रविवार, 2 नवंबर 2025

अभी हम कहां हैं - google Abhi hum Kahan hai

 Abhi hum Kahan hai अभी हम कहां हैं दोस्तों आज हम आपको गूगल अभी हम कहां हैं कैसे पता करें इस बारे में जानकारी देंगे। 


दोस्तों अगर हमें कहीं जाना है या कहीं का रास्ता पता करना है तो हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं सभी को पता है कि गूगल मैप के जरिए किसी भी जगह की सटीक जानकारी पता किया जा सकता है। 

Abhi-hum-kahan-hai

लेकिन आज हम आपको गूगल मैप के एक ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे इसके बारे में शायद आप नहीं जानते हैं की गूगल से आप कहां-कहां गए थे अभी आप कहां हैं पता कर सकते हैं। 


अभी हम कहां हैं - गूगल अभी हम कहां हैं


अगर आप किसी अनजान शहर में गए हैं आपको रास्ता पता नहीं है आप को गए हैं या आगे के रास्ता पता न होने के कारण आप अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप google map के जरिए अभी हम कहां हैं पता कर सकते हैं। 


आप अपना लोकेशन व्हाट्सएप या मैसेंजर के जरिए अपने दोस्त या रिश्तेदार को भेज सकते हैं या आप भी आप कहां है लोकेशन पता करके आगे तक जा सकते हैं। 


पहले के जमाने में दिशा का पता लगाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते थे लेकिन आज की डिजिटल युग में अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट है तो आप किसी भी स्थान का पता बिलकुल आसानी से लगा सकते हैं चाहे आप आप कहीं क्यों ना हो आप अभी कहां है इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकता है। 


इस समय हम कहां हैं? 


अगर आपको पता नहीं है कि अभी हम कहां हैं तो गूगल मैप के जरिए आप अपने करंट लोकेशन का पता कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसान तरीके से इस समय कहां है इसका पता लगा सकते हैं अगर आप अभी हम कहां पर हैं पता लगाना चाहते हैं तो नीचे बताया जाए सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले अपने फोन में इंटरनेट चालू करें 


Step 2. इसके बाद लोकेशन ऑन करें 


Step 3. इसके बाद google map ओपन करें 

Abhi-hum-kahan-hai


Step 4. जैसे ही गूगल पर ओपन करेंगे आपको एक नीला बिंदु दिखाई देगा उसी लोकेशन पर आप हैं। नीला बिंदु ही आपका वर्तमान स्थान है।


आप जूम करके भी देख सकते हैं कि आप किस स्थान पर हैं।


ट्रैवल के दौरान अभी हम कहां है कैसे पता करें?


अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं या फिर बस से यात्रा कर रहे हैं और अभी कहां हैं पता नहीं है तो आप गूगल मैप या where is my train की मदद से वर्तमान स्थान का पता लगा सकते हैं और यह बहुत ही आसान है सबसे पहले हम आपको where is my train अप की मदद से अभी कहां है पता लगाने का तरीका बताएंगे। 


यह तरीका तभी काम करेगा जब आप ट्रेन के अंदर होंगे


इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में where is my train app download कर लें यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 


इसके बाद आप जिस ट्रेन में जा रहे हैं उस ट्रेन को सर्च करें। 


जैसे ही आप ट्रेन सर्च करेंगे आपके सामने ट्रेन जहां से खुलता है और जहां तक जाएगी सभी स्टेशन दिखाई देगा इसके अलावा आप जिस जगह पर है उस जगह पर ट्रेन का आइकन दिखाई देगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि अभी आप कहां हैं। 


Location से जान अभी आप कहां हैं 


लोकेशन की मदद से भी आप जान सकते हैं कि अभी आप कहां हैं अगर आप किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको पता नहीं है कि अभी आप कहां हैं तो अब हम आपको where is my train मैं मैं लोकेशन की मदद से कैसे पता करें कि अभी कहां है इस बारे में बताएंगे।


Step 1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में लोकेशन ऑन कर ले। 


Step 2. इसके बाद where is my train app ओपन करें।


Step 3. आप जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं उसे ट्रेन को सर्च करें। 


Step 4. इसके बाद आपके सामने ट्रेन आ जाएगी और इसके साथ ही ट्रेन का रूट और सभी स्टेशन दिखाई देंगे ठीक उसके नीचे राइट साइड में लोकेशन का आइकन दिखाई देगा।


Step 5. अब आपको लोकेशन क्या आइकन पर क्लिक करना है। 

Abhi-hum-kahan-hai

लोकेशन के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा कि अभी आप कहां हैं आप इस समय जिस स्थान पर होंगे उसे स्थान पर नीला बिंदु दिखाई देगा आप जूम करके भी देख सकते हैं कि आप किस जगह पर हैं। 

बिना इंटरनेट के कैसे पता करें अभी कहां है 


अक्सर हम लोग के साथ ऐसा होता है कि जब हम ट्रेन में सफर करते हैं तो इंटरनेट काम नहीं करता है या इंटरनेट बहुत स्लो चलता है जिससे लोकेशन से पता नहीं कर पाते हैं कि अभी कहां है ऐसी स्थिति में अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं ट्रेन से कहीं जा रहे हैं और आपके बिना इंटरनेट के पता करना है कि अभी आप कहां हैं तो अब हम आपको बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे इसलिए हमारे द्वारा बताया जाए सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


इसके लिए सबसे पहले आपको where is my train app ओपन कर लेना है। 


इसके बाद tran number से जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं उसे सर्च करें।


सर्च करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसके नीचे एक छोटा सा आइकॉन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 

Abhi-hum-kahan-hai

इसके बाद inside the train के आगे आइकन पर टैप करके ऑन कर दें। 


अब आपके बिना इंटरनेट के भी अभी कहां है लोकेशन दिखाई देगा। 



और दोस्तों इस प्रकार आप अभी कहां हैं पता कर सकते हैं। 


FAQs 


अभी हम कहां हैं 

हम कहां हैं 

गूगल अभी हम कहां हैं 

इस समय हम कहां हैं 

गूगल हम कहां हैं 

गूगल हम कहां हैं बताओ 

हम कहां हैं गूगल 

बता गूगल हम कहां हैं 

हम कहां पर हैं 

अभी हम कहां पर हैं

अभी मैं कहां हूं मेरी लोकेशन बताओ गुगल

अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ

मेरा लाइव लोकेशन बताओ 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने आपको Abhi hum Kahan hai अभी हम कहां हैं, गूगल अभी हम कहां हैं, इस समय हम कहां पर हैं कैसे पता करें इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि वर्तमान समय में आप कहां हैं। 


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment