दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको वीर्य को गाढ़ा कैसे करें (virya gadha kaise kare) इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।
वैसे पुरुष या लड़का जो आपने वीर्य को लेकर परेशान है। जिसका वीर्य पतला हो गया है वह हमेशा परेशान रहते हैं दिन-रात यही सोचते हैं कि वीर्य को गाढ़ा कैसे करें क्योंकि अगर आपका वीर्य पतला हो चुका है तो आप पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं कर सकते हैं जब आपका वीर्य पतला हो जाता है तो उसेमें स्पर्म की कमी आ जाती है। और बच्चा पैदा करने के लिए आपके स्पर्म की क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों बढ़िया होना चाहिए।
इतना ही नहीं अगर आप का वीर्य पतला हो गया है तो आप शीघ्रपतन का शिकार भी हो सकते हैं आप किसी को संतुष्ट करने में सक्षम नहीं होंगे आपका वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है।
और बहुत से लोग इस बात को अनसुना कर देते हैं या फिर गुप्त रोग होने के कारण किसी को बताते नहीं है जिस कारण से समय निकल जाता है और यह रोग धीरे-धीरे और भी जटिल हो जाती है जिससे बाद में परेशानी बढ़ जाती है।
लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है इसलिए आज के लेख में हम आपको वीर गाढ़ा कैसे करें इस बारे में बात करने वाले हैं वीर गाढ़ा करने के घरेलू उपाय के साथ-साथ हम आपको कुछ खाने वाली पीने वाले चीजों के बारे में भी बताएंगे जिसकी मदद से आप एक महीने के अंदर वीर्य को गाढ़ा कर सकते हैं।
लेकिन इससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर वीर्य क्या होता है और यह कैसे बनता है।
वीर्य कैसे बनता है?
वीर पुरुषों के अंदर बनता है वीर बनने की प्रक्रिया भोजन से शुरू होती है रोजाना भोजन के रूप में हम लोग कुछ ना कुछ जरूर कहते हैं और इस भोजन से वीर्य बनता है लेकिन इसकी प्रक्रिया लंबी होती है शरीर में वीर्य को बनने में लगभग 7 दिन का समय लगता है।
जब हमारे द्वारा खाया गया भोजन हमारे पेट में जाती है तो हमारे हाथ में जाकर उसे पोषक तत्व अलग होते हैं और खून में मिल जाती है जिससे रक्त बनता है। रक्त से मांस बनती है मांस से हड्डियों का निर्माण होता है और हड्डियों के अंदर मवाद बनती है और मवाद से मजा बनती है और मज्जा से वीर्य बनती है।
वीर्य क्या होता है? Virya kya hai
वीर्य एक प्रकार का तरल पदार्थ होता है जो 15 वर्ष से ऊपर पुरुष में बनती है जिसका रंग सफेद होता है। यह पुरुषों के लिंग द्वारा बाहर आती है। वीर्य के अंदर असंख्य शुक्राणु पाई जाती है जिससे महिलाएं गर्भवती होती है जिससे एक दांपत्य जीवन को पिता बनने का सुख मिलता है।
वीर्य को गाढ़ा करने के घरेलू उपाय -virya gadha kaise kare
अगर आपका वीर्य पतला हो गया है और आप वीर्य को गाढ़ा कैसे करें इस बात को लेकर परेशान है तो अब हम आपको वीर को गाढ़ा करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने घर पर रहकर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और इसमें आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। और अगर आप किसी को बताने में शर्माते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है आपको किसी को बताना भी नहीं होगा। और घर पर रहकर ही आप अपने वीर को गाढ़ा कर सकते हैं।
अंडे का सेवन करें
अगर आपका वीर्य पतला हो गया है और आप वीर्य को गाढ़ा कैसे करें यही सोच रहे हैं तो वीर को गाढ़ा करने के लिए अंडे का सेवन करें अंडे का सेवन करने से वीर्य गाढ़ा होता है लेकिन इसके लिए आपको देसी मुर्गी के उबले हुए अंडे का सेवन करना होगा। वैसे भी बहुत से लोगों को अंडा खाना पसंद होता है।
अगर आपको देसी मुर्गी के अंडे मिल जाते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा अगर आप लगातार एक महीने तक अंडे का सेवन करते हैं तो आपका वीर्य पहले से बहुत ज्यादा गधा हो जाएगा। अगर आपको देसी मुर्गी के अंडे नहीं मिलते हैं तो आप नॉर्मल कोई भी अंडे का सेवन कर सकते हैं लेकिन उबले अंडा ही खाना है।
कद्दू और सूर्यमुखी के बीज खाएं
विधि को गाढ़ा करने के लिए कद्दू और सूर्यमुखी के बीज खाएं। कद्दू और सूर्यमुखी के बीच में ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा पाया जाता है। जो वीर्य को गाढ़ा करने के काम करता है। अगर आपका वीर्य पतला है तो आपको रोजाना कद्दू और सूर्यमुखी का बीज खाना चाहिए।
अब आपकी उम्र में यह सवाल भी आ रहा होगा कि कद्दू और सूर्यमुखी के बीज को कैसे खाएं तो बहुत नॉर्मल सी बात है आप कद्दू और सूर्यमुखी के बीज लेकर मिक्सी में पीसकर पाउडर बना ले और रोजाना एक गिलास दूध में लगभग तीन से चार चम्मच डालकर पीना शुरू कर दे अगर आप लगातार 1 महीने तक कद्दू और सूर्यमुखी के बीज का सेवन करेंगे तो आपका वीर्य गाढ़ा होना शुरू हो जाएगा।
केला खाएं
अगर आप वीडियो को गधा करना चाहते हैं तो बीवी को गाढ़ा करने के लिए केला खाएं केला के अंदर ब्रा मिलन नमक एग्जाम के साथ-साथ विटामिन भी पाया जाता है जो वीर को गाढ़ा करने का काम करता है। केला खाने से आपका वीर्य का क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों बढ़िया होता है।
अगर आपकी विधि में शुक्राणु की संख्या कम हो गई है तो केला खाने से आपके विरुद्ध में शुक्राणु की संख्या तेजी से बढ़ेगी जिससे आपका वीर्य गाढ़ा हो जाएगा। इसलिए फिर को गाढ़ा करने के लिए आपको केला खाना चाहिए आप रोजाना दिन में 2 से 3 केला खाएं अगर आप लगातार 15 दिनों तक किला का सेवन करते हैं तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा आपका वीर्य गाढ़ा हो जाएगा।
पालक का सेवन करें
आपको पता होना चाहिए पालक के अंदर सबसे ज्यादा विटामिन पाई जाती है। पालक के अंदर सारे विटामिन मौजूद होते हैं अगर आपका वीर्य पतला हो गया है। और आप वीर्य को गाढ़ा करना चाहते हैं। तो बीवी को गाढ़ा करने के लिए पलक का सेवन करें। पलक को आप कई तरीके से खा सकते हैं।
आप पलक को दाल में डालकर खा सकते हैं इसका सब्जी बनाकर खा सकते हैं। आप पलक का सेवन करें अगर आप 15 दिनों तक लगातार नियमित रूप से पालक का सेवन करेंगे तो आपका वीर्य गाढ़ा होना शुरू हो जाएगा इतना ही नहीं पालक खाने से आपके शरीर की कमजोरी भी दूर होगी आपके शरीर में ताकत आएगी।
लहसुन का सेवन करें
दोस्तों लहसुन को तामसिक भोजन कहा जाता है बहुत से लोग लहसुन नहीं खाते हैं लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे लहसुन के अंदर एलिसन नामक कंपाउंड मौजूद होता है। जो वीर की गुणवत्ता में सुधार करती है अगर आपकी वीर्य में स्पर्म काउंट की संख्या कम है।
आपका वीर्य बहुत ज्यादा पतला हो गया है तो लहसुन आपके वीर्य को 15 दिनों में गाढ़ा बना सकती है। इसलिए वीडियो को गाढ़ा करने के लिए आपको लहसुन खाना चाहिए लेकिन लहसुन खाने का भी तरीका होता है ऐसा नहीं है कि आप किसी सब्जी में डालकर लहसुन खा लेंगे तो इससे आपको फायदा मिल जाएगा आपको कच्चा लहसुन खाना होगा आप सुबह के टाइम बिल्कुल खाली पेट दो से तीन लहसुन की कलियां खाएं।
यह खाने में थोड़ा कड़वा जरूर लगता है लेकिन आप रोजाना खाना शुरू कर देंगे तो आपको इसे खाने की आदत हो जाएगी फिर कोई दिक्कत नहीं होगा। इसलिए आप रोजाना सुबह ब्रश करके लहसुन की कलियां खाना शुरू कर दे फिर देखिए 15 दिनों में ही आपको पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा आपका वीर्य गाढ़ा हो जाएगा।
एक्सरसाइज करें
एक्सरसाइज करने से भी वीर्य गाढ़ा होता है पुराने जमाने में लोग शरीर में ताकत बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करते थे आजकल तो एक्सरसाइज करने के लिए लोग जिम जाते हैं और एक्सरसाइज करके बॉडी बनाता है और बॉडी बनने से शरीर मजबूत होती है जिससे आपका वीर्य गाढ़ा होता है इसलिए वीर्य को गाढ़ा करने के लिए आप एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।
पूरी नींद लें
अगर आप रात को ठीक से सो नहीं पाते हैं आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो यह आपके वीर्य पतला होने का कारण हो सकता है इसलिए बीवी को गाढ़ा करने के लिए आपको पूरी नींद लेनी चाहिए रात को कम से कम 6 से 7 घंटा जरूर सोए।
ऐसा कहा जाता है कि नींद ना आने से शरीर में तनाव बनती है। जिससे आपका वीर्य पतला हो जाता है इसलिए आप पूरी नींद ले जिससे आप स्वस्थ रहेंगे और आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका वीर्य गाढ़ा होना शुरू हो जाएगा।
वीर्य पतला होने के कारण
बहुत से लोग वीर पतला होने से परेशान रहते हैं लेकिन उसे पता नहीं चल पाता है कि आखिर उसका वीर्य पतला कैसे हो गया है इसका कारण क्या है। इसलिए अब हम वीर पतला होने के कारण जानते हैं जिसे अगर आप ध्यान में रखेंगे तो आप वीर पतला होने की समस्या से हमेशा बचे रहेंगे। वैसे तो वीर पतला होने के कई कारण होते हैं इसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
स्वप्नदोष
कुछ लोगों को स्वप्न दोष की समस्या होती है जिस रात के समय वीर्य अपने आप बाहर निकल जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह वीर्य पतला होने की कारण हो सकते हैं। स्वप्नदोष से अधिक मात्रा में रोजाना वीर्य बाहर निकल जाता है। जिससे वीडियो में स्पर्म काउंट की संख्या कम हो जाती है इसी कारण से वीर्य पतला हो जाता है।
शुक्राणु की कमी
एक बूंद वीर्य में 100000 से अधिक शुक्राणु पाए जाते हैं लेकिन यदि किसी कारण से स्पर्म काउंट में कमी आ जाती है तो वीर्य पतला हो जाता है। जिससे शीघ्रपतन की समस्या भी होती है।
वीर्य को गाढ़ा करने के लिए क्या खाएं
वीर्य को गाढ़ा करना चाहते हैं तो आपको खाने पीने पर विशेष ध्यान देना होगा। अगर आप खाने पीने वाली चीजों पर विशेष रूप से ध्यान देंगे तो आपका भी गधा जरूर होगा।
आप रोजाना सब्जी में करेला कद्दू पालक गाजर और पत्ता गोभी का सेवन करें।
अगर आपको दाल खाना पसंद है तो आप चा ने की दाल मूंग अरहर और मसूर दाल का सेवन करें।
ड्राई फुट में आप अंजीर अखरोट मखाना खजूर बादाम और किशमिश खाएं
और रोजाना गेहूं बाजरा मकई के आटे से बनी रोटी का सेवन करें।
वीर्य पतला होने से क्या होता है
बी पतला होने से आप पिता बनने सुख प्राप्त नहीं कर पाएंगे। आपके लिंग में ढीलापन आ जाएगा वीर्य पतला होने के कई कारण हो सकते हैं ज्यादातर लोग अधिक मात्रा में नशीली चीज शराब धूम्रपान या करते हैं। जिस कारण से वीर्य पतला होने लगता है इसके अलावा तेल से बनी चीज यानी फास्ट फूड भी वीर पतला होने का कारण हो सकता है इसलिए में ढीलापन आने लगता है और वीर्य पतला हो जाता है।
वीर्य गाढ़ा करने के लिए क्या करना चाहिए?
- वीर्य को गाढ़ा करने के लिए अधिक मात्रा में वसा का सेवन करें।
- कद्दू और सूरजमुखी के बीज का सेवन करें।
- सुबह खाली पेट कच्चा लहसुन खाएं।
- पर्याप्त मात्रा में नींद ले।
- व्यायाम और वर्कआउट करें।
- पर्याप्त मात्रा में फोलेट और जिंक ले।
- अंकुरित चना और मूंग खाएं।
- रोजाना ड्राई फूड में काजू, किशमिश, बादाम और अंजीर खाए।
ऐसी कौन सी चीज खाएं जिससे वीर्य गाढ़ा हो जाए?
अगर आप फिर को गाढ़ा करना चाहते हैं तो वीर को गाढ़ा करने के लिए सूर्यमुखी और कद्दू का बीज लेकर उसका चूर्ण बना ले एक गिलास दूध में डालकर रोजाना सेवन करें इसके अलावा अखरोट और काजू किशमिश बादाम का सेवन करें जिससे आपका वीर्य गाढ़ा हो जाएगा।
कौन सा भोजन वीर्य बढ़ता है?
वीर को बढ़ाने के लिए भोजन में हरी पत्तेदार साग सब्जियां का सेवन करें जो शुक्राणुओं की गतिशील को बढ़ाने का काम करता है और वीर्य गाढ़ा होता है।
Conclusion
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको वीर्य को गाढ़ा कैसे करें virya Ko gadha kaise kare इस बारे में विस्तार से बताया है। जिससे आप वीर्य को बड़े ही आसानी से गाढ़ा कर सकते हैं। भागदौड़ की जिंदगी में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह अपने स्वास्थ्य को अच्छी तरह से ध्यान रख सके और यही कारण है कि आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
और आजकल लोग ज्यादातर बाहर वाले चीज को खाना पसंद करते हैं जिसमें मिलावट होती है जो केमिकल से बनी होती है जिस कारण से पुरुषों के अंदर नामर्दी या नपुंसकता जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है इसलिए सबसे पहले आप अपने लाइफस्टाइल को बदले बाहर के चीजे खाने से बचें और अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment