मंगलवार, 23 जुलाई 2024

मोबाइल नंबर से location कैसे पता करें ऑनलाइन | दो मिनट में | mobile number se location pata kare online (2024)

 दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि mobile number se location kaise pata Kare online mobile number se location pata kare online 


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare


किसी कारण से आपका मोबाइल कहीं गिर गया है या आपका मोबाइल चोरी हो गया तो आप बहुत परेशान हो जाते हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल की live location से मोबाइल का पता लगा सकते हैं 



और यदि आपको कोई unknown number se बार-बार call आ रहा है वह आपको हमेशा कॉल करके परेशान करते रहता है तो आप उसके मोबाइल नंबर की मदद से उसकी लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं और उसे तक पहुंच भी सकते हैं दोस्तों आज जो हम आपको mobile number se location kaise pata Kare यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है


कई बार ऐसा भी होता है कि हम मोबाइल को अपने घर में रखकर भूल जाते हैं और ऐसी जगह रखा जाता है कि हम उसे ढूंढ नहीं पाते हैं और किसी कारणवश वह बंद हो गया या फिर वाइब्रेशन मोड में है तो उसे खोजना बहुत ही मुश्किल हो जाता है जिसे आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करके खोज सकते हैं



अगर आप भी मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जिससे आप 2 मिनट के अंदर मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें



मोबाइल नंबर से location पता कैसे करें ऑनलाइन  mobile number se location kaise pata kare online



समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है जिससे हर मुमकिन कार्य को आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं इसी तरह यदि आपका कहीं मोबाइल खो जाता है गुम हो जाता है या फिर कहीं रखकर भूल जाते हैं 



तो आप गूगल में जाकर सर्च करते हैं कि mobile number se location pata kaise kare online तो दोस्तों मैं आपको बता दूं किसी भी नंबर को ट्रैक करके आप मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता बड़े ही आसानी से कर सकते हैं


 इसके लिए Google app, true caller और find my device की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर से live location निकाल सकते हैं और पता भी कर सकते हैं


और यह बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से ही किसी भी नंबर के लोकेशन का पता लगा सकते है आइए जानते है की mobile number से location कैसे पता करें इस बारे में विस्तार से जानते हैं



Google my find device app से mobile location पता करे online 



अगर आपका मोबाइल गुम हो गया या आपके मोबाइल को किसी ने चोरी कर लिया आप अपने मोबाइल का पता नहीं लग पा रहे हैं तो Google my find app से mobile number se location pata kare online जी हां दोस्तों यह बहुत ही बढ़िया ऐप है


 जिसकी मदद से आप खोया हुआ मोबाइल की live location पता कर सकते हैं अगर आपका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया या आपका मोबाइल कहीं खो गया और जिसने आपका मोबाइल लिया है वह आपके मोबाइल को switch off कर दिया है जिस कारण से आप उसे नंबर पर कॉल नहीं कर पा रहे हैं 


तो इसके लिए आपको अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन में find my device app download कर ले इसके बाद मोबाइल का लोकेशन का पता लगाया जा सकता है आई विस्तार से जानते हैं बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे



  • सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करे और फिर my find device लिखकर search करे



  • सर्च करते ही my find device आ जाएगा इंस्टॉल पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare



  • पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन करें


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare



  • इसके बाद आप sign in as guest par क्लिक करें

Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare




  • इसके बाद चोरी हुआ मोबाइल फोन का email ID दर्ज करें इसके बाद अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड दर्ज करें और next पर क्लिक करें


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare



  • इसके बाद ईमेल आईडी का पासवर्ड मांगा जाएगा आप अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड दर्ज करें और फिर next पर क्लिक करें


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare



  • जैसे ही आप next पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल का लाइव लोकेशन आ जाएगा जिसे आप देख सकते हैं कि इस वक्त आपका मोबाइल कहां है


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare



  • इसके अंदर और भी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एक फीचर्स ringing sound का है जिससे यदि आप मोबाइल को घर में रखकर कहीं भूल गए हैं और यह वाइब्रेशन मोड में है तो आप play sound पर क्लिक करके मोबाइल में sound la सकते है


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare



  • इसमें आपको secure device की सेटिंग भी मिल जाएगी जहां से आप कोई हुए मोबाइल पर मैसेज और कांटेक्ट नंबर दिखाकर भी mobile का पता कर सकते हैं



  • अगर आपको लग रहा है कि आपका फोन नहीं मिलने वाला है तो आपका फोन में जितने भी डाटा है आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं इसके लिए आप इसी app में erase device की मदद से अपने फोन में मौजूद सारे डेटा को डिलीट कर सकते हैं यह विकल्प आपको इसी app में मिल जाएगा




  • इसमें आपको secure device का भी एक विकल पी मिलेगा जिससे आप अपने खोए हुए फोन में नोटिफिकेशन भेज सकते हैं




इसके लिए आप my find device में secure device पर क्लिक करें इसके बाद आप recovery message पर फोन रिटर्न करने का मैसेज लिख सकते हैं इसमें आप लिखे की please return my phone या call me और आपका जो नंबर चालू है उसका फोन नंबर दर्ज करे इसके बाद secure device पर क्लिक कर दे



क्लिक करते ही उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा जिसे देखकर वह आपको कॉल कर सकता है या मैसेज कर सकता है और इस प्रकार आप my find device की मदद से की मदद से मोबाइल का पता लगा सकते हैं





Truecaller से mobile number से location पता करे online 


आप मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें नहीं जानते हैं तो आप Truecaller से mobile number से location online पता कर सकते है अगर आपको कोई फोन करके बार-बार परेशान कर रहा है तो आप अपने मोबाइल से ही उसका एड्रेस नाम इसके साथ ही उसका लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं 


और उसे तक पहुंच सकते हैं और इसके लिए आपको अपने फोन में true caller app इंस्टॉल करना होगा और इसी अप की मदद से आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं तो आइए डिटेल में जानते हैं



सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर अपने फोन में इंस्टॉल करना है truecaller इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और truecaller लिखकर सर्च करें



सर्च करते ही आपके सामने Truecaller दिखाई देगा install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले



पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस Truecaller को ओपन करें




ओपन करने के बाद आप get started के विकल्प पर क्लिक करे इसके बाद ट्रूकॉलर सेलेक्ट कर ले और फिर set as default पर क्लिक कर दे



  • अब आपको continue पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिसमें आप allow कर दे



  • आगे आपको skip पर क्लिक करना है इसके बाद dial पर क्लिक कर दे




  • इसके बाद आपको search number विकल्प मिलेगा जिसमें आप जो मोबाइल ढूंढना चाहते हैं उसका number डाल दे इसके बाद नीचे search in Truecaller पर क्लिक कर दे



  • इसके बाद location icon पर क्लिक करें क्लिक करते ही google map खुल जाएगा



  • इसके बाद direction पर क्लिक करना है 


Director पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके मोबाइल का लाइव लोकेशन आ जाएगा जिसमें आप देख सकते हैं कि इस वक्त आपका मोबाइल कहां है और आप अपने मोबाइल तक पहुंच सकते हैं




Google map से mobile number का location पता करे



दोस्तों आप गूगल मैप से भी mobile number का live location पता कर सकते हैं अगर आप अपने दोस्त के यहां जाते हैं या किसी रिश्तेदार के यहां जाते हैं लेकिन उसका एड्रेस पता नहीं है तो आप मोबाइल नंबर से लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं और आप मोबाइल नंबर की मदद से एड्रेस पता करके अपने फ्रैंड के यहां पहुंच सकते हैं और यह बहुत ही सिंपल है Google map सभी फोन के अंदर पहले से ही मौजूद रहता है 




  • सबसे पहले आप अपने फोन में google map ओपन करें



  • गूगल मैप ओपन होने के बाद सबसे ऊपर profile के आइकॉन पर क्लिक करे जैसे फोटो में दिखाया गया है



  • इसके बाद आप location sharing पर क्लिक करें और फिर share location पर क्लिक कर दें



  • इसके बाद आप until you turn this off के विकल्प को सेलेक्ट करें इसके बाद आपके सामने शेयर करने के कई विकल्प आएंगे जिसमें आप ईमेल आईडी व्हाट्सएप फेसबुक टेलीग्राम जिस पर भी लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें



  • सिलेक्ट करने के बाद share पर क्लिक करें



  • इसके बाद आपको device location ऑन करने को कहा जाएगा जिसमें आप ok पर क्लिक कर दे



मोबाइल ऐप की मदद से मोबाइल नंबर का सही लोकेशन पता करें mobile app se mobile number se location pata kare



मोबाइल ऐप की मदद से आप मोबाइल नंबर का लोकेशन पता कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जो आपको मोबाइल नंबर से मोबाइल का लोकेशन पता करने कि सुविधा देती है


इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर का सही लोकेशन बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं लगेगा और आप फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं



यदि आपका फोन कहीं गुम हो गया चोरी हो गया या आप कहीं रखकर भूल गए हैं या फिर आप अपने दोस्त के यहां जा रहे हैं और का एड्रेस आपको पता नहीं है तो बताया एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी मोबाइल का सही लोकेशन देखकर उस तक पहुंच भी सकते हैं



और इसके लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसमें आप  मोबाइल नंबर डालकर उसे मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं और इस ऐप का नाम मोबाइल ट्रैकर है तो लिए थोड़ा विस्तार से जानते हैं



सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें इसके बाद सर्च बॉक्स में mobile tracker application लिखकर सर्च करें


सर्च करते ही रिजल्ट में आपको कई  एप्लीकेशन दिखाई देगा इसमें आप सबसे ऊपर live mobile number tracker को download कर ले इस ऐप का लिंक हम नीचे दे देंगे जहां से आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए install पर क्लिक करें पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन कर लें


  • जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे आपको started का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको started के विकल्प पर क्लिक कर देना है



  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको allow access के ऑप्शन पर क्लिक करना है


  • इसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे परमिशन मांगा जाएगा जिसे आप allow कर दे


  • इसके बाद आपके तीन विकल्प मिलेगा current location, address finder, number tracker जिसमें यदि आप करंट लोकेशन पता करना चाहते हैं तो करंट लोकेशन पर क्लिक करें अगर आप उसका एड्रेस ढूंढना चाहते हैं तो ऐड्रेस फाइंडर पर क्लिक करें और यदि आप उसका नंबर ट्रैक करना चाहते हैं तो number tracker पर क्लिक करें


  • हम उसका करंट लोकेशन निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आप current location के विकल्प पर क्लिक करें


  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप allow access पर क्लिक करें


  • इसके बाद आपसे परमिशन मांगा जाएगा परमिशन को allow कर दे


उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प मिलेगा आप जिस मोबाइल का लोकेशन पता करना चाहते हैं उसका नंबर दर्ज करें इसके बाद आप मोबाइल नंबर से  लोकेशन देख सकते हैं



मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप mobile number se location pata karne wala app 



गूगल play store पर mobile se location pata karne wala app मौजूद है जिससे आप mobile number से location पता कर सकते है 


मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप


अगर आप मोबाइल से लोकेशन कैसे पता करें सोच रहे हैं तो आप मोबाइल से लोकेशन पता करने वाले ऐप के जरिए भी मोबाइल से लोकेशन पता कर सकते हैं मोबाइल से लोकेशन पता करने वाला ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा 


जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप उसे अप की फीचर्स और प्राइवेसी पॉलिसी को जरूर देखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस ऐप में जितना अधिक डाउनलोडिंग हुआ है


 इस ऐप को डाउनलोड करें कम से कम एक मिलियन से अधिक लोगों ने जिस mobile se location pata karne wala app को डाउनलोड किया है आपको भी ऐसे ही ऐप को डाउनलोड करना चाहिए नीचे हम आपके मोबाइल से पता करने वाले ऐप के लिस्ट दे दे रहे हैं जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं 


जो बहुत ही बेहतरीन है जिसमें आप लोकेशन से मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं यह सारी अप आपको आप किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन 2 मिनट के अंदर निकाल कर दे देगा तो चलिए कुछ एप्स के बारे में बता देते हैं


    1 mobile number location




ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर में mobile number location लिखकर सर्च करना है इसके बाद यह ऐप आ जाएगा इंस्टॉल पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले इसके बाद इसमें आप जी नंबर से लोकेशन पता करना चाहते हैं वह नंबर दर्ज करें इसके बाद आप mobile number से लोकेशन निकाल सकते हैं


2   Live mobile number location




इस एप्लीकेशन को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं Live mobile number location app  2 मिनट के अंदर किसी भी नंबर से लोकेशन निकलने में सक्षम है 17 बी का ऐप है 50000 से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है


 इसे डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर Live mobile number location app लिखकर सर्च करना है इसके बाद यह एप्लीकेशन आ जाएगा जिसे डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा जिसमें आप जिस नंबर का लोकेशन पता करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर डाल दे रिजल्ट में आपके मोबाइल नंबर का लोकेशन दिखाई देगा


3 Phone tracker and gps location


यह  मोबाइल नंबर से लोकेशन निकालने के लिए सबसे बढ़िया ऐप है इस ऐप का साइज  12 mb है और इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है अगर आपका फोन चोरी हो गया या फिर आप किसी फ्रेंड के यहां जा रहे हैं और उसका लोकेशन पता नहीं है 


उसका एड्रेस पता नहीं है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल से लोकेशन पता कर सकते हैं या आप कहीं ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यह ऐप आपको रियल लोकेशन बताती है इस ऐप को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं 


इसे डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर Phone tracker and gps location app लिखकर सर्च करना है सर्च करते ही यह ऐप आपको दिखाई देने लगेगा इसके बाद आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं


4 Mobile number location phone


Mobile number se location kaise pata Kare इसके लिए आप Mobile number location phone app अपने फोन में डाउनलोड जरूर करें और इसकी खास बात यह है कि इस ऐप को प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इस ऐप को rating ke रूप में यूजर द्वारा 4.2 star मिला है


 इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना बढ़िया ऐप है और आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा इसे डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर भी जाने की जरूरत नहीं है


 आप play store से इस ऐप को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा जिसमें आप जिस नंबर का लोकेशन पता करना चाहते हैं उसे नंबर को डाल दे इसके बाद यह 2 मिनट के अंदर मोबाइल नंबर से लोकेशन निकाल कर दे देगा


5 live mobile number locator


अगर आप मोबाइल नंबर से लाइव लोकेशन पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको live mobile number locator app को डाउनलोड करना चाहिए इस ऐप की मदद से आप  mobile number se location pata kare online जी हां दोस्तों यह ऐप आपको लाइव लोकेशन बताती है 


जिससे आप किसी भी नंबर का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं इस ऐप को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाना है


 और live mobile number locator app लिखकर सर्च कर देना है जिससे आपके सामने यह ऐप आ जाएगा जिसमें आप इंस्टॉल पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं


ऊपर हमने आपको बताया कि mobile number se location kaise pata Kare और इसके साथ ही मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप के बारे में भी बताया है तो चलिए अब मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले वेबसाइट के बारे में जानते हैं


Mobile number se location pata karne wala website


अगर आप अपने फोन में मोबाइल से लोकेशन पता करने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं Mobile number se location pata karne wala website भी है


 तो आप official website की मदद से भी मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं इसके लिए आपको थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा इंटरनेट पर भी बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो कि मोबाइल नंबर से लोकेशन निकल सकती है इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं


Mobile number tracker on Google map


Bhartiya mobile tracker


Trace mobile number 


India trace.com


Findandtrace.com


Best caller


Trace phone number 


बंद मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें


अगर आपका मोबाइल कहीं खो गया है या आपका फोन चोरी हो गया है आपका फोन लिया है वह आपके फोन को बंद कर दिया है आप सोच रहे हैं कि मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें तो यह बिल्कुल ही मुमकिन नहीं है


 अगर आपका मोबाइल बंद है तो आपको अपने मोबाइल का IMEI number पता होना चाहिए अगर आपको अपने फोन का IMEI number पता है तो आप अपने मोबाइल की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं  और आप अपने फोन तक पहुंच सकते हैं 


FAQS - mobile number se location kaise pata kare



Q क्या हम मोबाइल नंबर से लोकेशन ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं?


Ans जी हां Google my find app की मदद से आप मोबाइल नंबर से लोकेशन ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Google my find app डाउनलोड करना होगा इसके बाद इसमें मोबाइल नंबर डालकर लोकेशन ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है


Q व्हाट्सएप नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?


Ans व्हाट्सएप नंबर से लोकेशन पता करने के लिए गूगल मैप के द्वारा अपना लोकेशन व्हाट्सएप पर शेयर करके व्हाट्सएप नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं


Q लाइव लोकेशन मैप कैसे देखें?


Ans Google map के द्वारा लाइव लोकेशन देख सकते हैं गूगल मैप सभी एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध रहता है जो कि आपको लाइव लोकेशन देखने में आपकी मदद करती है आप अपने फोन में गूगल मैप ओपन करके लाइव लोकेशन देख सकते हैं


Q मोबाइल नंबर से लोकेशन देखने वाला ऐप कोन सा है?


Ans मोबाइल नंबर से लोकेशन देखने वाले ऐप  location phone tracker ,and GPS location live, mobile number locator और Google my find device है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन देख सकते हैं 


Q किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?


Ans मोबाइल से नंबर से लोकेशन पता करने की ऊपर जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं



Conclusion


आज की पोस्ट में mobile number se location kaise pata kare मोबाइल से लोकेशन कैसे पता करें इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिससे आप किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन निकाल सकते हैं 


और दोस्तों किसी कारण बस यदि आपका मोबाइल खो जाता है चोरी हो जाता है या फिर कहीं रखकर भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करके आप अपने फोन तक पहुंच सकते हैं मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे हमने आपको विस्तार से बताया है जिससे आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि mobile number se location kaise pata kare अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और अगर इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment