सोमवार, 3 मार्च 2025

लड़की कैसे पटाए जानिए लड़की पटाने का आसान तरीका ladki kaise pataye hindi me

दोस्तों आज हम यह बताएंगे कि ladki kaise pataye लड़की पटाने का आसान  तरीका के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं यदि आप सिंगल हैं 

और आप किसी लड़की से प्यार करते हैं 
 और उससे बातें नहीं कर पा रहे हैं या से पटाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि लड़की को कैसे पटाए लड़की को पटाने का तरीका क्या है

 तो आज हम आपको लड़की पटाने का ऐसा  टिप्स और तरीका बताएंगे जिसे आप किसी भी लड़की को आसानी से पटा सकते हैं 

 लड़की को कैसे पटाया जाता है

  • लड़की से कैसे बात करें 
  • लड़की से कैसे प्यार करें,
  • लड़की को अपनी ओर आकर्षित कैसे करें
  • लड़की पटाने के तरीके क्या है
  • लड़की पटाने के लिए क्या-क्या करना होगा 
  • Ladki kaise pataye jate hai 

सारी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं यदि आप कॉलेज का स्टूडेंट है और कॉलेज की लड़की को पटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें

Read also 




लड़की कैसे पटाए 2025  ladki kaise pataye hindi me

ladki-kaise-pataye



यदि आप जाना चाहते हैं की ladki kaise pataye लड़की पटाने के कई तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप लड़की को पटा सकते हैं

पहले की बात कुछ और थी पहले के जमाने में लड़की पटाने में इतना मुश्किल नहीं होता था पहले लोग एक दूसरे से मिले किताब मैं छुपाकर लव लेटर दे देते थे 

कुछ दिन बातचीत होता था और फिर प्रपोज कर देते थे और लड़की उसे  एक्सेप्ट भी कर लेती थी

 लेकिन आजकल डिजिटल की दुनिया में जिओ नेटवर्क की तरह लड़कियां भी फास्ट हो चुकी है

 जैसे हम उसकी सुंदरता को देख कर उसे प्यार करते हैं उसकी ओर आकर्षित होते हैं उसी तरह लड़कियां भी लड़कों के स्टेटस और उसका पर्सनैलिटी देख कर प्यार करती है

 इसलिए आजकल लड़कियां आसानी से नहीं पटती है लड़की को पटाने के लिए आपको लड़की पटाने के तरीके जानने होगे

अगर आप लड़की पटाना चाहते हैं तो आज हम आपको लड़की पटाने का तरीका बताने जा रहे हैं

 इसलिए लड़की पटाने के इन टिप्स को पूरा पढ़ें



1 लड़की पटाने के लिए कोई अच्छी लड़की सिलेक्ट करें


Ladki kaise pataye लड़की पटाने से पहले कोई अच्छी लड़की सिलेक्ट करें जो देखने में भी खूबसूरत हो और जिसका तन के साथ-साथ मन भी खूबसूरत हो दोस्तों खूबसूरती सिर्फ चेहरे पर रहने से नहीं होती है सिर्फ लड़की का खूबसूरती मायने नहीं रखती है उसका मन भी साफ होना चाहिए जिस लड़की का मन साफ होता है


और यदि आप उससे प्यार करते हो तो वह जिंदगी भर आपसे प्यार करेगी बीच सफर में आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगी इसलिए दोस्तों पहले पता करे की लड़की का करैक्टर कैसा है उसके बाद ही आप उस लड़की को पटाने की कोशिश करें जिसे आगे का जीवन आपका खुशहाल रहेगा


2 लड़की से आई कांटेक्ट करें

लड़की को अगर पटाना चाहते इंप्रेस करना चाहते हो  आप जानना चाहते हो ladki kaise pataye तो सबसे जरूरी जो बात है




आपका लड़की के  साथ आई कांटेक्ट करना होगा यानी उसके आंखों में देखना यह फार्मूला थोड़ा कठिन तो है लेकिन लड़की पटाने के लिए आई कांटेक्ट करना बेहद जरूरी है

 क्योंकि कहा भी जाता है कि मोहब्बत आंखों से ही शुरू होती है जब तक नजर से नजर ना मिले तो प्यार हो ही नहीं सकता इसलिए प्यार करना  के लिए उनके आंखों में देखना बेहद जरूरी है इसलिए जब भी लड़की आपको मिले पहले उससे नजर मिलाए 

 अगर आप उनके साथ आई कांटेक्ट नहीं करोगे तो लड़की कभी ध्यान ही नहीं देगी बहुत सी ऐसी लड़की होती जो प्यार करना चाहती है लेकिन शर्म के मारे किसी को बताती नहीं है और जब आप उसे देखेंगे और वह भी आपको लगातार देखेगी तो समझ जाना कि यह लड़की लाइन पर आ गई है

और ऐसा नहीं कि आप आई कांटेक्ट करोगे तो लड़की भाग जाएगी आई कांटेक्ट करते हो तो यह आपके शक्ति  भी दर्शाता है और आपके साहस भी दर्शाता है

 अगर आप किसी भी लड़की को पसंद करते हो तो उसके साथ पहले से आपका आई कांटेक्ट करना पड़ेगा  थोड़ी बहुत आई कांटेक्ट होने लगे

 अब देखिए आई कांटेक्ट में एक चीज ध्यान रखना की उसे घूरने मत लग जाना दो-तीन मिनट तक आई कांटेक्ट करें फिर नजर हटा ले और यह भी ध्यान दीजिए कि कोई आपको देख तो नहीं रहा है

 अगर कोई आपको देख लिया और उसे शक हो गया तो फिर मार भी पड़ेगी  इस तरह से कुछ दिन तक आप आई कांटेक्ट करते रहिए पहले तो आप को इग्नोर करेगी जब आप उसे देखेंगे तो वह नजर हटा लेगी

 लेकिन इससे यह नहीं कि वह आपसे इंप्रेस नहीं हुई है हो सकता है कोई और देख रहा हो इसलिए वह नजर चुरा रही है और आपके और ध्यान नहीं दे रहा है बस आप आई कांटेक्ट जारी रखिए 

 इसे भी पढ़े

अगर आप किसी भी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हो इस हद तक करे कि वह आपको प्रपोज करने पर मजबूर ओ जाए 

 आप लड़की तक आई कांटेक्ट से नहीं पहुंच सकते हो इसलिए आपको उनके साथ दोस्ती करना पड़ेगा और दोस्ती करके आप लड़की को आसानी से पटा सकते हैं और यदि आप लड़की से दोस्ती करना नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि लड़की से दोस्ती कैसे करेंगे

3  लड़की को पटाने के लिए लड़की से दोस्ती करें

अगर आप लड़की पटाना चाहते हो तो लड़की से दोस्ती तो करनी पड़ेगी जब तक आप उसे दोस्ती नहीं करोगे उससे बात नहीं करोगे  तव वाह आपको जानेगी कैसे और अगर आप दोस्ती  नहीं करोगे तो लड़की को पटाना असंभव ही नहीं  नामुमकिन है

 इसलिए लड़की को पटाने के लिए सबसे पहले आपको उससे दोस्ती करनी होगी

 अब सवाल यह उठता है कि जब हम उससे बात ही नहीं कर सकते तो हम उससे दोस्ती कैसे करें लेकिन हमारे पास उसका भी उपाय है  

4 लड़की के friend को अपना दोस्त बनाएं

ladki-kaise-pataye



अगर आप लड़की से डायरेक्ट दोस्ती नहीं  सकते और आप ladki kaise pataye सोच रहे है  तो सबसे आसान तरीका है उसके फ्रेंड को किसी तरह से अपना दोस्त बना लो 

और अगर उसके फ्रेंड से दोस्ती हो गई तो पक्का है कि लड़की भी आपके दोस्त बन ही जाएंगे क्योंकि फ्रेंड का फ्रेंड दोस्त होता है पहले आप उसका नेचुरल फ्रेंड बन जाए

 और धीरे-धीरे जैसे आपके करीब आने लगेंगे उससे आपके दोस्ती पक्का हो जाएगा 

और यदि आप उससे अच्छा व्यवहार किया तो आपसे प्यार भी करने लगेगी लेकिन आपको जल्दबाजी नहीं करना है

 अगर आप जल्दबाजी में उसे प्रपोज कर देंगे तो हो सकता है वह आपको झापड़ भी मर दे क्योंकि सिर्फ दोस्ती करने से प्यार नहीं होता है 

क्योंकि लड़की को प्यार करने के लिए एक अच्छे लड़के कि तलाश होती है क्योंकि बहुत ऐसी लड़की होती है जो जिससे प्यार करते हैं उसी से शादी भी करती है

 इसलिए वो ऐसी लड़के की तलाश करती है जो उससे बेहद प्यार करे और पूरी जिंदगी उसे खुशी से रखें

 तो चलिए लड़की से आपके आंख कंटेंट हो गई लड़की से दोस्ती भी हो गई और बातें भी होने लगे लेकिन सबसे अहम बात यह है कि हम उससे क्या बात करें

 तब हम आपको बताते हैं कि लड़की से क्या बात करें और उसे अपने बात से कैसे इंप्रेस करें



5 लड़की को अपने बातों से इंमप्रेस करें


यदि आपको लड़की पटाना है और आप सोच रहे हैं कि ladki kaise pataye तो उससे बात करना पड़ेगा और अपने बातों से उसे  इमप्रेस करना होगा

 वह जो भी बोले उससे हां में हां मिलाना है उसके साथ ही उसके बात को इंपॉर्टेंट समझना होगा


 और उसके बातों को इंपॉर्टेंट देना होगा नहीं तो लड़की सोचेगी यह हमें इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है


 इसलिए आप भी उससे बात करें और उसे अपने बारे में बताएं और उसके बातों को कभी नजर अंदाज नहीं करना है और उससे हमेशा कांटेक्ट में रहे


 और उससे घंटों बात करें अगर वह आपसे मिल नहीं सकते तो उससे आप फोन से बात करें जब भी आपको टाइम मिले एक बार कॉल जरूर करें और बातों ही बातों में उसे इंप्रेस करने की कोशिश करें 

और बातों ही बातों में उसे इतना इंप्रेस कर दे क्यों वह आपसे बात किए बिना 1 दिन तो क्या 1 घंटे भी ना रह पाए आप उसे अपने बातों से इस तरह इंप्रेस करें कि बात तो क्या वह आपके देखे बिना भी ना रह पाए दिन रात आपकी यादों में खोए रहे सोते जागते हर समय आपकी ही याद आए उसे अपने प्यार में इस कदर इंप्रेस करें कि वह आपने सारी दुनिया को भूल कर सिर्फ आपसे प्यार करे उसके लिए आप ही दुनिया है वह अपने मां-बाप और पूरे परिवार से जितना प्यार करता है उससे अधिक आपसे प्यार करें

6 लड़की के हेल्प करें


लड़की से आपकी दोस्ती तो हो गई आपने उसे इंप्रेस भी कर दिया

 लेकिन इतना से भी लड़की नहीं पटती है इसके लिए आपको उस लड़की का दिल जीतने के लिए आप उसका हेल्प करें

 तो आप यह सोच रहे होंगे कि हम उसका हेल्प कैसे करें उसका हेल्प का मतलब यह नहीं है कि आप कोई बड़ा हेल्प करें आप छोटे-मोटे हेल्प तो कर ही सकते हैं

 जैसे आप किसी कंपनी में काम कर रहे हो और वह लड़की भी उसी में जॉब करती हैं तो आप उसे उसे कामों में हेल्प कर सकते हैं

 अगर आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं  और लड़की पटाना चाहते हैं आप सोच रहे हैं कि  ladki kaise pataye और लड़की भी उसी कॉलेज में पढ़ते हो और अगर कोई प्रश्न उससे हल नहीं हो रहा है तो आप उस प्रश्न का हल करके उसका हेल्प कर सकते हो

 और यदि उसे कोई चीज की जरूरत है तो उसे आप वह सामान लाकर दे तो उसके मन आपके लिए  एक अलग सा जगह बन जाएगा 

हम जिसका भी हेल्प करते हैं वह हमें अलग नजर से देखता है लेकिन यदि आप किसी लड़की का हेल्प करते हैं तो आपका सम्मान भी करेगा और हो सकता है आपका उसके दिल में जगह भी बन जाए

 और वह आपसे प्यार करने लगे इसलिए लड़की का हेल्प करना बहुत जरूरी है

 7 उसे स्पेशल फील करवाएं


अगर आप जानना चाहते हैं ladki kaise pataye जब आप उससे बात कर रहे हो तो आप यह दिखाओ की वह आपका स्पेशल फ्रेंड है 

उसे ऐसा फील होना चाहिए लेकिन कभी इतना भी ज्यादा फिल् मत करवा देना

 कि उसे ऐसा लगने लगे कि तुम उस पर पूरी तरह से लड्डू हो गए हो कभी भी उसे यह पता नहीं लगना चाहिए की पूरी तरह से उससे इंप्रेस हो गए हो 

क्योंकि लड़कियां आजकल बहुत ज्यादा भाव खाती है इसलिए उसे पता ही मत लगने दो आप उससे इंप्रेस हो

 और धीरे-धीरे उसे अपने करीब लाओ और उसके दिल में अपना जगह बनाओ

8 आप उनकी तारीफ करें


लड़की को पटाने का उनके तारीफ करने का फार्मूला रामबाण की तरह काम करता है क्योंकि लड़की को तारीफ सुनना बहुत पसंद है।

 अगर आप उसकी तारीफ करेंगे वाह बहुत जल्दी आपसे इंप्रेस हो जाएगी

 लेकिन यहां पर एक बात याद रखना है अगर आप उनके जो रूप है उसकी तारीफ करते हो उससे ज्यादा एक्टिव होगा अगर जो चीज उनके कंट्रोल में है आप उसकी तारीफ करो 

जैसे कि आपके बातें बोलने का ढंग बहुत सुंदर है बहुत मेहनती लड़की मुझे मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो तुम्हारे बाल बहुत सुंदर है कल तुम पिंक वाली ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही थी और आज इस ड्रेस में तो तुम और भी सुंदर लग रही हो।

 लेकिन ज्यादा ओवर एक्टिंग मत करने लग जाना कुछ लड़कियों को तारीफ सुनना पसंद होता है

 लेकिन कुछ ऐसे भी लड़की होती हैं जिसे तारीफ सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।

 इसके लिए पहले बस आपको कुछ ही तारीफ करना है और उसके सिचुएशन से पता लग जाएगा कि वह कैसे रिएक्ट करते हैं।

 उससे अगर तारीफ सुनना पसंद है तो आप कंटिन्यू रखो और एक बात अवश्य ध्यान रखें उसका झूठा तारीफ ना करें।

 अगर लड़की को पता लग गया कि यह हमारी झूठी तारीफ कर रहा है तो आपसे वह उसी समय ब्रेकअप कर लेगी और जो अब तक आपने मेहनत किया है उसे पटाने का सारा मेहनत व्यर्थ हो जाएगा।

9 लड़की को शॉपिंग करवाएं


बहुत से ऐसी लड़कियां होती है जिसे शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है लेकिन ऐसा तभी करना जब आपके जेब में पैसे हो यदि आपके पास पैसे हैं तो उसे शॉपिंग के लिए ले जाओ और वह जो डिमांड करें उसके इच्छा अनुसार उसे समान शॉपिंग करवाओ इससे आपको दो फायदा होगा एक तो वह आपसे खुलकर बातें कर पाएगी और दूसरा उसके दिल में आपके लिए जगह बनेगा और वह आपसे प्यार करने लगेगी।

10 उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पता करें

दोस्तों अगर आप लड़की पटाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात यह है कि तो आप सबसे पहले उस लड़की के बारे में पता करें कि कहीं उसका कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं है या किसी के साथ उसका रिलेशनशिप तो नहीं है उसके  past और ficture   के पूरा पता लगाएं लड़की क्या कर रही है उस लड़की के घर वाले कैसे हैं उसके घर में कौन-कौन है वह किससे प्यार करती थी या किसी से उसका ब्रेकअप हुआ है वह इस समय पढ़ाई कर रही है या जॉब कर रही है आगे भविष्य में वह क्या करना चाहती है पहले इन सब के बारे में पता करें।

 उसके बाद ही लड़की से बात करें आप उसके प्यार में पड़ गए और उससे प्यार करने लगे पर बाद में पता चला कि उसका कोई बॉयफ्रेंड है तो आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगा इसलिए
 प्यार करने से पहले यह जरूर पता करें कि उसका कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं है।

11 लड़की से फोन पर देर तक बातें करें


लड़की पटाने के लिए आपको उससे फोन पर अधिक समय तक बातें करना है यह नहीं कि आप लड़की को फोन किया हेलो  हाय किया और फोन कट कर दिया इससे लड़की नहीं पटती है यदि आपको लड़की को पटाना है और उससे प्यार करना है तो आपको फोन पर उससे देर तक बात करनी होगी आप सोच रहे होंगे की समस्या यह है कि देर तक हम कैसे बात करें और क्या बात करें वही तो हम बताने जा रहे हैं कि आप फोन पर देर तक कैसे बात कर या फिर किसी अनजान लड़की से कैसे बात करें

Phone पर लड़की कैसे पटाए 2025


boy -   हेलो

girl  - हेलो कौन


boy - मेरी आवाज नहीं पहचान रही है क्या
 
girl -   जी नहीं आप अपना नाम बताइए


boy -  नाम में क्या रखा है चलो तुम अपना नाम बता दो

girl - मैं अपना नाम क्यों बताऊं कॉल तुम किए हो ना 


boy -   कल तुम्हारा फ्रेंड जिससे मिलाया था भूल गई क्या

girl -   अच्छा तो तुम हो मेरा नंबर तुम्हें किसने दिया


boy -  चलो कहीं से तो मिल गया मैं तुमसे बात कर रहा हूं ना चलो बताओ कैसी हो

girl -   dont call me



boy -  क्या तुम मुझसे बात नहीं करना चाहती हो

girl -   नहीं दोबारा कॉल मत करना


boy -    छोड़ो इन सब बातों को मैं तुमसे  कुछ गलत बोला क्या तुम मुझसे क्यों नहीं बात करना चाहती हो

girl -  वैसे ही मेरा मन नहीं है बात करने का मैं किसी गैर से बात नहीं करता

boy -   चलो बात मत करना अपना नाम ही बता दो तुम्हारा नाम स्वीटी है क्या

girl -  rong 🤷



boy -  चलो तुम ही बता दो 

girl -  बातें तो अच्छे कर लेते हो



boy  -  तो अपना नाम भी बता दो बता भी दो ना

girl  - अच्छा बाबा बताती हूं मेरा नाम सोनम है



boy  -   ooo नाइस नेम कितना क्यूट है तुम्हारा नाम सोनम 

girl  -   हां और तुम्हारा



boy -  मेरा नाम जानकर तुम क्या करोगी

girl  -  मत बताओ अपना नाम मैं फोन रखती हूं



boy -   रुको कॉल कट मत करना मैं बता रहा हूं मेरा नाम मोहन है

girl - अच्छा मोहन बातें तो बढ़िया कर लेते हो मुझे इंप्रेस करने के कोशिश कर रहे हो क्या



boy - नहीं स्वीटी जी  ऐसा कोई बात नहीं है मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं



बस इसी तरह कॉल पर लगे रहो और बात करते रहो पहले दोस्ती करो और बातें करके उसे इंप्रेस करो फिर देख आपसे वह प्यार करने लगेगा बस आपको एक बात का ध्यान देना है कि लड़की से कोई भी गलत वर्ड नहीं बोलना जब आपको लगेगी लड़की हमारी बातों से इंप्रेस हो रहा है तो लड़की से काफी देर तक बात करे और अगर आपको लगे कि लड़की आपके बातों को इग्नोर कर रही है वह आपकी किसी बात का जवाब नहीं दे रही है तो आपको उस वक्त कॉल कट कर देना चाहिए इसके बाद फिर कुछ समय के बाद कॉल करें और सबसे पहले आप उसको मुंड देखें अगर वह बात करने के मूड में है तो ही आप उससे बात करें क्योंकि हर किसी का माइंड एक जैसा नहीं होता जब वह किसी बात को लेकर डिप्रेशन में रहेगी तो वह आपसे बिल्कुल भी बात करना नहीं चाहेगी और अगर आपको समय लड़की से फोन पर बात करेंगे तो लड़की आपसे नाराज हो जाएगी इसीलिए सही वक्त देखकर ही लड़की से बात करें और सही समय पर अगर आप लड़की से बात करेंगे तो वह आपकी बातों से impres होगी और वह आपको अपने दिल में जगह देगी जिससे आपका प्यार सक्सेस हो जाएगा और इस तरह आप लड़की से फोन पर बात करके लड़की को पटा सकते हैं

12 लड़की से एकांत में मिले


लड़की पटाने का सबसे बढ़िया तरीका है लड़की से एकांत में मिले जब लड़की से बात होन लगे तब आप उसे एकांत जगह में बुलाए और उससे प्यार की बातें करें क्योंकि अगर मैं आपको बात करने का मौका मिलेगा और आप मुझसे खुलकर बात कर सकते हैं और जब आप उसे एकांत जगह में बात करेंगे तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा और आप उससे खुलकर बात कर पाएंगे



 और लड़की भी अपने दिल की बात आपको बताएगी जिससे आप भी लड़की के दिल की बात को जान पाएंगे



 और एकांत जगह में लड़की भी खुलकर बात कर पाएगी जिससे आपका प्यार और भी गहरा हो जाएगा और इस तरह से आप एकांत जगह में लड़की से बात करके लड़की को पटा सकते हैं

13 लड़की को अपने दिल की बात बताएं

यदि आप सचमुच लड़की से प्यार करते हैं लेकिन लड़की आपसे पट नहीं रही है और वह लड़की आपके अच्छे दोस्त हैं

 तो लड़की को अपने दिल की बात बताएं लेकिन आप को डर है कि हम अपने दिल की बात यदि लड़की को बताते हैं

 तो हो सकता है लड़की को बुरा लग जाए और अपने अच्छे खासे दोस्त भी खो देंगे जिस कारण से आप लड़की को अपने दिल की बात नहीं बता पाते हैं



 लेकिन शायद आपको पता नहीं है  कि सकता है लड़की अपने आप से प्यार करती हो और वह भी अपने दिल की बात आपको बताना चाहती हो जिस तरह से आप कंफ्यूजन में है

 उस तरह से लड़की भी कंफ्यूजन में हो और अपने दिल की बात आप को नहीं बताती हो इसलिए आपको ही अपने दिल की बात लड़की को बताना चाहिए

 आप लड़की को पता है कि हम आपसे सच्चा प्यार करते हैं और आपसे शादी करना चाहते हैं यदि लड़की भी आपसे प्यार करती होगी तो आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी लेकिन यदि आप अपने दिल की बात लड़की को नहीं बताएंगे

 तो उसे पता कैसे चलेगा कि आप उससे प्यार करते हो इसलिए यदि आप किसी लड़की से प्यार करते हो तो अपने दिल की बात उसे जरूर बताएं और इस तरह से अपने दिल की बात लड़की को बता कर लड़की को आसानी से पटा सकते हैं


14  लड़की को surprised गिफ्ट दें



आप लड़की को पटाना चाहते हैं लेकिन कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है तो लड़की को पटाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि लड़की को सरप्राइज गिफ्ट दे यदि आप लड़की पटाना चाहते हैं ladki kaise pataye तो आप लड़के को सरप्राइस गिफ्ट जरूर दें क्योंकि आजकल की लड़कियां को गिफ्ट बहुत ज्यादा पसंद होती है यदि कोई भी उसे गिफ्ट दे तो वह जल्दी उससे इंप्रेस हो जाती है और आप लड़की पटाना चाहते हैं तो आपको लड़की को सरप्राइस गिफ्ट देना चाहिए


 आप पहले पता कर ले कि लड़की को कौन सा गिफ्ट पसंद है उसके बाद हुआ गिफ्ट खरीद ले और लड़की को बताए नहीं जब आपको सही मौका मिले तो आप उसे गिफ्ट करें जब आप उसे सरप्राइस गिफ्ट देंगे तो वह तुरंत आपसे इंप्रेस हो जाएगी और आपसे प्यार करने लगेगी इसलिए दोस्तों लड़की को सरप्राइज गिफ्ट देकर लड़की को आसानी से पटा सकते हैं


15 लड़की के सामने किसी दूसरी लड़की से बात ना करें

आप किसी लड़की को पटाना चाहते हो ladki kaise pataye यदि आप लड़की के साथ में बैठे हो या कहीं लड़के के साथ में घूमने गए हो तो लड़की के सामने किसी दूसरी लड़की से बात ना करें आजकल की बहुत ऐसे लड़के होते हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने जाते हैं और कोई जान पहचान की लड़की मिल जाती है तो उसे बातें करने लगते हैं और यही सबसे बड़ी गलती कर देते हैं क्योंकि कोई भी लड़की जो किसी लड़के से प्यार करता हो और वह लड़का किसी दूसरे लड़के से बात कर रहा है तो उस लड़की को बहुत बुरा लगती है और इसी कारण से धीरे-धीरे प्यार में दरार पड़ने लगते हैं जब दूसरी लड़की के साथ में अपने बॉयफ्रेंड को देखता है


तो उसे जलन होती है अगर वह लड़की आपसे प्यार करती है तो दूसरे से बात करते देख जलन होना स्वभाविक है जिस कारण से वह उस लड़के से सीधे मुंह बात नहीं करती है और लड़का भी उस लड़की के ऊपर चिल्लाने लगता है जिस कारण से बात ब्रेकअप तक चली आती है इसलिए दोस्तों यदि आप लड़की पटाना चाहते हैं और लड़की से आपकी दोस्ती हो गई है



तो उस लड़की के अलावा किसी दूसरी लड़की से बात ना करें हां यदि कोई जरूरी काम है तो आप लड़की के सामने ही उस लड़के से बात कर ले लेकिन लड़की से दूर जाकर किसी भी लड़की से बात ना करें वरना वह लड़की आपके ऊपर शक करेगी और आपका सारा किया कराया पर पानी फिर जाएगा प्यार होने से पहले ब्रेकअप हो जाएगा इसलिए इस बात का ध्यान हमेशा रखें



 16 लड़की को प्रपोज कैसे करें



अगर आप किसी लड़के से प्यार करते हैं और उसे प्रपोज करना चाहते हैं तो प्रपोज करने में जल्दबाजी ना करें

पहले आप यह कंफर्म जरूर करें कि क्या लड़की भी आपसे प्यार करती है

बहुत से ऐसे लोग होते हैं की लड़की से दोस्ती किया दो-चार 10 दिन हुआ और उसे प्रपोज कर दिया

ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना हो सकता है वह लड़की आपसे प्यार ना करता हो

वह सिर्फ आपके बेस्ट फ्रेंड हो और आप जल्दबाजी में उसे प्रपोज कर दिए

ऐसे में नहीं तो आपको प्यार मिलेगा और आपके जो बेस्ट फ्रेंड है उसे भी आप खो देंगे


और अगर लड़की भी आपसे प्यार करती हैं

तो उसे प्रपोज करने के लिए सही वक्त का इंतजार करें

सही वक्त  देख कर ही आप लड़की को प्रपोज करें



अपने दिल की बात उससे कहें और यह भी कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं

मैं तुम्हें बहुत खुश रखूंगा मैं तुम्हारी हर जरूरत को पूरा करूंगा

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं जानू आई लव यू

अगर लड़की आपसे प्यार करती होगी तो वह आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी

के भलाई के बारे में एक बात में अवश्य बताना चाहूंगा अगर वह आपसे प्यार नहीं करती होगी तो उससे जबरदस्ती नहीं करना है वहां से चुपचाप खिसक लेना अगर वो इस बात को अपने घर वालों को बता दिया तो बहुत मार पड़ेगी  और बेज्जती होगी वह अलग और जिंदगी में कभी लड़के पटाने की कोशिश भी नहीं करोगे


FAQS - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Online  लड़की कैसे पटाये


ऑनलाइन लड़की पटाने के लिए आपको। सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना होगा आपको सोशल मीडिया पर अपडेट रहना होगारोजा अपना स्मार्ट फोटो शेयर करना होगा लड़की के साथ व्हाट्सएप मैसेंजर पर चैट करना होगा और लड़की का नंबर लेकर बात करना होगा और उसे इंप्रेस करना होग दोस्तों ऑनलाइन लड़की पटाना जितना आसान है उतना मुश्किल भी है ऑनलाइन लड़की पटाने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें





स्कूल की लड़की को कैसे पटाए ( school ki ladki ko kaise pataye )


यदि आप स्कूल में पढ़ने वाली लड़की को पटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस लड़के से दोस्ती करने होगी उसे दोस्ती करने के लिए आपको उसका हेल्प करना होगा यदि लड़की को कोई सवाल नहीं आता हो तो आप उसके सवालों का हल करने में उसकी मदद करें जिससे आपको लड़की से दोस्ती हो जाएगी

यदि वह किसी दिन स्कूल में नहीं आ पाया और आप स्कूल में उपस्थित है तो उस दिन का पढ़ाया गया पाठ आप पूरी तरह से अध्ययन कर ले और उस लड़की अनुपस्थित होने के कारण जो पाठ नहीं पढ़ पाया है उसे बताएं जिससे वह आपसे इंप्रेस हो जाएगा

और उसके छोटे बड़े काम में उसकी मदद करें और उससे दोस्ती करने की कोशिश करें जब आप उसके अच्छे दोस्त बन जाएंगे वह लड़की आपको समझ जाएगी और वह आपसे इंप्रेस हो जाएगी तब वह धीरे-धीरे आपके करीब आने लगेगी और धीरे-धीरे आपसे प्यार करने लगेगी

स्कूल की लड़की को प्रपोज कैसे करें ( school ki ladki ko purpose kaise kare )


जी हां दोस्तों यह बड़ा ही मुश्किल काम है क्योंकि स्कूल में पढ़ने के समय में हमारी उम्र बहुत कम होती है और हम प्यार करने लगते हैं और कम उम्र में प्यार करना कोई भी स्वीकार नहीं करेगा

 ना ही लड़की के माता-पिता मानेंगे और ना ही आपके माता-पिता मानेंगे वह लड़की भी डर से आपके प्यार को स्वीकार भी नहीं करेगा इसलिए यदि आप स्कूल की लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं तो सही समय का इंतजार करें सही वक्त का इंतजार करें और सही वक्त आने पर ही लड़की को प्रपोज करें


सुंदर लड़की को कैसे पटाए ( sundar ladki ko kaise pataye )



कोई लड़की बहुत ही सुंदर होती है जिसे एक नजर देखने से ही हम उससे प्यार कर बैठते हैं और उसे पाने के अलग-अलग तरीके ढूंढते रहते हैं क्योंकि वह देखने में ही इतना ही सुंदर होती है कि किसी का भी दिल उस पर आ जाए लेकिन हम यही सोचते हैं कि उसे पटाए कैसे अगर आप भी किसी सुंदर लड़की से प्यार करते हैं और उसे पटाना चाहते हैं

 तो सबसे पहले आपको उस लड़की से कांटेक्ट करना होगा आप किसी तरह से उस लड़की का मोबाइल नंबर ले लो और उससे बातें करें और बातों ही बातों में उसे इंप्रेस करने की कोशिश करें लेकिन सुंदर लड़की बहुत ही ज्यादा भाव खाती है वह आपसे बात ही नहीं करना चाहिए अगर ऐसा सिचुएशन आता है तो आपको किसी तरह से उससे दोस्ती करनी होगी और उससे दोस्ती करने के लिए सबसे पहले आपको उसकी बेस्ट फ्रेंड को अपना फ्रेंड बनाना होगा

 तो सबसे पहले आप उसकी बेस्ट फ्रेंड को इंप्रेस करें और उसे अपना फ्रेंड बनाया जब वह आपका फ्रेंड बन जाए तो उसके जरिए आप जिस लड़की को चाहते हैं उससे मिले और उसे भी अपना दोस्त बना लो और धीरे-धीरे उसे इंप्रेस करने की कोशिश करें मौका मिलने पर उसे कई बार घुमाने ले जाएं

 उसे शॉपिंग करवाएं ऐसा करने से आपका और से जान पहचान बढ़ेगा और वह आपसे इंप्रेस भी होगी जब वह आपसे इंप्रेस हो जाए तो सिर्फ प्यार की बातें करें ऐसा करने से वह आपसे प्यार करने लगेगी

2025 में लड़की को कैसे पटाए ( 2025 me ladki ko kaise pataye )


जी हां दोस्तों समय के साथ साथ आजकल की लड़कियां भी बदल चुकी है और पहले वाले सारे फार्मूले बेकार हो चुके हैं इसलिए यदि आप 2025 में लड़की को पटाना चाहते हैं तो आपको कुछ नया करना होगा नया तरीका अजमाना होगा पहले के जमाने में तो किसी के हाथों से चिट्ठी भिजवाया जाता था लेकिन आजकल चिट्ठी से काम नहीं चलता है 

आपको 2024 में लड़की पटाने के लिए लड़की का नंबर लेकर उसे चैट करनी होगी यदि आपको किसी तरह से लड़की का नंबर मिल जाता है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में देखें कि लड़की सोशल मीडिया पर कौन-कौन सा ऐप चलाती है

 फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर उसे ढूंढने की प्रयास करें जब उसका आईडी मिल जाए तब आप उससे चैट करना आरंभ कर दे और उसके नंबर पर कॉल भी करें अपना इंट्रोडक्शन दे और लड़की को इंप्रेस करें जब आप उसे इंप्रेस कर लेंगे तो पक्का है कि वह आपसे प्यार करने लगेगी इस तरह से आप 2024 में लड़की को पटा सकते हैं

एटीट्यूड वाली लड़कियों को कैसे पटाए ( attitude wali ladki ko kaise pataye )


यदि आप एटीट्यूड वाली लड़की को पटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आपको भी स्मार्ट बनाना होगा अपने आप को स्मार्ट बनाने के लिए जिम जाएं अपने बॉडी बनाएं अच्छे और सुंदर वस्त्र पहने जिससे आप का लुक अच्छा दिखने लगे अगर आप अपने को मेंटेन कर लेंगे और अच्छे लुक लेकर एटीट्यूड वाली लड़की के पास जाएंगे

 तब वह आपसे इंप्रेस हो सकती है और जब आप उसे इंप्रेस कर लेंगे तब वह लड़की आपसे बात करेंगे और जब बात करना शुरू हो जाएगा तब धीरे धीरे प्यार भी बढ़ेगा और जब आप एक दूसरे से प्यार करने लगेंगे तब सही मौका देख कर उसे प्रपोज कर दे और इस तरह से आप एटीट्यूड वाली लड़की को भी पढ़ा सकते हैं

सेक्सी लड़की को कैसे पटाए ( sexy ladki ko kaise pataye )

ladki-kaise-pataye




यदि कोई सेक्सी लड़की आपको दिख जाए तो पक्का है कि आप उसे प्यार करने लगेंगे आजकल की लड़कियां इतनी सुंदर और सेक्सी होती है कि आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे और आजकल की लड़कियां ऐसी ड्रेस भी पहनती है

 जो देखने में बहुत ही सुंदर और सेक्सी लगती है और ऐसे में आपको उसे प्यार हो जाता है और यह एक तरफा प्यार होता है और यदि आप भी एक तरफा प्यार कर रहा है और वह लड़की बहुत ही सुंदर और सेक्सी है और आप उसे पटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसके घरवालों को इंप्रेस करें क्योंकि ऐसी लड़कियां जल्दी आपको भाव नहीं देगी बहुत ही ज्यादा सुंदर और सेक्सी लड़कियों के लिए बहुत से लड़के उसे प्यार करने के लिए पहले से ही मौजूद रहते हैं इसलिए आपको दूसरा तरीका अजमाना होगा आप को उसके घर वालों को इंप्रेस करना होगा 

उसके घर वालों को विश्वास दिलाना होगा कि आप बहुत ही अच्छा लड़के हैं यदि आप उसे घर वालों को इंप्रेस कर लेंगे और उसके घर वाले आपको चाहने लगेंगे उसकी नजर में यदि आप अच्छे होंगे तब वह अपनी लड़कि को आपके बारे में बताएगा कि यह लड़का बहुत ही अच्छा है जिससे वह लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी 

और यदि लड़की आपसे इंप्रेस हो गई और घर वाले भी राजी हो जाएंगे तो आप उससे प्यार भी कर सकते हैं और शादी भी कर सकते हैं इस तरह से आप सेक्सी लड़की को पटाकर उससे शादी कर सकते हैं

Google ladki kaise pataye


आजकल बहुत से लोग गूगल से पूछते हैं गूगल लड़की कैसे पटाए गूगल पर लड़की पटाने के कई तरीके बताए गए ladki kaise pataye गूगल के पास हर सवालों का जवाब है



 यदि आप गूगल से लड़की पटाने का तरीका जानना चाहते हैं तो आज हम आपको लड़की पटाने के कई तरीके इस पोस्ट में बताएं हैं जिससे आप किसी भी लड़की को आसानी से पटा सकते हो दोस्तों अगर आप चाहेंगे तो लड़की पटाना कोई मुश्किल काम नहीं है शुरुआत में आप लड़की से दोस्ती कर ले

 उसका नंबर ले लड़की से बात करें व्हाट्सएप पर चैटिंग करें लड़की को घुमाने ले जाए लड़की को इंप्रेस करें और अंत में लड़की को प्रपोज कर दें बस इतना  करते ही लड़की  पट जाएगी

Q लड़कियां कैसे सेट करें?

लड़कियां सेट करने के लिए आपको सबसे पहले लड़की को अपने प्यार का एहसास दिलाना होगा उसे अपने प्यार के बारे में बता रहा होगा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पहले उसका नंबर लेना होगा और उससे बात करनी होगी बातों ही बातों में आप उसे इंप्रेस करने का प्रयास करेंगे जब वह आपसे इंप्रेस हो जाएगी तो वह भी आपसे बातें करने लगेगी और सही वक्त देखकर एक बढ़िया सा गिफ्ट दे और उसे प्रपोज कर दे लड़कियां सेट हो जाएगी

किसी भी लड़की को कैसे पटाए? 


किसी भी लड़की को पटाने के लिए उसे लड़की से दोस्ती करें लड़की से बातचीत करें उसे अपने बातों से इंप्रेस करें इसके अलावा आप लड़की को गिफ्ट दे लड़की को घुमाने ले जाएं लड़की को शॉपिंग करवा और लड़की की तारीफ करके किसी भी लड़की को पटा सकते हैं।


लड़की के इशारे को कैसे समझे? 


लड़की को पटाने के लिए लड़की के इशारे को समझना बहुत जरूरी है अगर कोई लड़की आपको बार-बार देखे आपको देखकर मुस्कुराई आपके साथ ज्यादा वक्त दे तो आप समझ जाइए लड़के आपको पसंद करती है। 


एटीट्यूड वाली लड़की को पटाने के लिए क्याकरें? 


एटीट्यूड वाली लड़की को पटना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप किसी भी तरह से उसका नंबर ले लेते हैं तो आप फोन पर बात करें व्हाट्सएप पर मैसेज करें सोशल मीडिया पर फॉलो करें इसके बाद लड़की खुद आपके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएगी और आप एटीट्यूड वाली लड़की को पटा सकते हैं।


अगर कोई लड़की बात ना करे तो कैसे पटाए 


कुछ लड़कियां शर्मीली होती है जो बात नहीं करना चाहती है अगर सामने से कोई लड़की बात नहीं करती है तो आप उसका नंबर लेकर फोन पर बात करें अगर फोन पर नहीं बात करना चाहती है तो आप व्हाट्सएप पर उसके साथ चैटिंग करें सोशल मीडिया पर जाकर फॉलो करें अगर कोई भी पोस्ट डालता है तो उसे लाइक करें और कमेंट करें फिर लड़की आपसे धीरे-धीरे बात करना शुरू कर देगी और आप लड़की को पटा सकते हैं।


Conclusion - ladki ko kaise pataye 


आज हमने आपको बताया कि लड़की कैसे पटाए लड़की पटाने के लिए हमें क्या करना चाहिए

Ladki kaise pataye

लड़की से आई कांटेक्ट करें

लड़की से दोस्ती करें

लड़की के फ्रेंड को अपना दोस्त बनाएं

लड़की को अपने बातों से इंप्रेस करें

लड़की की हेल्प करें

आप उनकी तारीफ करें

लड़की को शॉपिंग करवाएं

उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पता करें

लड़की से फोन पर देर तक बातें करें

लड़की को प्रपोज कैसे करें

यह सारी जानकारी आज मैंने आपको दी है मुझे उम्मीद है लड़की पटाने के तरीका के बारे में आप जान गए होंगे कि आप कैसे लड़की पटा सकते हैं और कैसे हो से प्यार करें और कैसे हो से बात कर पाएंगे अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कर दें और यदि इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं



3 टिप्‍पणियां:
Write comment