सोमवार, 17 नवंबर 2025

BSNL sim को jio में Port कैसे करें - BSNL to jio Port 2025

 BSNL ko jio me port kaise kare: आज हम जानेंगे कि बीएसएनएल को जिओ में पोर्ट कैसे करें। 


मोबाइल है किसी न किसी कंपनी के सिम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा jio के sim का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग हैं जो BSNL सिम चलाते हैं। 


हालांकि बीएसएनल भी इतनी बुरी नहीं है लेकिन हर जगह बीएसएनल का नेटवर्क नहीं पकड़ता है बीएसएनल में भी हाल ही में 4G लांच किया लेकिन तब तक jio 5G लांच कर चुका है। 


वर्तमान समय में जिओ अपने उपयोगकर्ता के लिए नए-नए ऑफर भी लॉन्च कर रहे हैं जिसमें 349 रुपए में unlimited calling,sms, 2 gb per day के साथ unlimited 5g दे रही है जिस कारण से बहुत से लोग BSNL to jio Port बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवा रहे हैं। 


अगर आप भी BSNL slow network को लेकर परेशान है और आप हाई स्पीड jio SIM मैं पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको BSNL se Jio me port kaise kare बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी पुरी जानकारी बताएंगे। 

Bsnl-sim-ko-jio-me-port-kaise-kare

इसके साथ ही आज हम आपको बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने में कितना खर्चा लगेगा इसकी भी पूरी जानकारी देंगे अगर आप बीएसएनल से जियो में पोर्ट कैसे करें इस बात को लेकर परेशान है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बड़े ही आसान तरीके से बीएसएनल से जियो में पोर्ट करा सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 


BSNL को Jio में port कैसे करें ( BSNL to jio Port)


अगर आप बीएसएनल का सिम चला रहे हैं लेकिन नेटवर्क अच्छी नहीं मिल रही है या कई जगहों पर बीएसएनल का नेटवर्क नहीं मिलता है ऐसी स्थिति में अगर आप BSNL to jio Port करना चाहते यानि BSNL Ko jio me port kaise kare बीएसएनल को जिओ में पोर्ट कैसे करें तो नीचे बताए गए तरीके से बीएसएनल को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं। 


बहुत से लोगों को पता नहीं है कि किसी भी टेलीकॉम कंपनी के टर्म कंडीशन के अनुसार 3 महीने के बाद किसी भी सिम को दूसरे टेलीकॉम कंपनी में और किया जा सकता है आप जिस सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं खुद वही कंपनी आपको दूसरे टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करने के लिए porting code देगी जिसकी मदद से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी मैं अपने सिम को पोर्ट करा सकते हैं। 


लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको upc code प्राप्त करना होगा जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं इस सिम के कस्टमर केयर में कॉल करके या मैसेज करके upc code लेना होगा बिना upc code के आप अपना सिम पोर्ट नहीं करवा सकते हैं।


Upc code प्राप्त करें 


बीएसएनएल सिम को जिओ में करवाने के लिए सबसे पहले UPC code लेने की आवश्यकता होगी आप अपने मोबाइल में BSNL sim के द्वारा message भेजना होगा जिससे आपको बीएसएनएल सिम के द्वारा यूनिक पोर्टल कोड मिलेगा जिसकी मदद से बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवा सकते हैं। 


UPC code प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 


सबसे पहले अपने फोन में message box ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको PORT लिखकर मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और 1900 पर एसएमएस भेज देना है इसके बाद आपको UPC code प्राप्त हो जाएगा। 

Bsnl-sim-ko-jio-me-port-kaise-kare

डिटेल में समझने के लिए PORT8744065946<>1900 कुछ इस प्रकार लिखना है। 


इस बात का ध्यान रखें की मैसेज लिखते समय स्पेलिंग को capital मैं लिखें जिससे आप पोर्ट लिख रहे हैं तो PORT कुछ इस प्रकार लिखना है। 


जब आपको वोटिंग कोड प्राप्त हो जाए तो आपको ध्यान देने की जरूरत है यह वोटिंग कोड केवल चार दिनों के लिए ही मान्य होता है इस विचार आपको अपने सिम को पोर्ट करवा लेना है अगर आप इस बीच अपने सिम को पोर्ट नहीं करवाते हैं तो आपको दोबारा से वोटिंग कोड प्राप्त करना होगा। 


BSNL ko jio me port kaise kare 


जब आपको porting code प्राप्त हो जाएगा तो BSNL to jio Port करा सकते हैं या भीम आप खुद ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर नजदीकी बीएसएनल स्टोर पर जाना होगा। 


सबसे पहले आपको डॉक्यूमेंट के रूप में पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड लेकर नजदीकी जिओ स्टोर पर चले जाना है। 


इसके बाद jio store पर जाकर डॉक्यूमेंट के साथ पोंटिंग कोड दे दे। 


आपके डॉक्यूमेंट को निरीक्षण करने के बाद आपको फॉर्म भरने को कहा जाएगा बताए गए अनुसार फॉर्म भर के जमा कर दें। 


इसके बाद jio store अधिकारी आपके बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट कर देंगे इसमें कुछ समय लगता है इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है कुछ ही दिनों में बीएसएनएल सिम जिओ में पोर्ट हो जाएगा। 


और इस प्रकार आप अपने बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं। 


BSNL customer care number 


अगर आपको बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करवाना है तो सबसे पहले आपको porting code की जरूरत होती है जिसे आप call या SMS के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर आपको एसएमएस के द्वारा बीएसएनल वोटिंग कोड नहीं मिल रहा है तो आप 1502 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात करें और वोटिंग कोड के लिए अनुरोध करें। 


BSNL customer care number - 18-1502-180 है इस नंबर पर कॉल लगाकर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। 


BSNL customer sms number - 1900 है इस नंबर पर sms करके बीएसएनल के UPC code प्राप्त कर सकते हैं। 


BSNL से Jio में port करते समय रखें इन बातों का ध्यान 


आपको पता होना चाहिए अगर आप कोई नया सिम लेते हैं तो 3 महीने के बाद ही आप दूसरे कंपनी में अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं। 


अगर आपने फिलहाल अपने सिम को दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में पोर्ट करवाया है तो 3 महीने के बाद ही आप दोबारा से अपने सिम को पोर्ट करवा सकते हैं। 


अगर आप पोस्टपेड मोबाइल उपयोग करता है जिम आपको कुछ बिल बकाया है तो सबसे पहले आपको बकाया राशि को चुकाना होगा इसके बाद ही दूसरे कंपनी में सिम को पोर्ट करवा सकते हैं। 


अगर आप जियो स्टोर पर सिम पोर्ट करवाने के लिए जा रहे हैं तो उससे पहले आपको porting code प्राप्त करना होगा। 


बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवाने के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में आपको आधार कार्ड, porting code और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। 


अगर आपने अपने मोबाइल में रिचार्ज किया है तो वर्तमान समय में चल रहा है बैलेंस और वैधता सिम पोर्ट होने के बाद समाप्त हो जाएगा आपको दोबारा से रिचार्ज करना होगा। 


FAQS - BSNL ko jio me port kaise kare 


BSNL ko jio me port kaise 

BSNL to jio Port 

Port BSNL to jio online 

Jio port number 

Port number to Jio online 

How to port BSNL to jio 

BSNL ko jio me port kaise kare online 

BSNL ko jio me port kaise 2025

BSNL ko jio me port kaise 2026

BSNL to jio Port document 

BSNL to jio Port prise 


बीएसएनल को जिओ में पोर्ट कैसे करें?


बीएसएनल को जिओ में पोर्ट करने के लिए सबसे पहले porting code प्राप्त करें वोटिंग कोड प्राप्त करने के लिए एसएमएस में जाकर PORT<>mobile number लिखकर 1900 पर एसएमएस कर दे जिससे आपको upc code प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद नजदीकी बेचने वाला स्टोर पर जाएं डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो और UPC code दें जिसकी मदद से जिओ स्टोर अधिकारी आपके बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट कर देंगे। 


क्या हम बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं? 


जी हां बीएसएनएल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको UPC code प्राप्त करना होगा और आपका सिम 3 महीना पुराना होना चाहिए इसके बाद बीएससी को जिओ में पोर्ट करा सकते हैं। 


बीएसएनल से जियो में पोर्ट होने में कितना समय लगता है? 


बीएसएनल से जियो में पोर्ट होने में 5 दिन का समय लग जाता है 5 दिन के अंदर आपका बीएसएनल सिम जिओ में सफलतापूर्वक पोर्ट हो जाएगा। 


यूनिक पोंटिंग क्या है? 


किसी भी सिम को दूसरे टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करने के लिए UPC code दिया जाता है जिसे यूनिक पोंटिंग कोड कहते हैं। इसका मतलब है कि आप जिस कंपनी का सिम चला रहे हैं पोंटिंग कोड के जरिए दूसरी टेलीकॉम कंपनी में जाने की अनुमति देता है।


बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने के लिए कितना खर्च आता है?


बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने के लिए कोई खर्च नहीं लगता है यह बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अगर आप रिचार्ज प्लान लेना चाहते हैं तो रिचार्ज प्लान के अनुसार आपको भुगतान करना होगा। 


बीएसएनल से पोर्ट करने के बाद जिओ सिम एक्टिवेट कैसे करें?


बीएसएनल से जब आप जियो में पोर्ट करेंगे तो सिम लगाने के बाद जब नेटवर्क आ जाएगा तो आप समझ जाना कि आपका सिम एक्टिवेट हो चुका है लेकिन सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको 1977 पर कॉल करना होगा जब इस नंबर पर कॉल लग जाए तो इसमें आपको कुछ स्टेप से बताए जाएंगे बताया गया अनुसार आपको अनुसरण करना है सभी सवालों का जवाब देने के बाद आपका जियो सिर्फ एक्टिवेट हो जाएगा। 


बीएसएनएल सिम को जिओ में ऑनलाइन पोर्ट कैसे करें?


बीएसएनएल सिम को जिओ में ऑनलाइन पार्ट नहीं किया जा सकता है इसके लिए आपके नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना होगा लेकिन हां इससे पहले आप बीएसएनएल सिम को पोर्ट करने के लिए UPC code प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए ऊपर हमने बताया है कि PORT <> mobile number लिखकर 1900 पर एसएमएस कर दें या आप 1900 पर कॉल भी कर सकते हैं जिससे आपको बीएसएनएल सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए UPC code मिल जाएगा इस कोड को लेकर जिओ कस्टमर सेंटर जाएं जहां से आप अपने बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते हैं। 


Conclusion - BSNL ko jio me port kaise kare 


तो दोस्तों आज हमने आपको BSNL ko jio me port kaise kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिससे आप अपने बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते हैं। 


अगर आप अपने जियो सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी बहुत कम आने वाला है इसमें बीएसएनल को जिओ में पोर्ट कैसे करें इस बारे में विस्तार से बताया गया है तो दोस्तों में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी को भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment