में  है अगर आप पदयात्रा करके जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं अथवा उसी जगह पर ऑटो रिक्शा या बैटरी रिक्शा लगा दिखाई देगा


 जो प्रत्येक सवारी ₹10 लेता है जब आप ऑटो वाले को बोलेंगे कि मुझे बागेश्वर धाम जाना है तब वह आपको रिक्शावाला अपना किराया लेकर आपको गढा गांव बागेश्वर धाम पहुंचा देगा



खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे


अगर आप किसी ट्रेन से खजुराहो स्टेशन में उतरे हैं खजुराहो से बागेश्वर धाम जाने के लिए स्टेशन के बाहर से आपको बस मिल जाएगा या फिर आप टैक्सी बुक करना चाहते हैं तो टैक्सी भी मिल जाएगी अगर आपने टैक्सी बुक किया है तो टैक्सी आपको पन्ना रोड से होकर पन्ना रोड गंज से होकर सीधे बागेश्वर धाम पहुंचा देगी और यदि आप बस की सफर कर रहे हैं तो बस आपको पन्ना रोड गंज टावर के पास उतार देगी जहां से आप ऑटो रिक्शा पकड़ कर बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे



बागेश्वर धाम जाने का रास्ता


बागेश्वर धाम जाने के कई रास्ते हैं बागेश्वर धाम आप ट्रेन से जा सकते हैं सड़क मार्ग से जा सकते हैं या फिर हवाई जहाज से भी जा सकते हैं बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है ट्रेन से जाने के लिए आपको उतरने का दो स्टेशन है पहला छतरपुर और दूसरा खजुराहो आप दोनों में से किसी भी स्टेशन पर उतर सकते हैं और स्टेशन पर उतरने के बाद पन्ना रोड गंज टावर के लिए बस पकड़ना है और पन्ना रोड गंज टावर के पास उतर जाना है वहां से बागेश्वर धाम 3 किलोमीटर है जिसकी दूरी तय करने के लिए आप पैदल जा सकते हैं या फिर ऑटो रिक्शा से जा सकते हैं अगर आप बागेश्वर धाम हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको खजुराहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरना पड़ेगा एयरपोर्ट पर आने के बाद आप बस अथवा टैक्सी के सहायता से बागेश्वर धाम आसानी से पहुंच सकते हैं


बागेश्वर बालाजी धाम कैसे जाएं


अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप गूगल मैप में bageshwar dham लिखकर सर्च करें


Bageshwar-dham-kaise-pahuce




लोकेशन देख कर सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिला जाएं इसके बाद छतरपुर से इसके बाद गूगल मैप के द्वारा दिखाए गए रास्ते को अनुसरण करते हुए नेशनल हाईवे 39 पन्ना छतरपुर मार्ग से होकर लगभग 28 किलोमीटर दूर गंज टावर नाम से प्रसिद्ध स्थान से होकर गढा गांव जाना होगा जहां बागेश्वर बालाजी धाम मंदिर स्थित है



Bageshwar dham sarkar chatarpur खुद के वाहन से कैसे जाएं


अगर आपके पास खुद के बहन है आपके पास जाने के लिए खुद का गाड़ी कार बोलोरो जैसे कोई भी फोर व्हीलर गाड़ी है और आप बागेश्वर धाम सरकार के दरबार जाना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम जाने के लिए google map की मदद ले सकते हैं गूगल में अपने आप Bageshwar dham लिखकर सर्च करें जिसके बाद गूगल मैप में बागेश्वर धाम का लोकेशन आ जाएगा जिसके बाद आप उस लोकेशन को अनुसरण करते हुए छतरपुर पहुंचे वहां से 35 किलोमीटर दूर गंज नामक टावर से होकर 5 किलोमीटर अंदर गढा नामक गांव में बागेश्वर धाम स्थित है 



बागेश्वर धाम जाने का खर्च



बागेश्वर धाम जाने का खर्चा आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस जगह से बागेश्वर धाम के लिए यात्रा कर रहे हैं अगर आप दिल्ली से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो स्लीपर का टिकट मिल लेंगे तो ₹300 अगर आप थर्ड एसी में जाएंगे तो लगभग ₹900 छतरपुर से बागेश्वर धाम जाने के लिए बस से जाएंगे तो 150 रुपए में बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे और अगर टैक्सी बुक करेंगे तो लगभग ₹500 में बागेश्वर धाम आसानी से पहुंच सकते हैं आप का कुल खर्च मिलाकर लगभग 5000 से 6000 में हो जाएगा



बागेश्वर धाम की मान्यता क्या है



अगर आप बागेश्वर धाम मैं जाकर किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर अर्जी लगाते हैं तो आप के जीवन से जुड़ी समस्याओं का निवारण होता है बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है बागेश्वर धाम की पूजा आप हर रोज कर सकते हैं लेकिन बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को ही लगता है क्योंकि बागेश्वर धाम में बालाजी के रूप में हनुमान जी की पूजा की जाती है और हनुमान जी की पूजा शनिवार और मंगलवार को करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं अगर आप के जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो उसके लिए अर्जी लगानी होती है


अरे जी आप अपने घर से  भी लगा सकते हैं बागेश्वर धाम जाकर अर्जी लगा सकते हैं अर्जी लगाने के लिए लाल रंग के कपड़े में नारियल और पर्ची के साथ अर्जी लगाई जाती है आप की पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी आपको सभी को बुलाते हैं और वह खुद आपकी समस्या का पर्ची बनाकर आपको सुनाते हैं और बागेश्वर धाम का नाम लेकर आपकी समस्या का निवारण का उपाय बताते हैं जिससे आपकी हर समस्या पूर्ण रूप से ठीक हो जाती है


बागेश्वर धाम का पता


बागेश्वर धाम का पता इन पत्ते का अनुसरण करके  आप आसानी बागेश्वर  धाम जा सकते हैं

देश  भारत

राज्य  मध्य प्रदेश

जिला   छतरपुर

गांव (कस्बा )  गढा गांव 

रेलवे स्टेशन  छतरपुर और खजुराहो

एयरपोर्ट  खजुराहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

बागेश्वर धाम  स्थित  गढ़ा गांव


Adress of Bageshwar dham


Country   India 

State   Madhya Pradesh

District   chatarpur

Village   gadha ganw 

Place bageshwar dham


Faq About बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे


Q बागेश्वर धाम कौन सी ट्रेन जाती है?


Ans महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार और शनिवार के दिन बागेश्वर धाम जाती है


Q बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन सा स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?


Ans बागेश्वर धाम जाने के लिए दो रेलवे स्टेशन है छतरपुर और खजुराहो आप दोनों में से किसी भी रेलवे स्टेशन पर उतर कर बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं


Q खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?


खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी एयरपोर्ट से 30 किलोमीटर और खजुराहो रेलवे स्टेशन से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी है


Q खजुराहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?


Ans खजुराहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है


Q खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी?


Ans खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 55 किलोमीटर है



Q बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता है?


Ans बागेश्वर धाम में दरबार रोज लगता है लेकिन शनिवार और मंगलवार के दिन इसे विशेष माना जाता है इस दिन बागेश्वर धाम की विशेषता बढ़ जाती है इसलिए ज्यादातर लोग बागेश्वर धाम में शनिवार और मंगलवार के दिन ही जाते हैं


Q बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए?


Ans आप अपने श्रद्धा अनुसार बागेश्वर धाम कभी भी जा सकते हैं लेकिन यदि आप अर्जी लेकर बागेश्वर धाम जाते हैं तो आपको पांच मंगलवार को जाना पड़ेगा बागेश्वर धाम में आपको पांच मंगलवार को पेशी करनी पड़ेगी जिससे आपकी अर्जी स्वीकार होगी और आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे


Q बागेश्वर धाम में कितना पैसा लगता है?


Ans बागेश्वर धाम में कोई पैसा नहीं लगता है बागेश्वर धाम में आपको फ्री में टोकन दिया जाएगा इसके बाद आप चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार दान कर सकते हैं


Q बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के कार्यालय का फोन नंबर कितना है?


Ans बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के कार्यालय से संपर्क करने हेतु फोन नंबर 8120 59 2371 है जिससे आप बागेश्वर धाम  सरकार मंदिर के कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं


Q बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के नजदीकी कौन सा एयरपोर्ट है?


Ans बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के नजदीकी खजुराहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एयरपोर्ट ) है


Q बागेश्वर धाम सरकार कहां और किस राज्य में स्थित है?


Ans बागेश्वर धाम सरकार भारत के मध्य प्रदेश राज्य छतरपुर जिले गड़ा नामक कस्बे में स्थित है


Q बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर कैसे जा सकते हैं?


Ans बागेश्वर धाम सरकार जाने के लिए आप ट्रेन हवाई जहाज जैसे साधनों से अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो छतरपुर स्टेशन पर उतरे वहां से बस पकड़कर पन्ना रोड गंज नामक स्थान पर पहुंचे गंज नामक स्थान से 5 किलोमीटर अंदर गढा नामक कस्बे में बागेश्वर धाम सरकार स्थित है


निष्कर्ष बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे


आज के पोस्ट में हमने आपको बताया कि बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम जाने की पूरी जानकारी हमने आपको बताया है जिससे आप बड़े ही आसानी से बागेश्वर धाम पहुंचकर बागेश्वर धाम की दर्शन कर सकते हो यदि आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगाना चाहते हैं

 तो आप बागेश्वर धाम मैं पेशी करके अर्जी लगाएं जिससे अपने जीवन से जुड़ी हर समस्या से छुटकारा मिलेगा और इसके साथ ही आप सरकार पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जी का दर्शन कर सकते हैं बागेश्वर धाम अर्जी लगाने से हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है इसलिए एक बार आप बागेश्वर धाम जरूर जाएं


बागेश्वर धाम जाने का हमने आपको पूरी जानकारी दिया है जिससे आप बड़ी आसानी से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हो 


मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा आप जान गए होंगे कि बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे अगर फिर भी  आपको बागेश्वर धाम पहुंचने में कोई परेशानी आ रही होगी तो कमेंट में हमें जरूर बताएं हम आपकी पूरी मदद करेंगे प्रेम से बोलिए बागेश्वर धाम सरकार की जय


इसे भी पढ़े

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment