मंगलवार, 23 जुलाई 2024

40+ best idea जब आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें ? | Koi ignore kare to kya Kare in hindi 2024

 आज का पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें अगर कोई आपसे बात नहीं करता आपको इग्नोर करता है तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए



Jab-aapko-koi-ignore-kare-to-kya-kare

जब भी हमें कोई इग्नोर करना शुरू कर देता है तो हम बहुत डिप्रेशन में चले जाते हैं हमारा मानसिक संतुलन खोने होने लगता है ऐसे में यदि आपका फ्रेंड ,गर्लफ्रेंड /बॉयफ्रेंड पति/ पत्नी भाई ,बहन इतना ही नहीं यदि आप किसी ऑफिस में जॉब करते हैं और ऑफिस के स्टाफ या ऑफिस के मालिक आपका रिश्तेदार चाहे कोई भी हो यदि आपको इग्नोर करता है 


तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए इस समस्या का हाल कैसे निकाले इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं और इसके साथ ही कई टिप्स और तरीका भी बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस गंभीर स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं


 इसलिए को पढ़ने के बाद  जो आपको इग्नोर कर रहा है वह आपका इज्जत भी करेगा आपका सम्मान भी करेगा इसलिए यदि आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें इसकी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें


कोई आपको इग्नोर क्यों करता है


दोस्तों सबसे में पॉइंट यही है यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो सबसे पहले आपको इग्नोर करने की वजह के बारे में पता करना चाहिए की किस कारण से कोई आपको इग्नोर कर रहा है आपसे दूरियां बन रहा है इसलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि कोई आपको इग्नोर क्यों करता है


जाने अनजाने में हुई गलती के कारण लोग आपको इग्नोर करना शुरू कर देते हैं


अधिक भोलेपन होने के कारण भी लोग आपको इग्नोर करना शुरू कर देते हैं


यदि आप किसी को अधिक वैल्यू देने लगते हैं तो लोग आपको इग्नोर करना शुरू कर देते हैं


यदि आपके पास पैसे नहीं है आप कंगाल हो चुके हैं तो लोग आपको इग्नोर करना शुरू कर देंगे


यदि आप अगले से अधिक प्रोग्रेस कर रहे हैं तो लोग आपको इग्नोर करना शुरू कर देगा


पर यदि कोई आपको हद से ज्यादा इग्नोर करना शुरू कर देता है तो आपको क्या करना चाहिए जब आपको कोई इग्नोर करे तो क्या करें इस बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को आज तक जरूर पढे



जब आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें ? Koi ignore kare to kya Kare 2024




Jab-aapko-koi-ignore-kare-to-kya-kare


यदि कोई आपको इग्नोर करता है या फिर जब आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए क्योंकि जब भी कोई आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है तो  आप बहुत परेशान हो जाते हैं और कभी-कभी उसे अकेला छोड़ने का प्रयास करने लगते हैं या खुद डिप्रेशन में चले जाते हैं लेकिन दोस्तों यदि आपको कोई इग्नोर करें तो ऐसी स्थिति से लड़ने के लिए आपको क्या करना चाहिए इस बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है तो लिए अब जानते हैं कि यदि आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें 



  •  इग्नोर करने का कारण का पता करें


  • यदि अनजाने में आपसे कोई गलती हो गई है तो आप माफी मांग ले 


  • आप भी उसे इग्नोर करना शुरू कर दें


  • आप कुछ दिनों के लिए उसे दूरी बना लें


  • आप उससे बात करने का प्रयास करें


  • अपना आत्म सम्मान बनाए रखें


  • यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो उससे माफी मांग ले


  • जरूर से ज्यादा उसे इज्जत ना दें


  • उसे छोड़ने का प्रयास न करें


  • उसके बारे में अधिक सोच नहीं 


  • अपना सारा ध्यान अपने काम पर केंद्रित करें


  • समय का इंतजार करें वक्त साबका बदलता है


  • सही मौका देखकर आप उससे बात करने का प्रयास करें


  • पैसे कमाए यदि आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे तो सभी लोग आपको इज्जत देना शुरू कर देगा


  • उसके बारे में अधिक न सोचे 


यदि आप यह सब काम करते हो तो वह आपको इग्नोर करना बंद कर देगा आपका कद्र करेगा आपका इज्जत करेगा और आपको पहले जैसा सम्मान भी मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको विस्तार पूर्वक जानना होगा जो हम नीचे निम्नलिखित बताने जा रहे हैं तो आईए जानते हैं



इग्नोर करने वाले को आप भी इग्नौर कीजिए



Jab-aapko-koi-ignore-kare-to-kya-kare


अगर आपको कोई जानबूझकर इग्नोर कर रहा है तो आप इग्नोर करने वाले को आप भी इग्नोर करना शुरू कर दें यदि आपमें उसे कोई इंटरेस्ट नहीं है या आप में इंटरेस्ट कम हो रहा है ऐसे में आप उनसे जितना अधिक रिक्वेस्ट करेंगे उसका उतना अधिक भाव बढ़ेगा


 वह आपको कमजोर और लाचार समझने लगेगा इसलिए बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आप भी उसे इग्नोर करना शुरू कर दें गुना ज्यादा नहीं है आपकी लाइफ में आपको घंटा फर्क नहीं पड़ता उससे और उसके बाद वह इंसान परेशान होगा आप नहीं आज कोई आपको इग्नोर कर रहा है तो करने दो बस इतना याद रखो कि वक्त साबका आता है 


आप उसे इंसान पर ध्यान देना बंद कर दीजिए और अपना काम में दिमाग लगाइए जिससे सामने वाला भी उसे आपको ऐसा करने से आसपास लोगों का भी उसे पॉजिटिव vibes से देगा सामने वाला इंसान जो आपको इग्नोर कर रहा था


 वह आपको देखकर खुद ही परेशान हो जायेगा सामने वाला आपके बारे में सोचने पर भी मजबूर हो जाएगा वह सोचेगा कि अरे यार मैं तो इसे इग्नोर कर रहा था लेकिन यह तो अपनी लाइफ में बिजी है इसलिए जब भी आपको कोई इग्नोर करें


 तो आपको अपने मन में सोचना है कि तुम इग्नोर करने वाले कौन होते हो अगर तुम मेरे और एक कदम बढ़ाते हो तो मैं तुम्हारे और तीन कदम बढ़ाऊंगा लेकिन यदि सामने वाले अपना एक कदम पीछे हटता है 


तो आपको 10 कदम पीछे हटा लेना चाहिए आपको समझ जाना चाहिए कि सामने वाला आपको इग्नोर कर रहा है आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो आप  


आत्म सम्मान बनाए रखें


यदि कोई आपको इग्नोर कर रहा है और यदि आपने अनजाने में कोई गलती कर दिया और उसके लिए अपने माफी भी मांग लिया लेकिन फिर भी अगला मानने को तैयार नहीं है बार-बार माफी मांगने पर भी आपसे बात नहीं करना चाहता है तो दोस्तों आपको अधिक माफी मांगने की जरूरत नहीं है आप अपना आत्म सम्मान बनाए रखें आपको अपना भी आत्मसम्मान बनाए रखना बहुत जरूरी होता है


 क्योंकि हर इंसान की फिलिंग्स होती है यदि आपकी फिलिंग्स का कदर कोई नहीं करता है तो आपको भी उसकी फिलिंग्स का कत्ल नहीं करना चाहिए यदि आपको कोई ऐसा फ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है


 जिससे आप बहुत अधिक प्यार करते हैं तो आपको एक बात को जरूर समझना चाहिए कि यदि आप दुखी हैं तो आपसे दूर रहकर वह भी दुखी होगा इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको उसके आगे पीछे नहीं घूमना है 


आपको उसे मैसेज भी नहीं करना है आप भी उसे इग्नोर करना शुरू कर दें आप अपना आत्म सम्मान बनाए रखें तो आप देखेंगे की जो लोग आपको इग्नोर कर रहा था वह आपके सामने आकर माफी मांगेगा


उसके पीछे बिल्कुल ना जाएं ( uske pichhe bilkul na jaye)


यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो आप उसके पीछे बिल्कुल ना जाए क्योंकि आपका भी तो आत्म सम्मान है तो जानते हैं कि कोई इंसान आपको इग्नोर क्यों करता है तो कुछ रीजंस में बताता हूं आपको अपने एक्सपीरियंस के बेस पर क्योंकि अगरजब आपको कोई इग्नोर करें तो क्या करें इस बात को समझने से पहले आपको यह समझना बहुत जरूरी होता है कि कोई आपको इग्नोर क्यों करता है इग्नोर करने का कारण क्या होता है


आप उसे रिस्पेक्ट देना बंद कर दें


यदि आप किसी को हद से ज्यादा रिस्पेक्ट देते हैं तो वह आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है यदि आपको कोई इग्नोर करना शुरू कर दे तो आप उसे रिस्पेक्ट देना बंद कर दे क्योंकि किसी को अधिक रिस्पेक्ट देने से सामने वाले की नजरों में आपकी कोई वैल्यू नहीं रह जाती है


 अगला आपके बारे में वह आपको नौकर समझने लगता है जिस कारण से वह आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है इसलिए कहा गया है आप किसी को इज्जत उतना दे जितने मैं आपका भी मान सम्मान बना रहे हैं


सामने वाले के बातों में हम यहां ना मिले


अगर आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो आपको सबसे जरूरी बात पर ध्यान देना चाहिए यदि आप किसी के बातों मैं हां मैं हां मिलते हैं यदि सामने वाला गलत है फिर भी आप उसकी बातों में हां में हां मिलते हैं इसका मतलब साफ होता है कि आप चापलूसी कर रहे हो और चापलूस करने वाले की कदर कहीं नहीं होता


 सामने वाले भी जानते हैं कि यह एक नंबर का चापलूस है क्योंकि मैं गलत भी बोल रहा हूं उसमें भी हां में हां मिल रहा है सही बोल रहा हूं उसमें भी हां में हां मिल रहा है और ऐसे व्यक्ति को चापलूस की कैटेगरी में रखा जाता है


 जिसका कहीं इज्जत नहीं होता है इसलिए आपके सामने वाली बात की बातों में हां में हां नहीं मिलना चाहिए यदि वह आपके ऑफिस का बॉस ही क्यों ना हो लेकिन वह गलत बोल रहा है तो आपको उसकी बात तो मैं हां मैं हां ना मिलना है बल्कि यदि आप इसका अधिक रिस्पेक्ट करते हैं तो उसे समय आप चुप रहे उसे बोलने दे


आपकी भोलेपन की वजह से


अगर कोई अधिक भोला  है तो लोग उसे बेवकूफ समझने लगते हैं अगर आप सामने वाले के साथ अधिक भोलापन दिखाएंगे वह जो काम कहेगा उसे आप तुरंत कर देंगे अगर आप सामने वाले को ज्यादा इज्जत देने लगेंगे


 तो वह आपको बेवकूफ समझने लगेगा इसीलिए अधिक भोलापन होना भी सही नहीं है इससे लोग आपको इगनोर शुरू कर देते हैं इसलिए यदि आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आप एक दूसरे से बातचीत करते रहें थोड़ा हंसी मजाक करें जिससे आपकी एक दूसरे से मेलजोल बढ़ेगा दोस्ती होगी और लोग आपका कद्र भी करेंगे


आप उसकी बातों को सीरियस ना  ले


दोस्तों जाहिर सी बात है यदि आपको कोई इग्नोर करता है तो आप उसकी बातों को सीरियस ना ले खासकर यदि आपका बेस्ट फ्रेंड या कोई दोस्त आपको इग्नोर कर रहा है तो आपको समझना चाहिए हो सकता है वह आपसे प्रेम करना चाहती हो या आपसे हंसी मजाक कर रहा हो किसी को इग्नोर करने का सबसे बड़ा कारण होता है 


जब सामने वाले आपका मजा ले रहे हो तो वह आपको वह सोचता है कि आप इसका क्या प्रतिक्रिया दोगे क्या पागलों की तरह तड़पने तो नहीं लगता है 


आपके फ्रेंड आपके साथ प्रेक करने के लिए करते हैं इसको कभी भी आपको सीरियस नहीं लेना है ऐसा हंसी मजाक चलते रहता है यदि इस कारण से कोई आपको इग्नोर कर रहा है तो आप भी उसे इग्नोर करना शुरू कर दें देखिए फिर से वह आपकी इज्जत करने लगेगा


गलती होने पर माफी मांग ले



Jab-aapko-koi-ignore-kare-to-kya-kare


  अगर कोई आपको इग्नोर करता है और आपने उसे हर्ट किया है तो मानो माफी मांगो जाने अनजाने में कभी ना कभी हमसे गलती हो जाती है यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो गलती होने पर माफी मांग ले लेकिन जो गलती करने पर माफी मांग लेते हैं उसका सभी इज्जत करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गलती करने पर भी माफी नहीं मांगते हैं


 जिससे लोग उसे घमंडी समझते हैं और उसे इग्नोर करना शुरू कर देते हैं इसलिए दोस्तों यदि किसी कारणवश आपसे कोई गलती हो गई है तो आप माफी मांग कर बात को सुलाह कर ले जिससे यदि आपको कोई इग्नोर करता है तो माफी मांगने पर वह आपको माफ कर देगा और आपका इज्जत भी करेगा


ज्यादा उतावला होना ठीक नहीं है


 अगर आपको कोई इग्नोर करता है चाहे वह आपका गर्लफ्रेंड हो भाई हो मां-बाप  या फिर जिगरी दोस्त हो किसी कारण वश आपसे नाराजगी हो गई है जिस कारण से वह आपको इग्नोर कर रहा है


 ऐसी स्थिति में आपको उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहिए आपको जो भी करना है करो कोई दिक्कत नहीं है ऐसी सिचुएशन में आप इंसान को नहीं छोड़ना चाहिए आपको अपनी गलती मानना चाहिए


 लेकिन अगर कोई इंसान आपको इग्नोर कर रहा है तो उसे इग्नोर करो कोई फर्क नहीं पड़ता इस आत्म सम्मान कहते हैं इस घमंड नहीं रहते किसी का झूठा प्यार पाने के लिए अपने स्वाभिमान और अपने इज्जत को उसके सामने गिरवी मत रखो 


क्योंकि रिश्ते जिंदगी में लंबे वही टिक सकते हैं जिनमें रिस्पेक्ट सम्मान जिंदा हो जहां एक दूसरे के लिए सम्मान खत्म हो गया हो वह रिश्ता सिर्फ दिखावा के लिए होता है 


उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं


यदि आपको कोई इग्नोर तो आप घबराएं नहीं उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं दोस्तों अकेले रहना वरदान है हमारे लिए  अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है जब कोई आपको इग्नोर करते हैं आपके साथ रहना नहीं चाहते हैं हमें टारगेट करते हैं जानबूझकर और यही वह वक्त होता है जब इंसान तरक्की करता है 


जब सब आपको इग्नोर करना शुरू कर दे तो आपको अपना सारा ध्यान अपने काम पर केंद्रित करना चाहिए क्योंकि यही वह समय होता है जब इंसान अपने औकात से बढ़कर कुछ करता है


 अपने सारे लिमिट क्रॉस कर जाते हैं लाइफ मैं आगे बढ़ाने के लिए उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाना होगा आप हमेशा लोगों से भीख मांगते रहोगे उनके अटेंशन के लिए उनसे लड़ते रहोगे कि भाव दो मुझे प्लीज अगर तरक्की करना है तो लोगों के अटेंशन के पीछे भागो ही मत 


बल्कि अपने आप को किसी दूसरे की नफरत को अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ जिसको अगर तुमने पूरा कर लिया तो लोग हाथ मलते रह जाएंगे कि इसको इग्नोर करके मैंने इतनी बड़ी गलती कर कैसे दिया 


पैसे कमाए


यदि आपको हर कोई इग्नोर करने लगे तो आपको पैसे कमाना चाहिए क्योंकि आज के समय में जिसके पास पैसे हैं इज्जत भी उसी को ही मिलती है 


उदाहरण के तौर पर मैं अपने जीवन में घटित कुछ घटनाओं के बारे में बताता हूं ट्वेल्थ में मेरे साथ भी ऐसा हुआ था


 जब बहुत सारे मेरे क्लास में मुझे इग्नोर करते थे इसका प्रोबेबली रीजन यह था कि मैं स्टडी में काफी ज्यादा स्ट्रांग था मेरी हमेशा तारीफ होती थी


 अपने टीचर्स के द्वारा मुझे हमेशा शाबाशी मिलती थी जबकि उनकी तारीफ बिल्कुल नहीं होती थी तो वह मुझे अकेले करना चाहते थे मुझे लेफ्ट आउट फुल करवाना चाहते थे हमें नीचा दिखाना चाहते थे इसलिए मेरे सभी क्लासमेट मुझे इग्नोर करना शुरू कर दिया कुछ दिन तक तो मैं अपसेट रहा


 लेकिन वहां से मैं अकेलेपन को एंजॉय करना सीख लिया और मैं कुछ एक्सपेरिमेंट करने लगा पैसे अर्न करने के लिए क्योंकि मेरे पास फोन आ चुका था ग्रेजुएशन के फर्स्ट पार्ट में मैं यूट्यूब शुरू कर दिया एक कैमरे से रूम में मैं अपने वीडियो रिकॉर्ड करता  उनको एडिट करता अपलोड करता मोटिवेशनल सेल्फ इंप्रूवमेंट रिलेशनशिप जो  एक्सपिरिएंसेस था जो भी मैंने गेम करी थी


 इतने सालों में क्या किया मैं सबको बताता अपने वीडियो में मेरे वीडियो वायरल होने लगी और देखते-देखते में लाखों में अर्न करने लगा तब तक मुझे इग्नोर कर रहे थे तब तक टच में भी नहीं रहे थे क्योंकि मेरे साथ वह टच में रहना ही नहीं चाहते थे 


उनको जब पता चला की जिसे हम इग्नोर कर रहे थे आज वह कामयाब हो चुका है हम सब इतने पीछे रह गए और उसे देखो आज लाखों कमा रहा है मेरे बारे में तो दूसरों से नंबर लेकर कॉल करने लगे मुझे और हमसे मिलने का रिक्वेस्ट भी करने लगे इसलिए क्योंकि मैं तरक्की कर चुका था


 जिस कारण से मेरे सारे फ्रेंड जो हमें इग्नोर कर रहा था वह हमारा रिस्पेक्ट करने लगा क्योंकि मैं अपने आपको कामयाब बना चुका था इसलिए यदि आप  तरक्की कर लेते हैं तो जो भी आपको इग्नोर कर रहा है वह आपके टच में आना चाहेगा बस आप अपने अकेलेपन को तन्हाई में बदलने ना दे 


इस तन्हाई को अपना जीवन का लक्ष्य बनाएं और तरक्की करने की सोचें अगर आप तरक्की कर लेते हैं तो इग्नोर वाले की छोड़ो दुनिया आपकी कदम चूमेगी आज के समय में तरक्की करने वाले इंसान की कद्र सबसे अधिक होती है  इसलिए लाइफ में पैसा होना बहुत जरूरी है यदि आपके पास पैसे हैं तो सब कोई आपका इज्जत करेगा और यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आपका इज्जत कोई भी नहीं करेगा 


आप उससे बात करने का प्रयास करें


यदि कोई आपको अचानक से इग्नोर करना शुरू कर दे तो आपको उससे बात करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि जब तक आपको उसे इग्नोर करने का पता नहीं चलेगा


 तब तक आप उसे समस्या का समाधान नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि गलती इंसान से अनजाने में ही होती है जिससे अगले को कोई तकलीफ हो जाता है और आपको इग्नोर करना शुरू कर देते हैं इसलिए यदि आप इग्नोर करने के रीजन के बारे में पता कर लेते हैं तो आप उसे मना कर परीस्थिति को समझकर उसका हल निकाल सकते हैं


जल्दबाजी न करें


अगर आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो आप जल्दबाजी न करें अक्सर इंसान जल्दबाजी में कोई गलत कदम उठा लेते हैं और बाद में उसे पछताना पड़ता है इसलिए यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है


 तो आप जल्दबाजी न करके उससे बात कर सकते हैं जाने अनजाने में गलती होने के कारण किसी इंसान को बुरा लग जाता है जिस कारण से वह आपको इग्नोर करना शुरू कर देते हैं 


और जल्दबाजी में लोग उसे अपना रिश्ता नाता तोड़ लेते हैं इसलिए आपको जल्दबाजी न करके आप उसे कॉल कर सकते हैं उसे मैसेज कर सकते हैं या फिर आप उससे बात कर सकते हैं


अपने दिमाग के ऊपर अधिक जोर ना दें


जब भी कोई आपको इग्नोर करता है तो आप सबसे अधिक दुखी होते हैं आप हमेशा सोचते रहते हैं कि जिस इंसान की हम इतना अधिक कद्र करते हैं उसकी इज्जत करते हैं वह हमें इग्नोर कर रहा है जिस कारण से आपके ऊपर मानसिक तनाव बनता है और कभी-कभी लोग अधिक तनाव के कारण डिप्रेशन में भी चले जाते हैं


 इसलिए दोस्तों आपको अपने दिमाग पर अधिक दो जोर नहीं देना चाहिए आपको अचानक से हुई दुर्घटना को समझकर भूल जाना चाहिए आपको अपना ध्यान हटाकर कहीं दूसरी जगह अपना ध्यान लगाना चाहिए यदि आपको यह वर्क करते हैं


 तो आप अपना सारा ध्यान अपना काम पर लगाए क्या पढ़ाई करते हैं तो अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें जिससे आप अपने मानसिक तनाव को भी दूर कर सकते हैं और अपने काम पर भी अच्छी तरह से फोकस कर पाएंगे



यदि आपको ignore करें तो इन बातों का ध्यान रखें


अगर आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो आप उसे इंसान से ज्यादा मतलब न रखें आप उसे दूरी बनाने का प्रयास करें जिससे आप कंफर्टेबल महसूस करेंगे


यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है चाहे वह आपका गर्लफ्रेंड ही क्यों ना हो आप उससे बात करना बंद कर दे आप उसे लगातार बात करने का प्रयास करेंगे तो वह आपको कभी भी भाव नहीं देगी ऐसे में आप उससे बात करना बंद करके उसे अपने वैल्यू के बारे में समझ सकते हैं


आप उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दें यदि आप उनसे माफी भी मांग चुके हैं लेकिन फिर भी वह आपको इग्नोर कर रहा है तो आप सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम में यदि आप उसके फ्रेंड है या आपने उसे फॉलो किया है तो आप सोशल मीडिया पर उसे ब्लॉक कर दें क्योंकि यदि आप सोशल मीडिया पर उसे चैटिंग करने का प्रयास करेंगे तो वह आपकी बातों को रिप्लाई नहीं देगा और ऐसी स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप उसे ब्लॉक कर दें


जब पार्टनर इग्नोर करे तो क्या करें


बड़ी मुश्किल से लाइफ पार्टनर मिलते हैं और यदि रिलेशनशिप में आने के बाद आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो आपके मन में कई तरह के सवाल उठने लगता है कि जब पार्टनर इग्नोर करे तो क्या करें दोस्तों जब आपका पार्टनर आपको इग्नोर करना शुरू कर दे तो सबसे पहली बात है आप 



अपने पार्टनर से बात करने की कोशिश करें


 पार्टनर का व्यवहार बदलने लगे तो जाहिर सी बात है आपको अपने पार्टनर से बात करना चाहिए और बात करके जो भी समस्या है उसका हल निकालना चाहिए गुस्से में आकर पार्टनर को छोड़ने का भूल बिल्कुल ना करें क्योंकि बात करने से समस्या का हाल हो सकता है


पार्टनर की गलतफहमी को दूर करें


अक्सर आपको इग्नोर करने का सबसे बड़ा कारण पार्टनर की गलतफहमी होती है और अक्सर रिलेशनशिप में ऐसा होना बात हो गया है यदि आप अपने पार्टनर को रहते हुए किसी दूसरे के साथ बात करते हैं उसे हंसी मजाक करते हैं तो पार्टनर को बुरा लग जाता है जिम पार्टनर आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है


 इसलिए यदि आपके साथ ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जिस कारण से पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो आप पार्टनर की गलतफहमी को दूर करें उसे बताएं कि मैं प्यार तो आपसे ही करती हूं 


अगर किसी दूसरे से बात करने पर आपको बुरा लगता है तो मैं किसी दूसरे से बात नहीं करूंगा हंसी मजाक नहीं करूंगा और ऐसा करने से आपका पार्टनर मान भी जाएगा


पार्टनर को कॉल करना बंद कर दें


अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगा है आप उसे मैसेज किया लेकिन फिर भी उसे मैसेज का रिप्लाई नहीं दे रहा है तो जाहिर सी बात है कि आप पार्टनर को कॉल करना बंद कर दें क्योंकि आप उसे जितना कॉल करेंगे जितना मैसेज करेंगे


 अपना अधिक उसका भाव बढ़ेगा और वह आपको और भी ज्यादा इग्नोर करना शुरू कर देगा इसलिए जब पार्टनर आपको इग्नोर करना शुरू कर दे तो आप भी उसे इग्नोर करें उसे कॉल या मैसेज ना करें जिससे उसे आपके प्यार का एहसास होगा और वह आपसे बात करने को तरसते लगेगा


अपने पार्टनर से दूरी बना ले


 की अहमियत लोगों को तभी समझ में आता है जब आप उससे दूर होते हैं इसलिए यदि आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो आप अपने पार्टनर से दूरी बना ले जिससे उसे आपके साथ बिताए पल याद आएगी वह खुद ही सोच-सोच कर परेशान होगा कि हमारा पार्टनर हमसे दूर जा रहा है


 जिस कारण से वह आपसे मिलने का प्रयास करने लगेगा क्योंकि जब तक आप उसके साथ होते हो वह आपको इग्नोर करता रहेगा क्योंकि उसे आपसे बिछड़ने का एहसास कभी हुआ ही नहीं है और यदि ऐसे में आप उसे अकेला छोड़ देते हो तो अकेलेपन के कारण वह आपसे बात करना शुरू कर देगा


उसे अपने प्यार का एहसास दिलाए


यदि आपका पार्टनर आपको इग्नोर करें तो उसे आप अपने प्यार का एहसास दिलाए उसे महसूस कारण कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं आप उसे समझाने का प्रयास करें अपने पार्टनर को एहसास दिलाना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन यदि आप अपनी सच्चाई बताएंगे तो वह जरूर मान जाएगा


पार्टनर से माफी मांग ले


अगर आपसे कोई गलती हुई है तो जाहिर सी बात है आपके पार्टनर से माफी मांग लेना चाहिए गलती तो हर इंसान से होता है अगर कभी अनजाने में आपने उसका दिल दुखाया है जिस कारण से आपके पार्टनर गुस्से में है तो आपके पार्टनर से माफी मांग लेना चाहिए जिससे आपके पार्टनर का मूड ठीक हो जाएगा और आपका रिश्ता पहले जैसा हो जाएगा


अपने पार्टनर से अकेले में बात करें


अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो आपको अपने पार्टनर से अकेले में बात करना चाहिए अकेले में बात करने से समस्या का हल निकल सकता है 


और अकेले में बात करने के लिए आप कहीं बाहर घूमने के लिए जाएं जहां आप दोनों हो पहले तो वह आपसे बात करने को मन करेगा लेकिन यदि आप प्रयास करेंगे तो बात करके समस्या का हल निकाल सकते हैं


जब आपको कोई इग्नोर करें तो इन बातों का ध्यान रखें


बॉयफ्रेंड इग्नोर करे तो क्या करें


अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है तो आप बॉयफ्रेंड से खुलकर बात करने का प्रयास करें इसके साथ ही उसे इग्नोर करने का कारण के बारे में पता करें आप उसके दोस्त या उसके परिवार से बात करें यदि आपने कोई गलती कर दिया है तो आप उसे गलती का माफी मांग ले जिससे आपका बॉयफ्रेंड आपको माफ करके आपसे दोबारा से बात करना शुरू कर देगा


अगर कोई नजर अंदाज कर तो क्या करें


नजरअंदाज और इग्नोर दोनों एक ही बात होता है आपको कोई नजर अंदाज कर रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपको इग्नोर करना शुरू कर दिया है ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको नजर अंदाज करने का कारण जाना चाहिए की किस कारण से हमें नजर अंदाज किया जा रहा है 


इसके बाद आप उसे समझाने का प्रयास करें उसके साथ रिश्ता बनाए रखें इसके साथी कुछ देर के लिए आप उसे अकेला छोड़ दें जिससे आपके प्यार का एहसास उसे हो जाएगा और वह आपको इग्नोर करना बंद कर देगा


जब पति इग्नोर करे तो क्या करे?


पति पत्नी का रिश्ता साथ जन्मों तक होता है लेकिन यदि किसी गलतफहमी के कारण आपका पति आपको इग्नोर कर रहा है तो आप अपने पति से बात करें उसे अपने बीते दिनों को याद करवा उसे एहसास दिलाए कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं 


जब आपको उसे आपके प्यार का एहसास हो जाएगा तो आपके पति आपको इग्नोर करना बंद कर देगा पत्नी के रिश्ते में छोटी-मोटी झुक हमेशा होते रहते हैं ऐसे में यदि आपका पति आपको इग्नोर कर रहा है तो आप उसे अकेला ना छोड़े बात करके समस्या का हल निकल सकता है


जब गर्लफ्रेंड इग्नोर करे तो क्या करें?


यदि किसी गलतफहमी के कारण आपका गर्लफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है तो सबसे पहले आपसे हुई गलती का कारण हो सकता है इसलिए पहले आप पता करें कि आपसे क्या गलती हुई थी जिस कारण से आपका गर्लफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है या ऐसा भी हो सकता है कि आपसे बेस्ट उसे कोई मिल गया हो क्योंकि आज के समय में यह नॉर्मल बात हो गई है


 ऐसी स्थिति में आपको अपने गर्लफ्रेंड को मनाना चाहिए अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो उसके लिए आप उससे माफी मांग ले जिस कारण से गर्लफ्रेंड आपको माफ करके इग्नोर करना बंद कर देगी


यदि कोई हमें इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए


यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है और आपसे कोई भी गलती नहीं हुई है और फिर भी आपको इग्नोर कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको उसे दूरी बना लेना चाहिए आप उसे कॉल करना बंद कर दे मैसेज करना बंद कर दें 


और उससे बात भी करना बंद कर दें जब आप उसे दूर होंगे तो ही उसे आपके प्यार का एहसास होगा और आपसे मिलने को तरसने लगेगा


 आपसे बात करने को तरसते लगेगा और यह सब करके आप उसे अपने बारे में एहसास दिला सकते हैं जिस कारण से वह आपको इग्नोर करना बंद कर देगा और आपसे बात करना शुरू कर देगा


कोई हमें इग्नोर क्यों करता है


किसी गलतफहमी के कारण आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है चाहे वह आपका बॉयफ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड हो इग्नोर करने की सबसे बड़ी वजह गलतफहमी होती है


 यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने किसी दूसरे लड़के से बात करते हैं तो वह सोचने लगता है कि कहीं इसका चक्कर उसके साथ तो नहीं है और इस कारण से आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है


 और गर्लफ्रेंड में भी सेम इसी तरह होता है क्योंकि यदि आप अपने पार्टनर को रहते हुए किसी दूसरे के साथ बात करते हैं तो आपके पार्टनर को आपके ऊपर से विश्वास उठ जाता है जिस कारण से वह आपको इग्नोर करना शुरू कर देता है यदि आपके साथ ऐसी समस्या उत्पन्न हो तो आप बात करके इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं


अगर कोई अनदेखा कर रहा है तो इसका मतलब क्या है?


अगर कोई अनदेखा कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह आपको इग्नोर कर रहा है आपके प्रति उसकी रूचि कम हो रही है वह आपको महत्व देना बंद कर दिया है और वह आपको छोड़ना चाहता है या आपसे दूर होना चाहता है 


वह आपसे बात नहीं करना चाहता ऐसी स्थिति में यदि आप उसे बात करना चाहेंगे तो वह आपसे बात नहीं करेगा आपको देखकर भी अनदेखा करेगा और जब कोई आपके साथ ऐसा व्यवहार करें तो आपको भी उसे दूरी बना लेना चाहिए




Conclusions jab aapko koi ignore kare to kya Karen


दोस्तों इस माध्यम से हम आपको जब आपको कोई इग्नोर करे तो क्या करें इसकी पूरी जानकारी दिया है जिस कारण से यदि आपको कोई इग्नोर करना शुरू कर दे तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए 


और इसके साथ ही हमने आपको बॉयफ्रेंड इग्नोर करे तो क्या करें पति इग्नोर करें तो क्या करें इस बारे में भी बताया है लेकिन दोस्तों आपको एक बात का ध्यान हमेशा रखता है कि यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है


 तो सबसे पहले इग्नोर करने के कारण का पता करें इसके बाद उससे बात करके समस्या का समाधान निकालें लेकिन यदि इससे भी आपका समस्या का हल नहीं होता है तो आप उससे कुछ दिनों के लिए दूरी बना लें उससे बात करना बंद कर दे तो वह खुद ही आपके पीछे आना शुरू कर देगा


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह लिस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि यदि कोई आपको इग्नोर करे तो क्या करें अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment