गुरुवार, 30 जनवरी 2025

Android मोबाइल phone का lock कैसे तोड़े ?मोबाइल लॉक तोड़ने का नाया trick 2024

 नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी एंड्राइड मोबाइल phone का लॉक कैसे तोड़े 


जिससे आप किसी भी मोबाइल का लॉक बिना मोबाइल को फॉर्मेट किए बिना मोबाइल की डाटा डिलीट भी नहीं होगा और आसानी से किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं


कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल में पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं और पासवर्ड याद नहीं रहने के कारण मोबाइल को अनलॉक करने के बहुत कोशिश करते हैं



लेकिन बिना जानकारी के मोबाइल के लॉक तोड़ने में असमर्थ रहते हैं लिए हम मोबाइल सर्विस सेंटर पर जाते हैं और लॉक तोड़ने के लिए 300 से लेकर 1 हजार रुपए तक का खर्चा आ जाता है लेकिन आपको पता नहीं है 



की आप खुद भी अपने मोबाइल का pattern और password लॉक तोड़ सकते हैं और आपने मोबाइल फोन को अनलॉक कर सकते हैं

यदि आप खर्चों को बचाना चाहते हैं और घर बैठे ही मोबाइल का लॉक तोड़ने की जानकारी जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको पूरी मदद करेगी क्योंकि इस पोस्ट में हम मोबाइल का लॉक तोड़ने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें

एंड्राइड मोबाइल फोन का लॉक कैसे तोड़े ( android mobile phone ka lock kaise tode )






अगर आप मोबाइल फोन का लॉक तोडना चाहते है आप जानना चाहते हैं कि android mobile ka lock kaise tode तो हमारे द्वारा बताए गए सभी trick को फॉलो करें

आप जैसे ही मोबाइल का लॉक खोलने के लिए प्रेस करेंगे उसके ठीक नीचे emergency call का ऑप्शन मिलेगा




सबसे पहले आपको इमरजेंसी कॉल पर क्लिक करना है

इमरजेंसी कॉल पर क्लिक करते हैं आपके सामने keword आ जाएगा जिसमें आपको *#564115699# नंबर डायल करना है और कॉल वाली बटन पर क्लिक करके कॉल लगाना होगा



उस नंबर पर कॉल करने के बाद आप आपके स्क्रीन पर मैसेज आएगा उसे ओके कर देना इसी तरह से आपको लगातार तीन बार कॉल करना है और मैसेज पर ओके करना है

अब आपका फोन flight mode मैं चला जाएगा

इसके बाद आपको नोटिफिकेशन वाले मोड में जाकर अपने फोन को aeroplen mode मैं कर देना है

अब आपको master unlocking का इस्तेमाल करना होगा

Engineer mode


अब आपको इंजीनियर मोड में जाना होगा सर्विस सेंटर वाले भी इसी trick का इस्तेमाल करके software वाली प्रॉब्लम को ठीक करते हैं और मोबाइल फोन को अनलॉक करते हैं

आपको  engeenior mode मैं जाने के लिए कोड की जरूरत होगी


इसके लिए आपको फिर से emergency call वाले ऑप्शन पर आना होगा

और इसमें अब आपको *#899# डायल करने के बाद enginnor mode एक्टिव हो जाएगा

इसके बाद आपको sowft version पर क्लिक करना है

अब आपको android version पर क्लिक करना होगा लेकिन आपको android  पर लगातार तीन बार क्लिक करना होगा


इसके बाद आपको बैक वाली बटन पर क्लिक करके बैक आ जाना है

अब आपको manual test पर क्लिक करना है



अब आपको  device dubbing वाले ऑप्शन पर आना होगा

अब आपको device dubbing वाले ऑप्शन के ठीक नीचे check small board match main board पर क्लिक करना है



जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे आपको एक मैसेज दिखाई देगा board a match passed pass जिसका मतलब होता है आपका मोबाइल फोन में कोई और प्रॉब्लम नहीं है सिर्फ www है



Back वाली बटन को दबाकर फिर से  back हो जाएं

अब आपको sensor self test and calibration पर क्लिक करना होगा



Sensor self test and celebration पर क्लिक करने के बाद उसके नीचे आपको दो ऑप्शन या उससे अधिक दिखाई देंगे सभी को test started पर क्लिक करके स्टार्ट कर देना है test started करने के बाद test passed आना चाहिए



 अगर दूसरा faild भी आ रहा है तो कोई बात नहीं कम से कम एक test passed होना चाहिए इसका मतलब आपका स्मार्टफोन कौन वर्किंग कंडीशन पर है



अब आप को फिर से back आना है अब आपको charge test पर क्लिक करना है इसमें सबसे नीचे standard battery और status 0 होना चाहिए अगर सही है तो इसमें कुछ नहीं करना है

अब आप को फिर से back आ जाना होगा

अब आपको gyroscope पर क्लिक करना है

अब आपको gyroscope के नीचे gyroscope self test पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद यदि pass आ रहा है तो आपका फोन अनलॉक हो जाएगा



अब आप को फिर से back आ जाना है अब आपको data base version वाले ऑप्शन पर लगातार सात बार क्लिक करना है

इसके बाद आपको other वाले ऑप्शन पर उसके नीचे read/write important log test पर क्लिक करना है इसमें आप क्या स्क्रीन पर confirm का मैसेज मिलेगा उसे ok कर देना है



इसके बाद rong password आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा इसका मतलब यह है कि rong पासवर्ड रिसेट हो चुका है

अगर आप इसका status देखना चाहते हैं तो key status वाले ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेटस देख सकते हैं क्या आप के जितने भी key है सब पास हो चुका है आप पूरी तरह से आपका फोन unlock हो चुका है

अब बीच वाले बटन पर क्लिक करके होम स्क्रीन पर आ जाए अब आप देख सकते हैं कि आपका फोन बिना फॉर्मेट हुए आपके फोन का parten lock हट चुका है

इस प्रकार आप किसी भी मोबाइल फोन का लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं

मोबाइल फोन लॉक तोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान ( mobile phone lock todte samay in NATO ka dhyan rakhe )


अगर आपका मोबाइल फोन का पासवर्ड भूल चुके हैं और वह लॉक हो गया है  तो आप गलत पासवर्ड बार बार ना डालें ऐसा करने से आपका मोबाइल फोन dide हो सकता है 

मोबाइल का मेन प्रोसेसर आपके फोन को डेड मोड में भेजने का मैसेज भेज सकता है जिसके बाद आपका फोन पूरी तरह से dide हो जाएगा

Power key, home ,down volume , की बटन से मोबाइल लॉक तोड़े


जी हां दोस्तों power key, home,down volume के बटन के सहायता से भी लॉक तोड़ सकते हैं लेकिन इसमें आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा आपके फोन का पूरी डाटा डिलीट हो जाएगा आपके फोन में जितने भी नंबर सेव है फोटो वीडियो सब डिलीट हो जाएगा फिर भी अगर आप पूरी तरह से सहमत है और मोबाइल लॉक तोड़ना चाहते हैं तो सभी step को फॉलो करें







Step 1 - आप अपना mobile को switch off कर ले

Step 2 - अब आपको home बटन,Power key बटन और वॉल्यूम कम करने वाली वटन तीनों को एक साथ में दबाना होगा

Step 3- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा Android system recovery

Step 4 - इसमें आपको wipe data/ factory reset सिलेक्ट करना होगा इसे सिलेक्ट करने के लिए volume कि दोनों बटन के सहायता से ऊपर नीचे कर सकते हैं और सिलेक्ट करने के लिए power button की सहायता ले

Step 5. इसके बाद थोड़ा नीचे आकर yes delete all user data पर क्लिक करें

Step 6 - इसके बाद rebort system now पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके मोबाइल की सारी डाटा डिलीट हो जाएगी इसके साथ ही आपका फोन अनलॉक हो जाएगा

इस प्रकार आप किसी भी मोबाइल का password या पैटर्न लॉक भूल जाने पर आसानी से मोबाइल लॉक तोड़ सकते हैं

ध्यान दें - यह पोस्ट सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करने और आपकी मदद के लिए लिखा गया है इसका गलत उपयोग ना करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मोबाइल की डाटा को डिलीट किए बिना मोबाइल लॉक कैसे तोड़े



अगर आप मोबाइल के डाटा को डिलीट किए बिना मोबाइल लॉक तोड़ना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सबसे पहले वाले ट्रिक android phone ka lock kaise tode को फॉलो करें इससे आप अपने मोबाइल की डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने मोबाइल में कांटेक्ट नंबर फोटो वीडियो को डिलीट होने से बचा सकते हैं और किसी भी मोबाइल फोन का lock आसानी से तोड़ सकते हैं

मोबाइल फोन लॉक तोड़ने में कितना खर्च लगेगा ( mobile phone lock tone me kitna kharch lagega )



अगर आप मोबाइल लॉक तोड़ने के लिए किसी दुकान में जाएंगे या सर्विस सेंटर पर जाएंगे तो आपको ₹300 से लेकर ₹1000 तक लग सकता है 

और यदि आप फ्री में मोबाइल लॉक तोड़ना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करें इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ें तो आप आसानी से अपने मोबाइल का लॉक बिना पैसे खर्च किए तोड़ सकते हैं

मोबाइल फोन लॉक तोड़ने में कितना समय लगता है ( mobile phone lock todne me kitna samaye lagta hai )


मोबाइल फोन लॉक तोड़ने में 5 मिनट से लेकर 7  मिनट का समय लग सकता है और यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन का लॉक 2 मिनट में भी तोड़ सकते हैं

               अंतिम शब्द


आज हमने आपको बताया कि एंड्राइड मोबाइल फोन का pattern और पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े mobile phone ka lock kaise tode जिससे आप आसानी से किसी भी मोबाइल फोन का pattern और पासवर्ड लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं बिना डाटा डिलीट हुए आप अपने मोबाइल की लॉक तोड़ सकते हैं

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे की मोबाइल फोन का पैटर्न और पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment