शनिवार, 20 जुलाई 2024

मोबाइल से Instagram account delete कैसे करे ? ( 2025) जानिए 5 आसान तरीका | Instagram account delete kaise kare parmanently 2025

 नमस्कार दोस्तों आज की लेख में हम आपको Instagram account delete kaise kare , Instagram account delete kaise kare permanently पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं

Instagram-account-delete-kaise-kare



अगर आप इंस्टाग्राम हमेशा हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं इस लेख में हम आपको Instagram account  delete kaise kare in hindi ( how to delete Instagram account in hindi ) Instagram account delete permanently , Instagram account delete

Instagram account delete kaise kare इस बारे में बात करेंगे


इंस्टाग्राम अकाउंट को ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग मनोरंजन या टाइम पास करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं जिसमें कुछ स्टूडेंट भी होते हैं जो इंस्टाग्राम अकाउंट के चलते अपने पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते हैं 


इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के और भी कई कारण होते हैं चाहे कारण कोई भी हो अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो बताए गए तरीके की मदद से आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बड़े ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं शुरुआत में तो इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही आसान था इंस्टाग्राम account डिलीट करने का ऑप्शन दिया रहता था 


लेकिन जबसे instagram का नया अपडेट आया है इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का विकल्प ही नहीं दिया गया है जिस कारण से सभी लोग इस बात से परेशान है कि Instagram account ko delete kaise kare अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं 


या फिर आप अपने Instagram account ko delete kaise kare permanently आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं या फिर कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें इस बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं



Instagram account delete kaise kare| इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें


अगर आपको Instagram account delete kaise kare पता नहीं है और आप परमानेंटली इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बड़े ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं 


और इसलिए के माध्यम से आपको Instagram account ko delete kaise kare permanently इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाला है लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले बैकअप जरूर ले ले जिससे आपका फोटो और वीडियो डिलीट नहीं होगा आप जब भी चाहेंगे दोबारा से इंस्टाग्राम अकाउंट को चालू भी कर सकते हैं आई अब इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें इस बारे में विस्तार से जानते हैं पूरी जानकारी के लिए बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1 सबसे पहले आप अपने phone मैं अपना इंस्टाग्राम  ओपन करें 


Step 2 अब आपको सबसे नीचे right side में profile का आइकन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें



Instagram-account-delete-kaise-kare


Step 3 अब आपके ऊपर राइट साइड में थ्री लाइन का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें



Instagram-account-delete-kaise-kare




Step 4 इसके बाद आपको settings & privacy के विकल्प पर क्लिक करना है



Instagram-account-delete-kaise-kare



Step 5 इसके बाद आप account center के विकल्प पर क्लिक करे



Instagram-account-delete-kaise-kare



Step 6 इसके बाद आप personal detail के ऑप्शन पर क्लिक करें




Step 7 इसके बाद आप account ownership & control के विकल्प पर क्लिक करें


Step 8 इसके बाद आप नए पेज में चले जाएंगे जहां आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को सेलेक्ट करना है


Instagram-account-delete-kaise-kare




Step 9  इसके बाद आप फिर से नए पेज में चले जाएंगे जहां आपको deactivation or deletion का विकल्प मिलेगा जिसेसे आप इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इस विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े


Step 10 क्लिक करते ही आप अगले पेज में चले जाएंगे जहां आपको अपना Instagram account दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें


Step 11 इसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देगा 


1 deactivate account जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद कर सकते हैं और दोबारा से चालू भी कर सकते हैं


2 delete account अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो इसमें आप हमेशा के लिए instagram इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं यानी परमानेंटली आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते है


अगर आप परमानेंटली इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप delete account के बटन को सेलेक्ट करें और नीचे continue के विकल्प पर क्लिक करें


I

Instagram-account-delete-kaise-kare



Step 12 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का रीजन सेलेक्ट करना है कि आप किस कारण से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं


Step 16 इसमें आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का रीजन का लिस्ट दिया रहेगा जिसमें से आप कोई भी resion सेलेक्ट कर सकते हैं रीजन सेलेक्ट करने के बाद नीचे continue के विकल्प पर क्लिक करें


Step 13 इसके बाद फिर आप नए पेज में चले जाएंगे जिसमें आपको continue के विकल्प पर क्लिक करना है




Step 14 इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा जिसमें आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालकर continue के विकल्प पर क्लिक करें अगर आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड याद नहीं है तो आप forget password पर क्लिक करके पासवर्ड को फॉरगेट भी कर सकते हैं


Step 15 Continue आप अगले पेज में चले जाएंगे जिसमें आपके सामने confirm permanently account deletion का ऑप्शन आएगा अगर आप परमानेंटली इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं और इसमें आपको कुछ रिजल्ट्स भी दिखाई देगा यानी कि इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बाद यदि आप एक महीने के अंदर इंस्टाग्राम को दोबारा से login करते हैं तो यह आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं होगा अगर आप 1 महीने तक इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन नहीं करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा 



Step 16 अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे आपको delete account का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और इस प्रकार आप इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं





Instagram account delete permanently कैसे करे ( Instagram account delete permanently)


ऊपर हमने आपको बताया कि Instagram account delete kaise kare जिससे आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हो लेकिन यदि आप Instagram account permanently delete डिलीट करना चाहते हैं तो यदि आप एक बार इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट कर देते हैं तो इसमें इंस्टाग्राम अकाउंट के अंदर आपके जितने भी फोटो वीडियो कमेंट फॉलोअर और लाइक है


 सारे के सारे डिलीट हो जाएंगे और दोबारा से आप इसे एक्सेस नहीं कर पाओगे आप दोबारा से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मौजूद फोटो वीडियो लाइक कमेंट को रिकवर नहीं कर सकते इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट बहुत सोच समझकर करना चाहिए


 इसलिए आप चाहे तो कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दें और जब आपका मन करे तो आप उसे दोबारा से चालू (active) भी कर सकते हैं इसलिए अब हम आपको Instagram account को temporary delete ओर परमानेंटली डिलीट दोनों के बारे में बताएंगे तो सबसे पहले हम इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के बारे में जानते हैं


Instagram account delete permanently (Instagram ID permanently delete kaise karen)


यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं लेकिन दोस्तों Instagram account permanently  delete करने के बाद दोबारा से चालू नहीं कर सकते हैं


इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1 इंस्टाग्राम ओपन करे


सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें


Step 2 प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें



Instagram-account-delete-kaise-kare



 सबसे नीचे प्रोफाइल वाले आइकन दिखाई दे रहा होगा आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है 


Step 3 थ्री लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें


अब आपके ऊपर राइट साइड कोने में तीन लाइन का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें


Step 4 Setting & privacy के ऑप्शन को सेलेक्ट करें


जैसे आप तीन लाइन पर क्लिक करेंगे आप नए पेज में चले जाएंगे और इस पेज में आपको settings & privacy के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है


Step 5 Account center के ऑप्शन को सेलेक्ट करें


जब आप अगले पेज में जाएंगे उसमें आपको account center के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है


Step 6 Personal detail के ऑप्शन को सेलेक्ट करें


इसके बाद जब आप नए पेज में जाएंगे उसमें आपको personal detail के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा


Step 7 Account ownership & control के  option पर क्लिक करें


इसके बाद आपको account ownership & control के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा


Step 8 Instagram account को सेलेक्ट करें


जैसे ही आप अगले पेज में जाएंगे आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई देने लगेगा आगे बढ़ाने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को सेलेक्ट करना है


Step 9 Deactivate or deletion के ऑप्शन पर क्लिक करें


अब अगले पेज में जाने के लिए आपको Deactivate or deletion का एक विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है


Step 10 Delete account के ऑप्शन को सेलेक्ट करें


अगर आप परमानेंटली इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इस पेज में आपको Delete account के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है सिलेक्ट करने के लिए इस विकल्प के आगे वाले बिंदु पर tick कर दें


Step 11 Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें


डिलीट अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है


Step 11 Instagram account delete करने का reason select करे


अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर रहे हैं तो इसमें इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कि आप किस कारण से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं नीचे रीजन के कई लिस्ट दिए रहते हैं जिसमें से आपका जो भी रीजन हो सेलेक्ट कर सकते हैं या तो आप किसी भी रीजन को सेलेक्ट करने के बाद continue के विकल्प पर क्लिक कर दें 


Step 12 Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें


इसके बाद आप फिर से नए पेज में चले जाएंगे जहां आपको continue का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कर दें


Step 13 Instagram password दर्ज करे


अब आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड दर्ज करना है इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाते समय आपने जो पासवर्ड रखा था उसी पासवर्ड को दर्ज करना है अगर आप इंस्टाग्राम पासवर्ड को भूल चुके हैं तो नीचे आप फॉरगेट के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं लेकिन यदि आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड याद है तो आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालकर continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें जिससे आप नए पेज में चले जाएंगे


Step 14 Delete account की बटन पर क्लिक करके Instagram account permanently delete करे 


अब आपको सबसे अंतिम विकल्प डिलीट अकाउंट का मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा यानी आपका अकाउंट परमानेंटली लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के कुछ शर्ते नीचे दी गई है जिसे आप जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि यदि आप 1 महीने के अंदर इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा से लोगों करते हैं


 तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट  परमानेंटली डिलीट नहीं होगा लेकिन यदि आप एक महीने के भीतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा


 और इसके बाद आप दोबारा से अपने अकाउंट को लोगों भी नहीं कर पाएंगे नीचे लिखी गई शर्तें और नियम को अच्छी तरह से पढ़ ले और फिर यदि आप Instagram account permanently delete करना चाहते हैं तो आप सिंपल सा delete account की बटन पर क्लिक कर दें आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा


और दोस्तों इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने के बाद आप Instagram account permanently delete कर सकते हैं



Instagram account delete temporarily kaise kare



ऊपर हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट परमानेंटली के बारे में बताया था लेकिन यदि आप Instagram account delete temporarily करना चाहते हैं यानी कि कुछ समय के लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करना चाहते हैं


 और जब आपका मन करे तो आप दोबारा से चालू भी कर सकते हैं जिससे यदि आपको इंस्टाग्राम से कोई दिक्कत हो रहा है तो आप कुछ समय के लिए इसे बंद कर दें और फिर कुछ समय के बाद इसे एक्टिव कर ले तो लिए आप जानते हैं कि Instagram account temporarily delete kaise kare जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को temporarily डिलीट कर सकते हैं अब हम आपको शॉर्टकट की भाषा में बता रहे हैं


Instagram account login<> press profile icon<> press temporarily disabled my account<> select Instagram account delete<> enter Instagram account password<>  click temporarily disabled account 


 बताए गए अनुसार सारे विकल्प को पूरा करते ही आपका Instagram account temporarily delete हो जाएगा इसके बाद यदि आपको दोबारा से इंस्टाग्राम अकाउंट को चालू करना है तो आप चालू भी कर सकते हैं


इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें Instagram account deactivate kaise karen


अगर आप कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या बंद करना चाहते हैं इसके लिए Instagram account deactivate कर सकते हैं account deactivate करने का सारी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है बताए गए स्टेप को फॉलो करें


Step 1 अपने फोन में इंस्टाग्राम या chrome browser ओपन करें


इंस्टाग्राम अकाउंट को deactivate करने के लिए आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करके https// Instagram.com लिखकर सर्च करना है 


Step 2 अपना इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें


इसके बाद आपको अपना Instagram Id और password डालकर लॉगिन कर लेना है


Step 3 Edit profile के ऑप्शन को सेलेक्ट करें


जैसे ही आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लोगों करेंगे तो आपको edit profile का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कर दें


Step 4 Temporary disable my account को चुने


अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसे स्क्रॉल करके आपको थोड़ा नीचे आना है जहां आपको temporary disable my account का एक विकल्प दिखाई देगा आप उसे पर क्लिक कर देना है


Step 5 अकाउंट डिलीट करने का कारण चुने


अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का रीजन सेलेक्ट करना होगा कि आप किस कारण से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं इसमें आप किसी भी रीजन को सेलेक्ट कर सकते हैं रीजन सेलेक्ट करने के लिए रीजन के लिस्ट के आगे क्लिक कर दें


Step 6 इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालें


अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड दर्ज करना है इंस्टाग्राम आईडी बनाते समय आपने जो पासवर्ड डाला था उसे पासवर्ड को यहां दर्ज करना है


Step 7 Temporary disable account के ऑप्शन पर क्लिक करें


आपका सबसे अंतिम पड़ाव यही है जिस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा इसमें आपको temporary disable account ka option दिखाई दे रहा होगा आप उसे पर क्लिक करते हैं क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट temporary disable हो जाएगा इस प्रकार आप सभी स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम अकाउंट को टेंपरेरी dislable कर सकते हैं


FAQS  Instagram account delete kaise kare in hindi 


Q इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?


 इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना बहुत ही आसान है पर लेख में हमने आपको Instagram account delete permanently के बारे में बताया है 


  • जिसमें आप Instagram account mein login करके प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें


  •  ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें 


  •  Delete account पर क्लिक करें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को सेलेक्ट करें


  • Instagram account delete karne ka reason select करे


  •  अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालें इसके बाद क्लिक delete account पर क्लिक करके Instagram account permanently delete कर सकते हैं


Instagram account ko delete kaise kare in Hindi


इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड होना चाहिए जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट में login होना है


 इसके बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना है 


इसके बाद आपको आगे बढ़ाने के लिए दिए गए प्रक्रिया पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है


 जिसमें आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा


 और इसके साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को रीजन के बारे में भी पूछा जाएगा इसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन आ जाएगा इसके बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं ऊपर हमने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की जानकारी विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं


इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें 2025



  • Instagram account ko delete karne ke liye aapko aapane Instagram account mein login hona hoga


  •  delete your account ke vikalp ko select karna hoga


  •  Instagram account delete karne ke Karan chunne honge


  •  iske bad aapko Instagram ka password dalna hoga


  •  uske baad aapko permanently delete my account per click karna hoga


  •  इसके बाद आपका Instagram account delete हो जाएगा


Q इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने में कितना समय लगता है?


जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का सारा प्रोसेस पूरा कर लेते हैं तो 30 दिन के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है यानी इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाता है लेकिन यदि आप 30 दिनों के भीतर इंस्टाग्राम अकाउंट में दोबारा से लोगों करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं होता है


क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना अच्छा है


इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने फोटो वीडियो और कंटेंट शेयर करते हैं कुछ लोग पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करता है तो कुछ लोग एंटरटेनमेंट के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करता है


 लेकिन यदि किसी कारणवश आपको इंस्टाग्राम अकाउंट की वजह से परेशानी हो रही है तो आप इसे temporarily डिलीट कर सकते हैं लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर देते हैं


 तो आप इसमें दोबारा से लॉगिन नहीं हो पाएंगे और आपके जितने भी इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो वीडियो इमेज कंटेंट है सारे के सारे डिलीट हो जाएगा इसलिए यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप टेंपरेरी डिलीट कर सकते हैं


Q मैं इंस्टाग्राम को अस्थाई रूप से कब तक निष्क्रिय कर सकता हूं?


अगर आप इंस्टाग्राम को अस्थाई रूप से कुछ दिनों के लिए निष्क्रिय करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम को टेंपरेरी डिलीट कर दे जिससे 1 महीने तक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अस्थाई रूप से निष्क्रिय हो जाएगा लेकिन एक बात का ध्यान रखें की 1 महीने के भीतर दोबारा से आपको एक बार इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करना होगा


Q इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें?


इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें इसके बाद अपना इंस्टाग्राम ईद का पासवर्ड डालकर डिलीट अकाउंट पर क्लिक करके इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट कर सकते हैं


Conclusions - Instagram account delete kaise karen


इस लेख के माध्यम से दोस्तों हमने आपको Instagram account delete permanently kaise karen और इसके साथ ही Instagram account ko delete kaise karen, Instagram account deactivate kaise karen, delete permanently kaise karen 2023, temporarily Instagram account delete, Instagram account delete kaise karte hain, how to Instagram delete,  यानी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बारे में पूरी जानकारी बताया है जिससे आप इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं या फिर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को टेंपरेरी डिलीट कर सकते हैं


में आसा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि Instagram account delete kaise kare अगर इस पोस्ट से आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने में हेल्प मिला होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment