गुरुवार, 25 जुलाई 2024

सुकन्या समृद्धि योजना | सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (ब्याज दर,पात्रता, केल्कुलेशन,आवेदन और लाभ) sukanya samridhi Yojana in hindi 2024

 हेलो दोस्तों आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना क्या है से जुड़ी सारी जानकारी देंगे 



Sukanya-samriddhi-yojna


सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा


सुकन्या समृद्धि योजना 2024


सुकन्या समृद्धि योजना क्या है


सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेशन


सुकन्या समृद्धि योजना 2024


 सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ


सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान


सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें


Sukanya samriddhi Yojana 



 सुकन्या समृद्धि कन्या समृद्धि योजना अकाउंट के क्या-क्या फीचर्स है क्या-क्या इस अकाउंट के बेनिफिट्स है और ऐसे दो कर्म को भी हम डिस्कस करेंगे कि हमें सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को क्यों ओपन नहीं करवाना चाहिए 


 इन सबके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कैलकुलेटर को भी हम इस वीडियो में डिस्कस करेंगे कि मान लो आप हर साल ₹1000 सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में डिपॉजिट करते हो तो उसके बाद मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा


 ऐसे बहुत सारे एग्जांपल से हम डिस्कस करेंगे कि सुकन्या  कैलकुलेटर में कितना रिटर्न मिलेगा इन सबके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट ओपन करने के लिए आपके बच्ची का उम्र कितना होना चाहिए और इन सबके अलावा आपको हर महीने कितना पैसा जमा करना चाहिए 


साल भर में आप कितना पैसा जमा कर सकते हैं और 21 साल पूरे होने के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी हर एक पॉइंट के बारे में बताएंगे उसके बाद यह आपको डिसाइड करना है


 कि क्या आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन करना चाहिए या फिर इसके बदले आप किसी दूसरी स्कीम में अपना पैसा इन्वेस्ट करेंगे जिससे आपको इससे अधिक बेनिफिट मिलेगा


सुकन्या समृद्धि योजना | सुकन्या समृद्धि योजना क्या है



Sukanya-samriddhi-yojna


 पोस्ट को शुरू करने से  पहले सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जान लीजिए की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से गर्ल चाइल्ड के लिए है जिसमें सरकार  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के योजना के अंतर्गत शुरू की गई


 जिसमें आप अपने बालिका यानी कन्या का खाता ओपन करवा सकते हैं अगर आपके आपके लड़की का उम्र 10 साल से कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं एक बार खाता खुल जाने के बाद आपको प्रत्येक माह कम से कम ₹250 जमा करना होगा आप चाहे तो रकम की राशि बढ़ाकर भी जमा कर सकते हैं 


सुकन्या समृद्धि योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य  गर्ल चाइल्ड को एक अच्छा फ्यूचर मिल सके जो लोग बेटी पैदा होने पर बेटी को अबशगुन मानते थे


 ज्यादातर गरीब लोगों को हमेशा अपने बेटी के भविष्य को  लेकर चिंतित  रहते थे क्योंकि महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है की खुद का गुजारा नहीं होता  कि मेरी बेटी का भविष्य क्या होगा


 बेटी का पढ़ाई लिखाई कैसे करेंगे  बेटी का विवाह कैसे करेंगे क्योंकि बेटी की पढ़ाई लिखाई और विवाह में एक मोती रकम की जरूरत होती है


 जो एक साथ जुटा पाना बड़ा ही मुश्किल काम है सरकार भी इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जिससे कम पैसे जोड़कर एक साथ मोटी रकम प्राप्त कर सके


 कन्या के माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सके  एक सरकार का इनीशिएटिव था गर्ल चाइल्ड के फ्यूचर के यानी 2015 में सरकार ने जब सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को लांच किया तो सरकार का में मकसद यह था कि गर्ल चाइल्ड के लिए सरकार द्वारा एक अच्छा फीचर्स मिल सके


सुकन्या समृद्धि योजना age limit


सुकन्या समृद्धि योजना में 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बीच गर्ल चाइल्ड का अकाउंट ओपन हो सकता है सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की अगर हम बात करें तो वह पेरेंट्स जिनकी भी गर्ल चाइल्ड है और उसे गर्ल चाइल्ड की जो उम्र है एक दिन से लेकर के अगर 10 साल के बीच में तो वह सारे पेरेंट्स अपनी गर्ल चाइल्ड के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ओपन कर सकते हैं


 सरकार का कहना है कि कोई भी पेरेंट्स अपने दो गर्ल चाइल्ड के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को ओपन करवा सकते हैं और सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकते हैं


 लेकिन अगर मान लीजिए कोई भी एक ऐसा कैस हैं मान लीजिए पहले गर्ल चाइल्ड होती है और सेकंड केस में कोई ट्विन गर्ल चाइल्ड हो जाती है (दो बच्ची एक साथ में )तो इस केस में  आप तीनों ही डॉटर के लिए अपना सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं


 लेकिन यदि आपका पहले गर्ल चाइल्ड हुई दूसरी गर्ल चाइल्ड हुई और फिर तीसरी girl child  हुई यानी (तीनों बच्चियां अलग-अलग टाइम पर हुई) फिर तीसरी गर्ल चाइल्ड तो ऐसे कैसे में आप सिर्फ पहले दो girl child के लिए ही सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ओपन कर सकते हैं आप दो बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं


सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेशन


 आप इस केस में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट के पहले बेनिफिट्स कि अगर हम बात करें तो आज की डेट में 7.6% का रेट ऑफ इंटरेस्ट गवर्नमेंट आपको ऑफर कर रही है सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट के लिए अगर किसी भी दूसरे इंटरेस्ट से कंपेयर करो जैसे कि अगर मैं बात करूं कि saving अकाउंट पर आज की डेट में आपको ढाई परसेंट तीन परसेंट का इंट्रेस्ट मिलेगा


 अगर मैं किसी भी बैंक में कोई fix deposit डिपॉजिट ओपन करवा लूं तो उसके इसमें भी मुझे 5% ज्यादा से ज्यादा 5.50% परसेंट का इंट्रेस्ट मिलेगा लेकिन अगर इन सबको हटाकर में सुकन्या के इंटरेस्ट को देखा तो यहां पर मुझे बहुत अच्छा इंटरेस्ट मिल रहा है यानी 7.6% का इंटरेस्ट आज की डेट में मिलेगा मुझे नहीं लगता कोई भी दूसरी स्कीम ऑफर करती है यहां पर 7.6% का रेट ऑफ इंटरेस्ट मैं सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ मिलता है



 इसका एक बहुत बड़ा पॉजिटिव मानता हूं यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते हैं आपकी कन्या का उम्र 10 साल के भीतर होना चाहिए यानी की एक दिन से लेकर के 10 साल के बीच में ही होनी चाहिए अगर कोई गर्ल चाइल्ड जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो चुकी है तो उनके पेरेंट्स सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन नहीं करवा सकते है 


सुकन्या समृद्धि योजना documents 


 इन सबके अलावा अगर मैं Sukanya samriddhi Yojana documents  की बात करूं कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे अगर आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं


तो इसके लिए आपके डॉक्यूमेंट के रूप में 


  • बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड


  • बच्चे और माता-पिता का पासवर्ड साइज फोटो


  • लड़की जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate)


  • भारतीय नागरिकता


  • माता-पिता के आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस


  • लड़की का उम्र 10 वर्ष से कम होना चाहिए


अगर आपके पास यह सारी चीज मौजूद है तो आप आप अपनी लड़की का अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवा सकते हैं


 तो इस केस में पहली बात तो आप ऑनलाइन इस सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ओपन नहीं करवा सकते दूसरी बात आप किसी भी बैंक से या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर इजीली सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ओपन करवा सकते हो


 आप चाहे आप गवर्नमेंट बैंक में विजिट करो चाहे या प्राइवेट बैंक में विजिट करो या फिर आप पोस्ट ऑफिस विजिट करो कहीं पर भी जा करके आप इजीली सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं 


सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कैसे खुलवाएं sukanya samriddhi yojana online 



Sukanya-samriddhi-yojna


Sukanya samriddhi Yojana online सुविधा नहीं जिस कारण से आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अकाउंट ओपन नहीं करवा सकते हैं 


ऑनलाइन कोई भी बैंक आज की डेट में आपको एक्सेस नहीं देता सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन करने का डॉक्यूमेंट की अगर हम बात करें तो इस केस में गर्ल चाइल्ड का आपके बर्थ सर्टिफिकेट देना होगा अपना आधार कार्ड देना होगा यानी पिता का आधार कार्ड और साथ में गर्ल चाइल्ड का भी आधार कार्ड आपको बैंक को सबमिट करना होगा 


यदि आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बच्ची का अकाउंट खुलवा सकते हैं


सुकन्या समृद्धि योजना के नियम


गवर्नमेंट क्लीयरली 15 साल तक आपको इस अकाउंट में पैसा जमा करने उसके बाद अगले 6 साल तक आपको इस अकाउंट में कोई भी पैसा जमा नहीं करना होगा जब 21 साल हो जाएगा तब यह अकाउंट मेच्योर होगा 21 साल पूरा होने के बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा मिल जाएगा


कन्या समृद्धि योजना के नुकसान ( Sukanya samriddhi Yojana ke nuksan )


  • अगर आपकी तीन बेटी है तो आप दो बेटियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं 


  • प्रत्येक वर्ष आप डेढ़ लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते हैं


  • 21 साल के पहले आप पूरा पैसा नहीं निकाल सकते हैं 21 साल में मैच्योरिटी पूरा होने के बाद ही सुकन्या समृद्धि योजना से पूरा पैसा मिलेगा


  • आपको प्रत्येक मां ढाई सौ रुपए जमा करने होंगे जमाना करने पर ₹50 का जुर्माना लगेगा


  • अगर आपकी बेटी का उम्र 10 साल से बड़ी है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपना खाता नहीं ओपन कर सकते हैं


  • कानूनी रूप से पैसा जमा लड़की के माता-पिता करते हैं लेकिन मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पैसा लड़की को मिलता है


  • आप 5 साल के अंदर सुकन्या समृद्धि योजना के खाता को बंद नहीं करवा सकते हैं


  • लड़की के शिक्षा और विवाह के लिए भी आप सुकन्या समृद्धि योजना से केवल 50% ही निकाल सकते हैं





सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में कितना पैसा जमा करना होगा

 

21 साल के बाद यानी आप इस अकाउंट में आप कम से कम यानी अन्य से कम  ₹ 250 डिपाजिट करना जरूरी है और पूरे 1 साल में आप सुकन्या समृद्धि योजना बैंक अकाउंट में 1,50,000 रुपए जमा कर सकते हैं 1 वर्ष के अंदर आप इससे अधिक आप सुकन्या समृद्धि योजना में जमा नहीं कर सकते हैं


सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट


जब आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपना बैंक अकाउंट ओपन करवाएंगे तो आपको उसके बाद 6 साल का एक्स्ट्रा लोगों आपकी इस केस में आपको 15 सालों तक इन्वेस्टमेंट करना जरूरी है उसके बाद 6 साल का एक्स्ट्रा locking पीरियड रहेगा


 इसके बाद आपको कोई भी पैसा जमा नहीं करना होगा 15 सालों तक सरकार के पास पैसा इन्वेस्ट किया है आपका पैसा सरकार के पास 6 सालों तक पड़ा रहेगा और 21 साल जब अकाउंट को हो जाएंगे तब यह अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और जितना भी पैसा होगा वह पैसा प्लस आपका इंटरेस्ट सरकार आपको वापस दे देगी 


सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ (Tax benefits )


अगर सुकन्या समृद्धि योजना की टैक्स बेनिफिट्स की बात की जाए तो under sec 80c of it act के तहत आपको डेढ़ लाख की टैक्स रैबिट में मिल जाती है यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपना बैंक अकाउंट ओपन करते हैं अब यहां पर एक सबसे बड़ा सवाल यह है


 की मां को एक पैरेंट है उसने अपनी गर्ल चाइल्ड के लिए अकाउंट ओपन किया जब गर्ल चाइल्ड की उम्र थी 10 साल  आप ऐसे में क्योंकि इस अकाउंट की मैच्योरिटी 21 साल के बाद होती है 


यानी जब आपकी गर्ल चाइल्ड की उम्र 21 साल की हो जाएगी तब जाकर सुकन्या समृद्धि योजना मेच्योर होगा तब जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा मिलेगा 



लेकिन यदि इसी बीच आपको पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो क्या आप योजना अकाउंट को प्रीमेच्योर विद्रोह कर सकते हैं कि जब गर्ल चाइल्ड की उम्र 18 साल हो जाएगी और 18 साल में भी अगर बेटी की हाई एजुकेशन के लिए पैसा चाहिए


 या फिर बेटी की शादी के लिए पैसा चाहिए इस केस में आप सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ 50% विड्रोल कर सकते लेकिन जितना अभी तक आपने पैसा डिपॉजिट किया है उसका 50 परसेंट बेटी के शादी के लिए विड्रोल कर सकते हैं


 इन सबके अलावा मान लीजिए कि अगर गर्जन की अकासमित किसी कारण से death हो जाती है यानी लड़की के पिता की मृत्यु हो जाती है जैसे एक example के साथ हम समझते हैं मान लीजिए कोई गर्ल चाइल्ड है 




जब इस गर्ल चाइल्ड की age 5 साल थी तब पैरंट्स ने इस गर्ल चाइल्ड का सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन करवाया था अब उसके चार-पांच साल तक तो पैरंट्स ने पैसा भर उसके बाद मान लीजिए अनपर्चूनेटली पेरेंट्स की डेथ हो जाती है तो इस केस में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट आपको यह ऑप्शन देता है


 कि या तो गर्ल चाइल्ड अपना अकाउंट कंटिन्यू रखे यानी जब तक अकाउंट मेंचुरल नहीं हो जाता यानी की गर्ल चाइल्ड को कोई भी नया पैसा क्रेडिट करने की जरूरत नहीं है


 जो अभी तक उसके पेरेंट्स ने पैसा क्रेडिट किया था उसके ऊपर ही इंटरेस्ट मिलता रहेगा और जब अकाउंट में की अवधि पूरी हो जाएगी तब सारा का सारा पैसा गर्ल चाइल्ड को दे दिया जाए 


इसके अलावा दूसरा कैसे यह भी हो सकता है कि जब अनपर्चूनेटली पेरेंट्स की death हो जाती है तो उस टाइम पर गर्ल चाइल्ड इस अकाउंट को क्लोज भी करवा सकती है अभी तक जितना भी क्रेडिट पैसा  प्लस इंटरेस्ट बना होगा वह सारा का सारा पैसा गर्ल चाइल्ड को दे दिया जाएगा


FAQS सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित अक्सर  पूछे जाने वाले प्रश्न


Q सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?


सुकन्या समृद्धि योजना में साफ बताया गया है कि 18 साल में आपका जितना पैसा जमा होता है उसका 50% आप निकल सकते हैं यानी आप अपना मूलधन और ब्याज सहित 18 साल में जितना पैसा जमा किए हैं उसका आधा पैसा आप निकल सकते हैं अगर प्रत्येक मां₹1000 जमा कर रहे हैं तो 21 साल पूरा होने के बाद 8  % interest rate के हिसाब से 21 साल पूरा होने पर 558407 रुपए मिलेंगे


Q सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक  ₹1000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा?


सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप प्रत्येक माह 1000 जमा करेंगे तो 21 साल पूरा होने पर आपको 5,09 ,212 रुपया मिलेगा


Q सुकन्या योजना की वर्तमान ब्याज दर क्या है?


Ans सुकन्या समृद्धि योजना की वर्तमान दर 7.6% थी जिसे बढ़ाकर 8% कर दिया गया है


Q सुकन्या खाता कौन सी बैंक में खुलवाना चाहिए?


Ans सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट किसी भी अधिक अधिकृत बैंक में खुलवा सकते हैं लेकिन सबसे बढ़िया डाकघर होता है आप अपने डाकघर में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन करवा ले यही सबसे बेहतर होगा


Q क्या हम सुकन्या खाता से पैसे निकाल सकते हैं,?


Ans जी हां जब आपकी बेटी का उम्र 18 साल हो जाएगा तब कुल जमा राशि से 50% अपनी बेटी की शादी के लिए निकल सकते हैं जब आपकी बेटी की शादी होने वाला है उसे 3 महीने पहले आप सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे निकाल सकते हैं


Q क्या 10 साल बाद सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है?


Ans जी नहीं 10 साल के बाद आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता नहीं खुलवा सकते हैं यदि आपकी बेटी का उम्र 10 साल से कम है तो ही आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं


Q सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा कब निकल सकते हैं?


Ans सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल पूरा होने के बाद पैसा निकाल सकते हैं लेकिन यदि बीच में अपनी बेटी की शादी और पढ़ाई-लिखाई के लिए कुल जमा राशि से 50 परसेंट निकाल सकते हैं


Q सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा? 2023


Ans यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि सुकन्या समृद्धि योजना में आप कितना पैसा जमा करते हैं यदि आप प्रत्येक माह₹1000 जमा करते हैं तो 21 साल पूरा होने के बाद आपको 5,09,212 मिलेगा सुकन्या समृद्धि योजना में आप जितना पैसा जमा करेंगे उसमें 7.6% सालाना ब्याज की दर से मूलधन सहित 21 साल पूरा होने के बाद मिल जाएगा


Q क्या सुकन्या समृद्धि योजना अच्छी है?


Ans जी हां सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई  गई 


Q सुकन्या समृद्धि योजना में 1 साल में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?


Ans सुकन्या समृद्धि योजना में आप 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और सबसे ज्यादा डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं


Q सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत कब हुई?


Ans सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत जनवरी 2015 में हुई


Q सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?


सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा इसके बाद प्रत्येक माह₹250 या इससे अधिक जमा करना होगा इसके बाद जब 21 साल पूरा हो जाएगा तो सरकार आपकी पैसे को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा


Q सुकन्या समृद्धि योजना का मकसद क्या है?


सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश की हर बेटी को आर्थिक मदद प्रदान करना है जिससे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की योजना में सफलता मिल सके


निष्कर्ष


दोस्तों आज के लेख में हमने आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी बताया है जिसमें हमने आपको सुकन्या समृद्धि योजना क्या है सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा


 सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 21 साल पूरा होने के बाद कितना पैसा मिलेगा यह सारी जानकारी ऊपर हमने बताया है


 जिससे यदि आप भी अपनी लड़की का अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना में मैं ओपन करवा कर सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं पढ़ाई लिखाई और शादी विवाह के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है 


क्योंकि एक समय में कोई भी बड़ी रकम जमा नहीं कर पता है जिस कारण से जब लड़की का शादी का समय आता है तो एक साथ में मोटी रकम कहां से लाइन इस बात को लेकर चिंतित रहते लेकिन यदि आप प्रत्येक ढाई सौ रुपए जमा करते हैं 


तो मैच्योरिटी पूरा होने के बाद आपको एक साथ मोटी रकम मिल जाती है इसके साथ यदि 18 साल में आप अपनी लड़की का शादी कर रहे हैं तो उसमें भी आप जमा राशि में से 50% निकाल सकते हैं जो कि आपकी लड़की के शादी में आपका काफी हेल्प कर सकता है


दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा आप समझ गए होंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसका लाभ कैसे लें अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और दोस्तों एक जरूरी बात इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों को भी फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment