Aadhar card से pan card link कैसे करें
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप aadhar card से pan card को लिंक कैसे करें अगर आप आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं किए हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं
आज के समय में आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना अनिवार्य हो गया है यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक नहीं है तो आप किसी भी बैंक में 90,000 से अधिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं और इसके साथ ही आप इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं कर पाएंगे इसलिए aadhar card से pan card link करना बहुत जरूरी है
अगर आपने अभी तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो हम आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने ही मोबाइल में ऑनलाइन आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर पाएंगे
aadhar card से pan card online link करें
आधार कार्ड से पेन कर्द लिंक करना बहुत ही आसान है। आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें जिससे आप आसानी से aadhar card से pan card link कर पाएंगे
Step 1- अपने फोन में google ओपन कर ले
step 2 - गूगल सर्च में www.incometax.gov.in लिखकर सर्च करें
Step 3 - थोड़ा नीचे जाएं आपके सामने quick links दिखेगा
Step 4 - इसमें आपको link aadhar पर क्लिक करना है
Step 5 - अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको डिटेल भरना है
step 6 - इसमें आप अपना पैन नंबर दर्ज करें
step 7 - इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें
Step 8 - इसके बाद अपना नाम दर्ज करें जो आधार कार्ड में लिखा है
Step 9 - अगर आप के आधार कार्ड में सिर्फ जन्म वर्ष का उल्लेख है तो I have only year of birth के आगे सही का निशान लगाएं
Step 10 - इसके बाद I agree to vailddate my aadhar detial पर सही का निशान लगाएं
Step 11 - इसके बाद login पर क्लिक कर दें
Step 12 - इसके बाद Aadhar link पर क्लिक करें
अब आपके स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई देगा कि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक जुड़ चुका है
Aadhar card से pan card लिंक करते समय इन बातों का ध्यान दें
1 Aadhar name मैं अपना नाम डालते समय आप वही नाम दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड में लिखा हो
2 सारी प्रोसेस पूरा करने के बाद अगर आप के आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं हुआ तो दोबारा कोशिश करें
3 Mobile number वाले ऑप्शन में वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो
4 आप के आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हुआ है कि नहीं जानने के लिए link aadhar status मैं चेक कर ले
Aadhar status मैं पैन कार्ड लिंक हुआ है कि नहीं कैसे पता करें
आप के आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हुआ है कि नहीं जानने के लिए दोबारा से आप हम पेज पर जाएं
• आप के होम पेज पर link aadhar status दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
• उसमें अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें और view link aadhar status पर क्लिक करें
• इसके बाद यहां आपको पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक हुआ है कि नहीं दिखाई देगा
इस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ है कि नहीं
जी हां दोस्तों अगर आप s.m.s. द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजना होगा
Sms भेजने के लिए आपको एक मैसेज टाइप करना होगा पर आपके आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर दिया जाएग
एसएमएस इस प्रकार टाइप करें
• Uidpan <> आधार नंबर लिखें <> पैन नंबर लिखें <
• उसके बाद इसे 56161 या फिर 567678 पर send कर दें
• इस प्रकार से आप एसएमएस द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड कॉलिंग कर सकते हैं
ध्यान दें
1 इसमें अब वही मोबाइल नंबर से एसएमएस करें जो आपका आधार कार्ड से लिंक हो
2 इस लिंक होने में एक-दो घंटे का समय लगता है इसलिए तुरंत पुनः प्रयास ना करें
3 मोबाइल नंबर और आधार नंबर सही-सही दर्ज करें
4 भेजा गया sms से आपका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हुआ है कि नहीं जानने के लिए ऊपर बताए गए link aadhar status से चेक कर सकते हैं
5 दर्ज किया गया आधार नंबर और पेन नंबर एक भी अक्षर गलत होगा तो यह विफल हो जाएगा
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने से मिलने वाले लाभ
यदि आपका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है तो आप किसी भी बैंक में 90 हजार से ज्यादा ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
और आप इनकम टैक्स रिटर्न और जमा भी कर पाएंगे
आपातकालीन स्थिति में यदि आपको पैन कार्ड की जरूरत है और आपके पास डॉक्यूमेंट में बस आधार कार्ड हैं और वह आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है ऐसी स्थिति में आप आधार कार्ड जमा करके अपना काम कर सकते हैं
और यदि आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत है तो आप पैन कार्ड से भी वह काम कर सकते हैं
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक होने पर सरकार द्वारा भेजी गई कोई भी सब्सिडी डायरेक्ट आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है
अंतिम शब्द
आज हमने आपको बताया कि
किस तरह से आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं
1 aadhar card से pan card online link करें
2 sms द्वारा aadhar card से pan card link करें
3 आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करते समय इन बातों का ध्यान दें
4 Aadhar status मैं पैन कार्ड लिंक हुआ है कि नहीं कैसे पता करें
5. आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने से मिलने वाले लाभ
पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की सारी जानकारी हमने आपको बताइ हैं जिससे आप आसानी से आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर पाएंगे अगर आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने में कोई दिक्कत हो रहा है तो इस पोस्ट को दोबारा पढ़ें आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं और यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह सब जानकारी मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment