Techno Rashi challan - E-challan status kaise check kare गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें दोस्तों आज का लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको e-challan status check करने का आसान तरीका बताएंगे।
खासकर वाहन चालक को ट्रैफिक के सभी नियमों को पता होना चाहिए अगर आप किसी भितायत के नियम को उल्लंघन करते हैं तो आपको दंड स्वरूप राशि भुगतान करनी पड़ती है आपको पता ही नहीं चलता है और आपका challan कट जाता है पहले के समय में तो ऑफलाइन प्रक्रिया थी जिसे पता चलता था कि हमने गलती किया है तो हमारा चालान काटा है ट्रैफिक पुलिस आपको पड़कर आपका चालान बनाता था जिसका भुगतान आपको तुरंत करना होता था।
लेकिन अब समय बदल चुका है अगर आप यातायात के नियम को उल्लंघन करते हैं जैसे सिंगल तोड़ना, बिना हेलमेट के ड्राइविंग करना, बाइक पर ट्रिपल सवार होना, विपरीत दिशा में गाड़ी चलाना इत्यादि किसी भी प्रकार के यातायात का उल्लंघन करेंगे तो आपका ऑनलाइन चालान कट जाएगा जिससे पता भी नहीं चलता है कि कब मेरा चालान काटा है और जब बाद में नोटिस आता है तो पता चलता है कि मेरे नाम पर तो 10 चालान हो चुका है इसलिए आपको e - challan status check करने का तरीका पता होना चाहिए।
आप कितनी भी समझ कर क्यों ना चलेंगे लेकिन जाने अनजाने में कभी ना कभी यातायात ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन जरूर हो जाता है इसलिए अगर आप जाने अनजाने में कभी ट्रैफिक का नियमों का चालान कट जाता है तो ऑनलाइन तरीके से चलाना स्टेटस चेक करने की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी बहुत कम आने वाले हैं।
अक्सर लोग जल्दबाजी में घर से निकलते समय हेलमेट लगाना भूल जाता है या rong रूट में गाड़ी चलने लगता है या गाड़ी की स्पीड बहुत तेज होती है जिस कारण से भी चालान कट जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है आपको गाड़ी का ऑनलाइन चालान काटा है तो इस आर्टिकल में आपको techno Rashi e - challan status check करने की पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
E - challan क्या है?
आपके द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन होने दंड स्वरूप आपके द्वारा वसूली गई राशि को E-chalan कहा जाता है अगर आप कभी भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको चालान के रूप में पैसे देने होता है जिसे इंग्लिश भाषा e-chalan चालान कहा जाता है।
E-challan online प्रक्रिया होती है जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए गए कमरे या आपकी गाड़ी नंबर की मदद से आपका डिटेल्स निकाल कर गाड़ी मालिक के नाम पर online चालान काट दिया जाता है। इसमें आपसे यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के अनुसार तय की गई राशि ही लिया जाता है जिससे भ्रष्टाचार में भी कमी आई है आपसे अत्यधिक पैसे नहीं बसूले जाते हैं।
E- challan status check kaise karen
अगर कभी आपसे यातायात का उल्लंघन हो जाता है और आपको पता नहीं चलता है कि आपके ऊपर चालान किया गया है या नहीं तो अब हम आपको E-challan status kaise check kare इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे अगर कभी गलती से भी traffic नियमों का उल्लंघन हो जाता है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल में E-challan status check कर सकते हैं। अगर आप वाहन चालक हैं तो आपको कम से कम महीने में एक बार E-challan status चेक जरूर करना चाहिए।
अगर आप इसे अनदेखा करते हैं तो आपको एक साथ में कई चालान के साथ-साथ नोटिस भी मिल सकती है इसलिए इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़िए जिससे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से E-challan status चेक करने के बारे में सीख पाएंगे हम आपको E-challan status चेक करने का आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
Step 1. सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें और https://echallan.parivahan.gov.in/ लिखकर सर्च करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 2. लिंक पर क्लिक करते ही भारत सरकार के परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे।
Step 3. जैसे ही आपके सामने होम पेज ओपन होगा कुछ इस प्रकार दिखाए देगा जैसे फोटो में दिखाया गया है।
Step 4. अब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको check online service के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
I
Step 5. इसके बाद आप आगे चले जाएंगे जहां आपको check challan status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपको गाड़ी का नंबर सेलेक्ट करना है।
Step 7. अब आपको गाड़ी का नंबर दर्ज करना है
Step 8. इसके बाद captcha code कोर्ट दर्ज करें और फिर get details पर क्लिक करें।
Step 9. जैसे ही आप गेट डीटेल्स पर क्लिक करेंगे आपका E-challan दिखाई देगा इसके साथ ही आपने गाड़ी की पूरी डिटेल देख सकते हो आपका नाम पर कितना चालान काटा है यहां आपको सब कुछ दिखाई देगा।
Vehicle नंबर से E-challan कैसे चेक करें
Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको यातायात विभाग के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम नीचे दे दे रहे हैं।
Step 2. इसके बाद आप सीधे होम पेज पर चले जाएंगे यहां नीचे get challan details पर क्लिक करें।
Step 3. अगले पेज में vehicle number को सेलेक्ट करें।
Step 4. नीचे खाली बॉक्स में गाड़ी का नंबर दर्ज करें।
Step 5. इसके बाद नीचे दिखाए गए कैप्चा कोड दर्ज करें।
Step 6. इसके बाद get detail पर क्लिक करें।
Step 7. Get detail पर क्लिक करते ही आपको E-challan status दिखाई देगा कि आपका गाड़ी का कोई चालान है या नहीं है अगर आपकी गाड़ी का चलन है तो आप नीचे pay now पर क्लिक करके ऑनलाइन चालान भुगतान कर सकते हैं।
गलत challan कि online शिकायत कैसे करें?
दोस्तों पर हमने आपको E-challan status kaise check kare इस बारे में बताया है लेकिन अगर आपका नाम पर गलत चालान किया गया है अपने सिंगल नहीं तोड़ा है फिर भी आपके ऊपर चालान किया जाता है तो आप ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
गलत चालान होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Step 1. अगर आपका नाम पर गलत चालान काटा है तो आपको फिर से echallan.parvahan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. जैसे ही आप परिवार विभाग की वेबसाइट में लोगों करेंगे आपको grievance system दिखाई देगा।
Step 3. यहां आपको mobile number chalana ID driving licence email ID के अलावा जिस जगह पर आपका चालान काटा गया है उसकी जानकारी देनी होगी।
Step 4. इसके बाद अगर आपके पास कोई सबूत है तो आप फोटो भी अपलोड कर सकते हैं और 500 शब्दों में अपना शिकायत लिखकर दर्ज करें।
Step 5. इसके बाद नीचे दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और submit केमिकल पर क्लिक करें।
Step 6. जैसे ही आप सबमिट करेंगे परिवहन विभाग आपकी शिकायत को पढ़कर उसके टीम जांच करेगी अगर आप सही है तो आपसे कोई भी चालान नहीं लिया जाएगा।
शिकायत करने के बाद एक हफ्ते का टाइम लग सकता है इसके बाद ईमेल के माध्यम से आपको जवाब मिल जाएगा और आपकी शिकायत को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
E-challan system के फायदे
भ्रष्टाचार को कम करने के लिए E-challan system लागू किया गया है जो पूरे भारत देश में ई-चालान सिस्टम लागू है।
जबसे E-challan system लागू किया गया आप अपने चालान की भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
पहले जब कभी यातायात का उल्लंघन होता था ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी को जप्त कर लेता था जिससे अगर आप कहीं इमरजेंसी में जा रहे हैं तो बहुत परेशानी होती थी लेकिन जब से E-challan system लागू हुआ अगर आप यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका गाड़ी जप्त नहीं किया जाएगा बल्कि आपका ऑनलाइन चालान काटकर आपको छोड़ दिया जाएगा।
इसके अलावा पहले चालान काटने पर तुरंत पैसा जमा करना होता था अगर पैसा नहीं है तो गाड़ी छोड़कर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो ऑनलाइन चालान कटवा कर आप जा सकते हैं। जिसका भुगतान कभी भी कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको E-challan status kaise check kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से online E-challan status check कर सकते हैं। अगर आपके गाड़ी का चालान काटा है तो आप ऑनलाइन चालान चेक करके ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा आप सीख गए होंगे कि E-challan status kaise check kare और बताए गए तरीके से चालान स्टेटस देख सकते हैं अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो या चालान स्टेटस चेक करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।
FAQS
Q. चालान क्या होता है?
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात द्वारा लगाया गया जुर्माना चालान होता है जिसमें यातायात नियम उल्लंघन होने पर धनु राशि की भुगतान करना होता है यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होता है।
चालान रसीद कैसे चेक करें?
चलन रसीद चेक करने के लिए Echallan.parivahan.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आप चालान रसीद चेक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment