Patni ko vash me kaise kare पत्नी को वश में करने के सरल उपाय दोस्तों आज का लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको बताएंगे की पत्नी को वश में कैसे करें?
पत्नी को वश में करने के तरीके अगर आप भी एक पति हैं। और आपकी पत्नी आपका कहा नहीं मानता, वह आपसे प्यार नहीं करती है।
उसके दिल में जो आता है। वही करती है। आपको इग्नोर करती है। तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे करने के बाद आपकी पत्नी आपके वश में होगी आपकी हर बात मानेगी और आपसे प्यार भी करेगी आपके कंट्रोल में आ जाएगी वह सब करेगी जो आप कहेंगे लेकिन इसके लिए कुछ छोटी-छोटी चीज हैं।
जो आपको पहले अपने वाइफ के लिए करनी होगी और इस पोस्ट में हम आपको पत्नी को वश में करने की तरीके के साथ-साथ कुछ टिप्स भी बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने पत्नी को वश में कर सकते हो तो आइए पोस्ट को शुरू करते हैं।
पत्नी को वश में कैसे करें? patni ko vash me kaise kare
अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार नहीं करती है और आप सोच रहे हैं की patni ko vash me kaise kare पत्नी को वश में कैसे करें तो आज हम आपके पत्नी को बस में करने के सरल उपाय और आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी पत्नी को वश में कर सकते हैं दोस्तों इसके लिए आपको कोई भी जादू टोना नहीं कर रहा होगा।
बस आपको बताए गए तरीके को फॉलो करना है। इसके बाद आप अपनी पत्नी को अपने वश में कर लेंगे आप जो कहेंगे वह मानेगी। अगर आपसे लड़ाई झगड़ा करता है। आप दोनों के बीच अनबन रहता है। आप दोनों के बीच दूरियां बन रही है। तो इस लेख में बताए गए सारी बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपके बीच की सारी दुनिया खत्म हो जाएगी और आप वैवाहिक जीवन का आनंद ले पाएंगे तो चलिए बिना देर किए इसे शुरू करते हैं।
अपने पत्नी को टाइम दे
आज के समय में जितनी भी पति हैं सब अपने काम में बिजी रहते हैं। और इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी पत्नी को टाइम नहीं दे पाते हैं। ज्यादातर लोग जॉब करते हैं और पूरे सप्ताह में रविवार के दिन उसकी छुट्टी रहती है और पटिया भी अपने पति के छुट्टी का इंतजार करती है वह सोचती है।
कि चलो हफ्ते में अगर एक भी दिन टाइम मिल गया तो यह दिन हम अपने पति के साथ बिताएंगे उसके साथ घूमेंगे शॉपिंग के लिए जाएंगे थोड़ा टाइम टाइम मिलेगा लेकिन आपके मन में होता है। कि हफ्ते में एक दिन टाइम मिला तो यह टाइम दोस्तों के साथ स्पेंड किया जाए। यानी दोस्तों के साथ घूमने जाते है।
दोस्तों के साथ मूवी देखने जाते हैं। आप भी सोचते हैं पूरे हफ्ते में एक ही दिन टाइम मिला है। तो इस टाइम को भी आप अपने लिए ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन जाने अनजाने में आपको पता नहीं होता है कि आपकी वाइफ भी एक हफ्ते में एक दिन के टाइम के लिए बेसब्री से इंतजार करती है। कि मेरा पति मेरे साथ टाइम स्पेंड करेगा मैं अपने मन की बातों से कहूंगी वह अपने मन की बात हमें कहेंगे। यह चीज आपके लिए शायद काम मायने रखते होंगे।
लेकिन आपकी वाइफ के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। आपके मन में तो चलता है बाकि पुरुष शाम को घर आते हैं इससे मेरे वाइफ को तो टाइम मिल ही जाता है। उसके साथ टाइम स्पेंड करते ही है। लेकिन यह टाइम स्पेंड नहीं होता है। लेकिन जो स्पेशल टाइम होता है वह पूरी दिन का होता है और हफ्ते में आपको एक ही बार मिलता है।
और अगर आप वह भी टाइम अपने वाइफ को नहीं देंगे तो उसके मन में खटास आ जाती है वह आपसे दूरियां बनाने लगती है वह आपसे बातें करना कम कर देती है। और आपको लगता है कि आपकी वाइफ आपको इग्नोर कर रही है। इसलिए ऐसा बिल्कुल ना करें आप अपने वाइफ को समय दे तो देखिएगा आपकी पत्नी आपके कंट्रोल में रहेगी। आपके बस में रहेगी इसके लिए आपको जादू टोना करने का कोई जरूरत नहीं है। बस आप अपने पत्नी को समय दीजिए
घर के कामों में पत्नी की हेल्प करें
अगर आप सोच रहे हैं की पत्नी को बस में कैसे करें तो मैं आपको बता दूं पत्नी को वश में करने के लिए आप घर के कामों में पत्नी की हेल्प करें हो सकता है आपको सुनकर अच्छा ना लगता हो आपको गुस्सा आता हो आप सोचते होंगे कि बाहर भी कम करें घर में भी कम करें क्या हम नौकर बन गए हैं। ऐसा नहीं है क्या आपके घर का सारा काम करना है।
अगर आप छोटी-छोटी चीजों में अपनी पत्नी का हाथ बताते हैं तो इससे आपकी पत्नी को लगता है। कि हमारा पति मेरा कितना केयर कर रहा है और इससे उसके दिल में आपके लिए प्यार जागृत होता है। उसके मन में आपके लिए प्यार बढ़ता है। और इससे वह आपका और भी ज्यादा इज्जत करती है।
यह नहीं कि आप उसका हर काम करते अरे घर में बिखरे हुए कुछ सामान को सही जगह पर रख दे। अगर आपकी पत्नी खाना बना रही है तो आप बैठकर थोड़ा सब्जी काट दे। अगर आपकी पत्नी किसी काम में बिजी है तो आप बच्चों को खाना खिला दें और कपड़े सूख गए तो उसे उठाकर ला दे। इससे आपकी इज्जत नहीं चली जाएगी घर में कौन देखने आता है।
कि आप क्या कर रहे हो लेकिन हां आपकी पत्नी के ऊपर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ती है। अगर इतनी कम अपने वाइफ के लिए कर देंगे तो वह आपके लिए जान दे सकती है। आपकी अहमियत आपकी वाइफ के लिए और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और आपकी पत्नी आपकी कही हुई हर बात मानेगी। आपकी वाइफ आपकी काबू में आ जाएगी वह आपकी और अटैक होने लगेगी आपसे प्यार करने लगेगी उसे फुल होने लगेगा कि मेरा पति मेरा इज्जत करता है मुझसे प्यार करता है मेरा केयर करता है। बस आप इतना काम करके देखिए
पत्नी को इमोशनली सपोर्ट करें
लड़कों से ज्यादा आज के समय में लड़कियां इमोशनल होती है छोटी-छोटी चीज को लेकर भावुक हो जाती है। इमोशनल हो जाती है। अगर कोई भी छोटी बात हो गई तो आपकी पत्नी रोना शुरू कर देती है। आपसे नाराज हो जाती है और इस पर आप गुस्सा करते हैं की छोटी-छोटी बात को लेकर रोना शुरू कर देती हो बातें नहीं करती हो
हमसे नाराज हो जाती हो यही बोलकर आप अपने काम पर चले जाते हैं। हो सकता है। आपकी सोच सही है कि जरा जरा सी बात पर रोना शुरू कर देती है नाराज हो जाती है। लेकिन आप सोचिए कि जब वह इमोशनल होती है तो आप उसे नजरअंदाज कर देते हैं। और इस समय सबसे ज्यादा आपकी उसे जरूरत होती है वह सोचती है कि अगर हम नाराज है तो हमारे पति हमें बनाए इमोशनल है।
तो थोड़ा लाड प्यार दे। और ऐसे ही समय में आप उसे छोड़कर चले जाते हैं इसी वजह से आपकी पत्नी आपसे दूरी बना लेती है। और आपको लगता है कि मेरी पत्नी मेरे बस में नहीं है इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं करना है अगर आपकी पत्नी इमोशनल है तो आप उसे थोड़ा समय दीजिए 2 मिनट उसकी बात को सुन लीजिए उसे मनाने का प्रयास कीजिए
उसे समझाने का प्रयास कीजिए अगर वह रो रही है तो उसे चुप कर दीजिए। इसलिए यदि आप थोड़ा सा इमोशनली सपोर्ट अपनी पत्नी को करते हैं। तो आपकी पत्नी हमेशा आपकी काबू में रहेगी आपके वश में रहेगी अगर आप उसे समय उसे नजर अंदाज करते हैं। तो आपकी पत्नी भी आपको अपने लाइफ में नजर अंदाज करना शुरू कर देगी इसलिए दोस्तों इस बात का ध्यान जरूर रखें।
उसकी पसंद का गिफ्ट दे
जी हां दोस्तों अगर आप अपनी पत्नी को वश में करना चाहते हैं तो आप अपनी पत्नी का पसंद का गिफ्ट लाकर उसे दें आपको पता ही होगा कि किसी भी लड़की या औरत को गिफ्ट सबसे ज्यादा पसंद होती है खास कर अगर उसका पसंद का हो और वह तो आपकी पत्नी है आपको पता ही होगा उसे क्या पसंद है और क्या ना पसंद है। वैसे भी पत्नी अर्धांगिनी होती है वह आपके जीवन की हिस्सा होती है इसलिए यदि आप अपनी पत्नी को गिफ्ट लाकर दोगे तो उसे एहसास होगा कि हमारा पति हमारा कितना केयर करता है।
हमें कितना मानता है। हमसे कितना प्यार करता है। और मैं ऐसा नहीं बोल रहा हूं कि आप महंगा गिफ्ट दे आप गिफ्ट के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करें गिफ्ट का मतलब कुछ भी हो सकता है। एक चॉकलेट भी हो सकता है एक वॉच हो सकती है या कोई भी छोटा-मोटा गिफ्ट अगर आप अपने हाथों से उसे देते हैं। तो इससे वह बहुत ही ज्यादा खुश होगी देखिए दोस्तों यह मायने नहीं रखता है कि आप उसे कितना महंगा गिफ्ट देते हैं मैने यह रहता है कि आप उसे हाथों से और प्यार से उसे दे रहे हैं। इसलिए अगर आप अपने पत्नी को वश में करना चाहते हैं तो उसे गिफ्ट जरूर दें।
आप अपनी बुरी आदत को त्याग दें
जी हां दोस्तों अगर आप अपनी पत्नी को बस में करना चाहते हैं तो आप अपनी बुरी आदतों को त्याग दें कई बार ऐसा होता है की गलती हमारी होती है और इसका सारा दोस्त हम अपने पत्नी पर देते हैं कि वह हमसे प्यार नहीं करती वह हमसे ढंग से बात नहीं करती है वह हमें इग्नोर कर रही है लेकिन हम अपने अंदर झांक करने ही देखते हैं कि हम क्या कर रहे हैं बहुत से लोगों को जुआ सिगरेट शराब जैसी बुरी आदतों की लत होती है जो उसकी वाइफ को बिल्कुल पसंद नहीं होता है। और यही कारण होती है कि उसकी वाइफ धीरे-धीरे उसे दूरियां बनाने लगती है उसे इग्नोर करने लगती है।
अगर आपके अंदर भी कोई बुरी आदतें हैं जिस कारण से आपकी पत्नी आपको प्यार नहीं करती है आपसे बात नहीं करती है तो आप उन पूरी आदतों को छोड़ने का प्रयास करें और धीरे-धीरे सारी पूरी आदतें छोड़ दे इसके बाद देखिए आपकी पत्नी आपके पास में होगी वह आपका कहा हर बात मानेगी
FAQs - patni ko vash me kaise kare
पत्नी को वश में करने के लिए क्या करना होगा?
पत्नी को बस में करने के लिए आप उससे प्यार करें। अगर छोटी-मोटी गलती हो जाए तो लड़ाई झगड़ा बिल्कुल ना करें। और अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो आप अपनी गलती को एक्सेप्ट कर ले और उससे माफी मांग ले। इसके बाद देखिएगा आपकी पत्नी आपके वश में होगी
मेरी पत्नी मेरे वश में क्यों नहीं है?
हो सकता है। आपके अंदर कोई बुरी आदत हो जिस कारण से आपकी पत्नी आपसे दूरियां बना रही है। अगर आपके अंदर कोई भी बुरी आदत है। तो आप उसे छोड़ दें। इसके बाद देखिएगा आपकी पत्नी आपके वश में होगी
पत्नी को वश में करने के वशीकरण मंत्र?
पत्नी को वश में करने के वशीकरण मंत्र का बिल्कुल प्रयोग नहीं करना चाहिए। कुछ मंत्र तो काम नहीं करता और अगर आप पत्नी वशीकरण मंत्र का प्रयोग करते हैं तो इससे उसके ऊपर पूरा प्रभाव पड़ सकता है।
पत्नी को वश में करने के सरल उपाय?
पत्नी को वश में करने के लिए आप अपने पत्नी को गिफ्ट लाकर दे, उसका सपोर्ट करें दुख सुख में उसका साथ दें, छोटी मोटी कामों में हेल्प करें और अपनी पूरी आदत त्याग दे इसके बाद देखिएगा आपकी पत्नी आपके वश में होगी
Read also: जानिए भाभी को कैसे पटाए सबसे आसान तरीका
निष्कर्ष - patni ko vash me kaise kare
दोस्तों आज की लिस्ट में हमने आपको बताया कि patni ko vash me kaise kare पत्नी को वश में करने के सरल उपाय जिससे आप अपनी पत्नी को अपने वश में कर सकते हैं बहुत से लोग पत्नी को बस में करने के लिए जादू टोना का प्रयोग करते हैं।
लेकिन उसे पता नहीं होता है कि बिना जादू टोना के भी पत्नी को बस में कर सकते हैं और इसके लिए खुद को बदलना पड़ेगा और इस लेख में हमने आपको यही बात विस्तार से बताया है की पत्नी को वश में कैसे करें अगर आप इन बातों
को ध्यान में रखते हुए इसका अनुसरण करेंगे तो आपकी पत्नी आपके वश में होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment