मंगलवार, 23 जुलाई 2024

WhatsApp channel kaise banaya 2024 | जानिए 3 आसान तरीका - whatsapp channel कैसे बनाएं

 दोस्तों आज के लिए आपके आपके लिए बहुत खास होने वाला है आज हम आपको WhatsApp par Channel kaise banaye व्हाट्सएप पर चैनल बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप 1 मिनट के अंदर व्हाट्सएप पर अपना चैनल create कर सकते हो


WhatsApp-chanel-kaise-banaye


हां दोस्तों आप सही सुन रहे हैं व्हाट्सएप ने नई अपडेट की है इसमें एक बहुत ही बढ़िया WhatsApp Chanel का फीचर्स दिया गया है जिस तरह से आप टेलीग्राम फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब में चैनल बनाकर अपना फॉलोअर्स बढ़ते है और उससे पैसे कमाते हैं ठीक उसी तरह आप व्हाट्सएप पर भी अपना चैनल बना सकते हैं उसमें फ्लावर्स बढ़ा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं


इसके साथ ही आप whatsapp Chanel मैं फोटो टेक्स्ट वीडियो इत्यादि भी शेयर कर सकते हैं व्हाट्सएप ने बहुत ही बढ़िया फीचर्स का लॉन्च किया है जिसका लाभ आपको जरूर उठाना चाहिए अगर आपने अभी तक व्हाट्सएप पर चैनल नहीं बनाया है तो आज हम आपको WhatsApp par Channel kaise banaye 2023


Whatsapp channel kaise banaya jata hai


Mobile me whatsapp channel kaise banaye


Computer/ laptop me whatsapp channel kaise banaye 


WhatsApp channel se paise kaise kamaye


WhatsApp channel kya hai


WhatsApp channel delete kaise kare 


 इसकी पूरी जानकारी देंगे इसके साथ ही हम आपको व्हाट्सएप पर चैनल बनाकर फॉलोअर्स कैसे बढ़ता है इस बारे में भी बताएंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें



WhatsApp channel kaise banaye व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं



व्हाट्सएप पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है अगर आप WhatsApp Channel kaise banaye 2023 इस बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है तो हम आपको व्हाट्सएप पर चैनल बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें हम आपको बताएंगे की


Whatsapp channel kaise banaye


Mobile me whatsapp channel kaise banaye 2023


Computer/ laptop me whatsapp channel kaise banaye 


WhatsApp channel se paise kaise kamaye


WhatsApp channel kya hai


WhatsApp channel delete kaise kare 

 व्हाट्सएप पर अपना चैनल बना सकते हो व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें हम आपको निम्नलिखित तरीके से व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए बताने जा रहे हैं




Step 1 सबसे पहले आप अपने फोन में whatsapp खोल ले



WhatsApp-chanel-kaise-banaye




Step 2 अब ऊपर की तरफ जहां status दिखाई देता था उस जगह पर आपको स्टेटस की जगह update दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें जैसे फोटो में दिखाया गया है



WhatsApp-chanel-kaise-banaye



Step 3 अब आप पेज को स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं जहां आपको चैनल का section दिखाई दे रहा होगा जिसमें बहुत से लोगों का चैनल भी होगा ठीक चैनल के बगल में आपको प्लस ( +) का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें



WhatsApp-chanel-kaise-banaye



Step 4 इसके बाद आप create channel के विकल्प पर क्लिक करें


WhatsApp-chanel-kaise-banaye



Step 5 अब आपके सामने tream and conditions का विंडो ओपन होगा जिसे आप चाहे तो पढ़ भी सकते हैं इसके बाद नीचे agree and continue के ऑप्शन पर क्लिक करें



WhatsApp-chanel-kaise-banaye



अब आपको अपने चैनल का नाम रखना है आप जिस category पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं उसी के अनुसार आप अपने whatsapp channel का नाम रख ले जैसे technical ,marketing, family blog ,hindi me help etc जिस चीज से रिलेटेड पोस्ट करना चाहते हैं


 उसी के अनुसार अपने चैनल का नाम रख ले चैनल का नाम रखने के बाद depreciation लिखे इसके बाद आपको profile picture सेट कर लेना है तीनों विकल्प पूरा करने के बाद create channel पर click कर दे



WhatsApp-chanel-kaise-banaye




तीनों विकल्प पूरा करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल सफलता पूर्वक बन जाएगा और दोस्तों इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं


लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं (leptop me whatsapp channel kaise banaye)



लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp channel kaise banaye  अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और लैपटॉप के अंदर व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करना चाहते हैं तो अब हम आपको लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप चैनल बनाने का तरीका बताएंगे इसलिए बताए गए तरीके के सभी steps को फॉलो करें



सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर ले क्योंकि व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद ही आपके चैनल का फ्यूचर मिलेगा इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से whatsapp update कर ले



  • इसके बाद आप अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें



  • इसके बाद ऊपर update के ऑप्शन पर क्लिक करें


  • इसके बाद पेज को स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं और चैनल के बगल में प्लस (+) वाले आइकन पर क्लिक करें

 


  • इसके बाद आप अगले पेज में चले जाएंगे आपको दो विकल्प मिलेगा create channel ओर find chanel आपको पहले विकल्प create chanel पर क्लिक करना है



  • अब आपके सामने tream कंडीशन का पॉप अप ओपन होगा जिसमें आपको कुछ गाइडलाइन भी दिखाई देगी  जिसमें आप continue पर क्लिक करे



  • इसके बाद आप अगले पेज में चले जाएंगे जहां आपको अपने chanel name लिखना है depreciation लिखना है और profile picture सेट करना है



तीनों विकल्प पूरा करते ही व्हाट्सएप चैनल बनकर तैयार है अब आप अपने अनुसार व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट डाल सकते हैं




मोबाइल में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं mobile me WhatsApp channel kaise banaye



दोस्तों मोबाइल में व्हाट्सएप चैनल बनाना और भी आसान है अगर आप व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं आप अपने फोन में व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं



  • Whatsapp खोल ले



पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप खोल लेना है 



  • Update पर क्लिक करे


अब आपको सबसे ऊपर  status दिखाई देता था जहां से आप स्टेटस लगते थे उसे जगह पर नई अपडेट आने के बाद आपको अपडेट लिखा नजर आएगा आपको update के विकल्प पर क्लिक करना है 



  •  Plus icon क्लिक करे


इसके बाद आपको थोड़ा नीचे जाना होगा जहां आपको चैनल का ऑप्शन मिल जाएगा इसमें चैनल बनाने के लिए आपको चैनल के बाए साइड (+) प्लस का आइकन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कर दें



  • Create channel पर क्लिक करे



प्लस के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज में चले जाएंगे जहां आपको दो विकल्प दिया जाता है


1 create channel


2 find channel



जिसमें आप व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं और चैनल बनाने के लिए आपको create channel पर क्लिक कर देना है  



  • Continue के option पर क्लिक करे



अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें व्हाट्सएप की ओर से कुछ tream और कंडीशन के साथ guidelines जिसे आप पढ़ ले इसके बाद नीचे कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं



अब आप अपना चैनल बनाएं



इसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आप 


  • अपना प्रोफाइल पिक्चर सेट कर ले

  • अपने का  चैनल का नाम रखें

  • Decoration लिखें

  • नीचे continue के विकल्प पर click करे 



Congratulations बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आपका whatsapp channel बनकर तैयार हो गया है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं



WhatsApp channel delete कैसे करें


यदि आप किसी कारण WhatsApp channel delete करना चाहते हैं तो अब हम आपको व्हाट्सएप चैनल डिलीट करने के बारे में भी बताएंगे



  • व्हाट्सएप चैनल डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें



  • अब आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने whatsapp channel को सेलेक्ट करना है



  • जैसे ही आपका चैनल ओपन हो जाए तो सबसे ऊपर दाएं साइड में 3 dots का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें



  • अगले पेज में आपको change info पर क्लिक करना है



  • इसके बाद आपको डिलीट चैनल का विकल्प दिखाई दे रहा होगा इसमें आप delete channel पर क्लिक कर दें



  • Delete channel पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल डिलीट हो जाएगा





व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं व्हाट्सएप चैनल कैसे डिलीट करें इस बारे में तो आप जान गए होंगे लेकिन व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद यदि आप व्हाट्सएप चैनल में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो अब हम आगे व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में जानेंगे




WhatsApp channel पर followers कैसे बढ़ाए



  • व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप अपने फोन में व्हाट्सएप चैनल ओपन करें



  • इसके बाद सबसे ऊपर updates पर क्लिक करें


  • नीचे आपको अपना चैनल दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें



  • अगले पेज में आप अगले पेज में आप find channel पर क्लिक करें



अब आपको व्हाट्सएप चैनल का लिस्ट मिल जाएगा आप जिसे भी चैनल फॉलो करना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें उसका चैनल आ जाएगा और आप उसे follow कर दे और उससे follow back के लिए request करे जिससे फॉलो बैक मिल जाने के बाद आपका भी चैनल फॉलो हो जाएगा




WhatsApp channel बनाने के फायदे और लाभ



  • व्हाट्सएप चैनल बनाने के बहुत सारे फायदे हैं व्हाट्सएप चैनल बनाकर आप व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं 



  • WhatsApp channel में आप एक से अधिक चैनल क्रिएट कर सकते हैं


  • व्हाट्सएप चैनल बनाकर आप अपने यूट्यूब इंस्टाग्राम के वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं



  • व्हाट्सएप चैनल पर आप आप फोटो वीडियो या कोई भी पोस्ट शेयर कर सकते हैं



  • व्हाट्सएप चैनल में जाकर आप किसी को भी फॉलो कर सकते हैं



  • व्हाट्सएप चैनल से आप फ्रेंडशिप कर सकते हैं



WhatsApp channel से paise कैसे कमाए ( whatsapp channel se paise kaise kamaye)



दोस्तों whatsapp channel kaise banaye इस बारे में आप जान गए होंगे अब हम whatsapp channel se paise kaise kamaye व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे जैसे आप यूट्यूब इंस्टाग्राम में अपना चैनल बनाकर पैसे कमाते हैं इस तरह आप व्हाट्सएप में भी अपना चैनल बना कर पैसे कमा सकते हैं whatsapp channel सिर्फ पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं




1 अपने दूसरे चैनल को प्रमोट करके



अगर आपके पास यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक का चैनल है जिसमें फॉलोअर्स लाइक और सब्सक्राइबर बहुत कम है तो आप व्हाट्सएप चैनल में दूसरे चैनल का लिंक whatsapp channel ऐड करके दूसरे चैनल को भी प्रमोट कर सकते हैं जब आप दूसरे चैनल का लिंक व्हाट्सएप चैनल में ऐड कर आपको अनलिमिटेड ट्रैफिक मिलेगी जिससे आपका दूसरा चैनल जल्दी प्रमोट होगा



2 Affiliate marketing के जरिए व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए



व्हाट्सएप चैनल पर आप जो सेटिंग मार्केटिंग की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप व्हाट्सएप चैनल पर ऑनलाइन प्रोडक्ट products सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं



3 App referral की मदद से व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए


दोस्तों प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जो अपने नए-नए एप्स को प्रमोट करवाना चाहते हैं इसमें आप प्ले स्टोर के एप्स के लिंक को अपने चैनल पर शेयर करके एप रिफेरल link की मदद से पैसे कमा सकते हैं



4 व्हाट्सएप चैनल पर online coaching center खोलकर


यदि आपको शिक्षा का ज्ञान है तो आप व्हाट्सएप चैनल पर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं जिसमें आप ऑनलाइन कोचिंग करवा कर व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं


व्हाट्सएप चैनल क्या है( what is what channel)


WhatsApp channel व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया गया एक नए फीचर्स है जिसमें आप अपना whatsapp channel बना सकते है


 दोस्तों पहले जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम पर अपना खुद का चैनल बनाते है और उसमें वीडियो शेयर करते हैं इस तरह व्हाट्सएप में भी चैनल बनाने का एक विकल्प दिया है जिसमें आप अपना व्हाट्सएप चैनल बनाकर video, photo, content डाल सकते हैं 


और जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम में अपना खुद का चैनल बनाकर पैसे कमाते हैं उसे तरह अब आप व्हाट्सएप से भी पैसे कमा सकते हैं दोस्तों व्हाट्सएप हम लोगों के लिए एक बहुत ही बढ़िया फीचर्स लेकर आया है


 जिससे आप व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आज के समय में पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन ज्ञान न होने के कारण पढ़े लिखे होने के बावजूद भी मेहनत मजदूरी करते हैं


 लेकिन यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सारे तरीके हैं और व्हाट्सएप भी आपको पैसे कमाने का नए फीचर्स दे ही दिया है तो इसका लाभ आपको जरूर उठाना चाहिए


FAQS WhatsApp channel kaise banaye




Q iPhone में Whatsapp channel कैसे बनाएं?



जी हां यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो अपने व्हाट्सएप को ओपन करके click updates>< press+icon>< click create channel<> add profile photo, channel name, depreciation इन सारे विकल्प को पूरा करके व्हाट्सएप पर अपना चैनल बना सकते हैं


मैं अपना व्हाट्सएप चैनल नहीं बन पा रहा हूं क्या करूं


Ans आपके व्हाट्सएप पर update का ऑप्शन नहीं आ रहा होगा इसलिए आप अपना व्हाट्सएप चैनल नहीं बन पा रहे हैं अपना व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को update कर ले व्हाट्सएप अपडेट होने के बाद आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें


 इसके बाद जहां स्टेटस दिखाई दे रहा था अब वहां आपको update का ऑप्शन दिखाई देगा इसके बाद आप ऊपर बताए गए तरीके से अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं


Q एक नंबर से कितना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं


Ans आप एक नंबर से अनलिमिटेड व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं  अगर आप एक से अधिक व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करना चाहते हैं तो आप एक ही नंबर से दो तीन चार पांच जितना चाहे व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं


Q क्या व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए चार्ज लगेगा?


Ans आप बिल्कुल फ्री में व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है यह बिल्कुल फ्री है और आप फ्री में अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं


Qव्हाट्सएप चैनल बनाने में कितना समय लगता है?


Ans आप 2 मिनट के अंदर अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं व्हाट्सएप चैनल बनाने की जानकारी मालूम है तो आपको व्हाट्सएप चैनल बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा या फिर आप ऊपर बताए गए तरीके से 2 मिनट के अंदर अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं


Q व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?


Ans व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपके पास खुद का व्हाट्सएप होना चाहिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए आपके मोबाइल में सिम कार्ड होना चाहिए और आपके पास मौजूद internet होना चाहिए यदि आपके पास यह सारी चीज उपलब्ध है तो आप व्हाट्सएप में चैनल बना सकते हैं


Q व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जाता है?


Ans व्हाट्सएप चैनल बनाना बहुत ही आसान है व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें नीचे जाकर प्लस वाला आइकन पर क्लिक करें अगले पेज में क्रिएट चैनल पर क्लिक करें create channel पर क्लिक करें इसके बाद कुछ गाइडलाइंस आएगी आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं या नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें अब आप अपने चैनल के लिए एक फोटो सेलेक्ट करें चैनल का नाम लिखें और नीचे डिस्क्रिप्शन लिख दें आपका व्हाट्सएप चैनल बनकर तैयार हो चुका है



Q क्या मैं व्हाट्सएप पर खुद का चैनल बन सकता हूं?


Ans जी हां ऊपर बताए गए तरीके से आप व्हाट्सएप पर खुद का चैनल बना सकते हैं



निष्कर्ष whatsapp channel kaise banaye



दोस्तों आज के लेख में हम आपको whatsapp channel kaise banaye इस बारे में पूरी जानकारी बताया है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल में whatsapp channel बना सकते है इसके साथ ही व्हाट्सएप चैनल क्या है मोबाइल में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं ,लैपटॉप में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं, इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है अगर आपको फिर भी व्हाट्सएप चैनल बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते हैं






कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment