दोस्तों आज हम आपको sapne me billi dekhna सपने में बिल्ली देखना का अर्थ शगुन अबशगुन शुभ और अशुभ विचार सपने में बिल्ली देखने का मतलब के बारे में बताएंगे
अगर आपको सपने में बिल्ली दिखाई देता है तो इसका मतलब क्या होता है सपने में बिल्ली दिखाई देना शुभ है या अशुभ है क्या इससे आपको कोई हानि हो सकती है या फिर इससे आपको लाभ मिलेगा जब भी हम रात को सोते हैं तो सोते समय सपने देखते हैं जिसमें हमें कई प्रकार के स्वप्न आते हैं
लेकिन सभी प्रकार के स्वप्न का अर्थ अलग-अलग होता है और यदि किसी दिन अपने सपने में बिल्ली को देखा है तो आपके मन में तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं आप सोचने लगते हैं की सपने में बिल्ली देखने का अर्थ क्या हो सकता है सपने में बिल्ली देखना शुभ है या फिर अशुभ है क्योंकि अगर कोई रास्ते में जा रहा होता है और बिल्ली रास्ता काट देती है
तो इसे अपशगुन माना जाता है और ऐसे में यदि आपको सपने में बिल्ली दिखाई देता है तो इसका अर्थ क्या है सपने में बिल्ली देखना शुभ है या अशुभ है इस बारे में आप जानने का प्रयास करते हैं तो दोस्तों इसलिए आज के पोस्ट में हम आपके सपने में बिल्ली देखने का अर्थ और इसके साथ ही सपने में बिल्ली देखना से शुभ होगा या अशुभ होता इस बारे में पूरी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें
सपने में बिल्ली देखना का अर्थ sapne me billi dekhne ka arth
दोस्तों बिल्ली को लेकर भारत में कई तरह की मान्यताएं हैं मैं किसी को अगर रास्ते में बिल्ली दिखाई देता है तो आशंका से मन घबराने लगता है वह रास्ता बदल लेते हैं भारत में बिल्ली को जितना अपशगुन माना जाता है और अगर किसी के सपने में बिल्ली आता है तो और भी घबरा जाते है और सोचने लगते है कि सपने में बिल्ली देखना का अर्थ क्यों होता है सपने में बिल्ली देखना कैसा होता है लेकिन सपने में बिल्ली देखने का मतलब हमेशा अनहोनी और अशुभ नहीं होता है कई बार बिल्ली का दिखना शुभ होता है लेकिन दोस्तों यह निर्भर करता है कि आप किसी तरह की बिल्ली देख रहे हैं आप किस तरह की बिल्ली देख रहे हैं तो दोस्तों लिए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली देखने का क्या-क्या मतलब होता है
सपने में काली बिल्ली देखना sapne me billi dekhna
दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपको काली बिल्ली दिखाई दे तो यह शुभ संकेत नहीं है आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपको धन हानि हो सकती है और आपका बुरा समय शुरू हो सकता है वहीं अगर दोस्तों आपको सफेद बिल्ली दिखाई देती है तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है माना जाता है कि आपको धन लाभ हो सकता है
सपने में बिल्ली की लड़ाई देखना sapne me billi ki ladai dekhna
दोस्तों सपने में अगर आपने बिल्लियों को लड़ते देखा है तो यह आपके लिए सही नहीं है इस सपने का अर्थ है कि आपका किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है और किसी के साथ बहस ना करें सपने में बिल्लियों का लड़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है
दोस्तों अगर कोई व्यक्ति अपने आप को सपने में बिल्ली से लड़ाई करते हुए दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार अपने परिवार और समाज के प्रति द्वेष की भावना उत्पन्न हो रही है जो आपके लिए ठीक नहीं है तो इस बात का भी दोस्तों आपको बहुत अधिक ध्यान रखना है तो आपके लिए सपना बहुत ही शुभ हो सकता है
सपने में बिल्ली को बचाते हुए देखना sapne me billi ko bachate hue dekhna
अगर आप बिल्ली को बचाते हुए का सपना देख रहे हैं कि आप बिल्ली किसी परेशानी में है आप उसको बचा रहे हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत देता है इसका मतलब होता है कि आपका सही समय आने वाला है और उसके लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी
छात्रों को यह सपना देखना बहुत ही शुभ फलदाई होता है हो सकता है कि उनको प्रतियोगिता में विजई होने का सपना हो यह दोस्तों सपने में बिल्ली यदि अपने बच्चों के साथ दिखाई दे तो यह एक शुभ सूचक होता है किसी खास रिश्तेदार या मित्र से मुलाकात संभव होती है बिल्ली को इस तरह देखने पर कोई अच्छी खबर सुनने को मिलती है तो दोस्तों यह सपना भी सुख पूर्वक अच्छा ही होता है
सपने में एक जैसा दो बिल्लियां देखना sapne me ek jaisa do billiya dekhna
दोस्तों सपने में आप एक जैसे दो बिल्लियां देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका संतुलन में कमी आ रही है आप अपने परिवार दोस्तों और कार्य स्थल पर काम करने वाले लोगों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन आप कभी कभार असफल भी हो जाते हैं आपको दूसरों का ख्याल रखने का समय आ गया है तो दोस्तों इस सपने का मतलब होता है कि आपको दूसरों के साथ अब मिल जुल कर रहना है और दूसरों के साथ अपने रिश्तों में संतुलन लाना है
सपने में बिल्ली और कुत्ता आपस में लड़ते देखना
यदि आप सपने में कुत्ते और बिल्ली को आपस में लडता हुआ देखते हैं तो यह बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है इसका मतलब होता है कि आपका किसी दुश्मन के साथ सामना हो सकता है इतना ही नहीं आपका किसी प्रकार का झगड़ा भी हो सकता है और इस समय आप किसी पर भरोसा भी ना करें
सपने में बिल्ली को बच्चों के साथ देखना sapne me billi ko bache ke saath dekhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में बिल्ली को बच्चों के साथ देखते हैं तो इसका अर्थ है शुभ होता है आप बहुत जल्द अमीर बनने वाले हैं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है या आपको खजाना मिलने वाला है या फिर आपको बिजनेस में मुनाफा होने वाला है अगर आप सपने में बिल्ली के बच्चे के साथ देखते हैं किसी न किसी रूप में आपको धन की प्राप्ति अवश्य होगी यह आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है और ऐसा सपना बहुत कम लोगों को आते हैं
सपने में काली बिल्ली देखना sapne me Kali billi dekhna
सपना शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में काली बिल्ली देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ हो सकता है काली बिल्ली देखना शुभ होता है माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बहुत जल्द होने वाली है
जिससे आपको जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी हो सकता है आपकी लॉटरी भी लग जाए या यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो आपको बिजनेस में बहुत बड़ा मुनाफा होने वाला है
क्योंकि सपने में सफेद बिल्ली देखना बहुत ही शुभ माना गया है अगर आपको सपने में सफेद बिल्ली दिखाई देता है तो आपको धन की देवी लक्ष्मी जी की आराधना करना चाहिए जिससे माता लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा होगी और आप एक सुख की जीवन का आनंद ले पाएंगे
सपने में बिल्ली गुस्सा में देखना sapne me billi gusa me dekhna
सपने में बिल्ली गुस्से में देखना इसका अर्थ है कि आपके ऊपर किसी दुश्मन का नजर है आपको बचकर रहना चाहिए आपके दुश्मन आपके साथ कभी भी बुरा कर सकता है इसलिए आपको सावधान हो जाना चाहिए सपने में बिल्ली गुस्से में देखना या नहीं आपको सावधान कर रहा है और इस समय आपको किसी से भी लड़ाई झगड़ा बिल्कुल नहीं करना चाहिए
सपने में बिल्ली को चूहे के साथ देखना sapne me billi ko chuhe ke saath dekhna
अगर आप सपने में बिल्ली को चूहे के साथ देखते हैं तो यह दोस्ती भाव दर्शाता है यानी आपका समय शुभ ही शुभ है आपके दुश्मन भी आपके दोस्त बन सकते हैं आप जानते होंगे की बिल्ली और चूहा एक दूसरे के दुश्मन है
चूहा को बिल्ली से डर लगता है और जहां भी बिल्ली चूहे को देखा है उसे मारकर खा जाता है लेकिन जब दोनों एक साथ एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं इसका अर्थ दोस्ती भाव और प्रेम बढ़ाना आपका परिवार में भी प्रेम पढ़ने की संभावना होती है
सपने में जंगली बिल्ली देखना sapne me jungli billi dekhna
सपने में जंगली बिल्ली देखने का अर्थ है की आपको पर्यावरण और प्राकृतिक का संकेत दे रहा है यह सपना तो शुभ होता है लेकिन इसके लिए आपको पेड़ लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण मे आपका कुछ योगदान हो और ऐसा करने से आपका जीवन सदैव हरा भरा रहेगा आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी एक खुशहाल जीवन का आनंद ले पाएंगे
सपने में बिल्ली हमला करना sapne me billi hamla karna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में बिल्ली हमला करता है तो इसका संकेत शोक हो सकता है यह संकेत आपको साफ बताता है कि आपके पुराने दुश्मन आपके ऊपर निगाह रखा है समाज में आपके प्रति द्वेष भावना उत्पन्न हो सकता है
आपके परिवार में गरीब क्लेश जैसे समस्या उत्पन्न हो सकती है इस समय आपको दोस्त के ऊपर भी विश्वास नहीं करना चाहिए कोई भी आपके साथ धोखा कर सकता है
अगर आपको इस प्रकार का सपने आते हैं तो आपको दूसरों के साथ बातचीत करना थोड़ा कम कर देना चाहिए ज्यादातर आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और दूसरों की भलाई करना चाहिए जिससे आपका स्वप्न दोस् टाल सकता है
सपने में बिल्ली कूदते हुए देखना
अगर आप सपने में बिल्ली छत से या किसी दीवार से कूदते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका स्थान परिवर्तन होने वाला है यानी आप सफर पर निकलने वाले हैं एक जगह से दूसरे जगह की यात्रा कर सकते हैं अगर आपको ऐसे सपने आए तो आपको अन्न दान करना चाहिए किसी भूखे को भरपेट भोजन करना चाहिए जिससे यह सपना आपके लिए शुभ हो सकता है
सपने में बिल्ली गुम होना sapne me Bill gum hona
अगर सपने में बिल्ली गुम होना देखते हैं इसका अर्थ है कि आप जबरन किसी को बंदी बनाए रखे हैं या आपका कोई पालतू जीव है जो स्वतंत्रता चाहता है अगर आप अपने घर में कुत्ते बिल्ली या गाय को बांधकर रखे हैं तो वह आपसे खुश नहीं है
या फिर आप अपने घर में तोते को पिंजरे में कैद करके रखा है तो वह भी आजादी चाहती है खुले आसमान में उड़ने का ख्वाहिश रखता है अगर आपको बार-बार बिल्ली गुम होने का सपना आए तो किसी जानवर की आपसे असंतुष्ट होने की संकेत है ऐसे में आपको उस जानवर की खास ध्यान रखना चाहिए अगर आप उसे आजाद नहीं करना चाहते हैं तो आप उसका विशेष ध्यान रखें जिससे आपका स्वप्नदोष टल सकता है
सपने में सफेद बिल्ली देखने का अर्थ sapne me safed billi dekhne ka arth
अगर आप सपने में सफेद बिल्ली देखते हैं तो इसका अर्थ अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है आपके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है आपको धन की हानि हो सकती है आपको बिजनेस में घाटा हो सकता है सफेद बिल्ली देखने का मतलब है
किसी न किसी रूप में आपको हानि जरूर होगी या फिर आपका किसी के साथ लड़ाई भी हो सकता है इससे बचने का उपाय है कि आपको हमेशा सावधान रहना चाहिए छोटी-छोटी बात पर किसी के साथ बस नहीं करना चाहिए आपको धर्म का कार्य करना चाहिए और पूजा पाठ करना चाहिए जिससे आपका स्वप्नदोष टल सकता है
सपने में घायल बिल्ली देखना sapne me ghayal billi dekhna
सपने में घायल बिल्ली देखने का अर्थ किसी दुर्घटना की ओर संकेत करता है इसलिए यदि आप सफर कर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी से सफर कीजिए अगर आप किसी बहन को चला रहे हैं तो पूरा सेफ्टी के साथ चलाइए क्योंकि ऐसे सपना आना आपको किसी अनहोनी का संकेत देता है
इसलिए आपको पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए इसका निवारण का उपाय है कि आप दूसरों की हेल्प करें अगर रास्ते में आपको कोई घायल व्यक्ति दिखे तो आपको उसकी हेल्प करना चाहिए या फिर किसी असहाय को दान कर सकते हैं जिसे आपके सपने दोस् टल सकता है
सपने में बिल्ली को खेलते हुए देखना
ऐसा सपना बहुत कम लोगों को आता है अगर आपको सपने में बिल्ली खेलते हुए दिखाई देता है या आपको देखकर भाग जाती है तो यह बुरा संकेत हो सकता है
आपका पारिवारिक जीवन में कचरा कर सकता है आप दाने-दाने के मोहताज हो सकते हैं कोई आपके जीवन के साथ खेल सकता है अगर आपको ऐसा सपने आए तो आपको पीपल के वृक्ष में जल देना चाहिए शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दिए जलाना चाहिए जिससे यह बुरा सपना टल सकता है
सपने में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई देखना का मतलब है कि आपके ऊपर से संकट टलने वाला है आप किसी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अब आपको आजादी मिलने वाला है
ऐसे समय में आपको हर मुश्किल से डटकर सामना करना चाहिए आपके जीवन में परेशानी आ सकती है लेकिन यदि आप इन परेशानियों से घबरा जाते हैं तो आप इसे बाहर कभी नहीं निकाल सकते हैं इसलिए परेशानियों का हल हल का प्रयास करें अगर आपके घर में लड़ाई झगड़ा होता है
तो आपको उसे शांत करना चाहिए क्योंकि यह सब आपके सपने दोष के कारण हो रहा है ऐसी स्थिति में आपको घबराने बिल्कुल नहीं चाहिए इसका उपाय है कि आपको धर्म कार्य करना चाहिए पूजा पाठ करना चाहिए जिससे स्वप्नदोष से छुटकारा मिलेगा
सपने में बिल्ली को काटते हुए देखना sapne me billi katte hue dekhna
सपने में बिल्ली को काटते हुए देखने का अर्थ है कि आप शत्रुओं से सावधान हो जाइए कोई शत्रु आपके ऊपर वार करना चाहता है लेकिन कुछ कर नहीं पता है किसी देवी या देवता की कृपा से आप सुरक्षित हैं आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद है और जब तक आपके ऊपर देवी देवता का कृपा रहेगी आपका कोई कुछ नहीं कर सकता है
सपने में बिल्ली को भगाना sapne me billi ko bhagna
वैसे तो अगर बिल्ली दिख जाए तो लोग उसे भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन यदि आप सपने में बिल्ली को भगाना कुछ इस प्रकार का सपना देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप मुसीबत से छुटकारा पा रहे हैं
कोई आपको परेशान करने की कोशिश कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो रहा है इस समय आपको दूसरों की दृष्टि से बचकर रहना है किसी भी बात पर बहस नहीं करना है और कहीं लड़ाई झगड़ा हो रहा है तो आपको उसे स्थान पर नहीं जाना चाहिए
सपने में पालतू बिल्ली देखना sapne me paltu billi dekhna
वैसे तो कुछ लोगों को बिल्लियां पालने का शौक रहता है अगर आपके घर में अधिक चूहे हैं तो चूहे को भगाने के लिए बिल्ली पलते हैं या कुछ लोग शोक के लिए भी बिल्ली पालते हैं यदि आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो सपना के माध्यम से आपको संकेत दे रहा है
की कोई आपके घर में घुसने का प्रयास कर रहा है या फिर चोरी होने का आशंका है लेकिन फालतू जीव होने के कारण कामयाब नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में आपको अपने घर का ध्यान रखना चाहिए और किसी भी अनजान या अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए
सपने में सुंदर बिल्ली देखना sapne me Sundar billi dekhna
सपने में सुंदर बिल्ली देखना इस बात का संकेत करता है कि अगर आप अविवाहित तो आपको सुंदर जोड़ी मिलने वाला है यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है जो आपके विवाह की ओर इशारा करता है
और अगर आप शादीशुदा है तो आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल होने वाला है आपके जीवन में आने वाले सारी कठिनाइयों और मुसीबत से आपको छुटकारा मिलने वाला है जिससे आप वैवाहिक जीवन को खुशी पूर्वक बिता सकेंगे
सपने में गर्भवती बिल्ली देखना sapne me pregnant billi dekhna
अगर आप सपने में गर्भवती बिल्ली देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके घर में शहनाई बजाने की और संकेत करता है अगर आप विवाहित हैं और बच्चों की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत है इस सपने को देखने के बाद आपको संतान का सुख प्राप्त होने वाला है
ऐसे सपने ज्यादातर विवाहित लोगों को ही आते हैं अगर आपको ऐसे सपने आए तो सपने को साकार करने के लिए आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए जिससे आपका सपना हकीकत में बदल जाएगा
सपने में बिल्ली का जोड़ा देखना sapne me billi ka joda dekhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने बिल्ली का जोड़ा देखना शुभ संकेत है घर में सुख शांति और वृद्धि की और इशारा करता है जिससे आपके घर पर सुख शांति बनी रहेगी परिवार में मेलजोल बढ़ेगा परिवार के सभी लोग आपके बताएं गए बातों को अनुसरण करेगी जिससे आपके परिवार में सभी लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रहेगा
FAQs सपने में बिल्ली देखने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अगर कोई सपने में बिल्ली देखा है तो अचानक से घबरा जाता है क्योंकि पूरा सपना हमें याद नहीं रहता है और जब सपने में बिल्ली देखते हैं तो मन में बहुत सारी प्रश्न आने लगते हैं की सपने में बिल्ली देखना शुभ है या अशुभ है
सपने में बिल्ली देखने का मतलब क्या होता है
सपने में काली बिल्ली देखना कैसा होता है
यानी बहुत तरह के प्रश्न आते हैं जिसे सोच सोच कर हमेशा परेशान रहने लगते हैं लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है सपने में बिल्ली देखना इस बारे में तो हमने आपको पूरी जानकारी दे दिया अब हम आपको सपने में बिल्ली देखने से संबंधित जो भी प्रश्न है उसका उत्तर देने जा रहे हैं जो नीचे निम्नलिखित है आप उसे पढ़ सकते हैं
Q सपने में बिल्ली देखने पर क्या करें ?
अगर आप सपने में बिल्ली देखते हैं तो आपको इस बात का सुनिश्चित करना होगा कि आप बिल्ली को किस स्थिति में देखते हैं क्योंकि बिल्ली को देखना शुभ और अशुभ हा दोनों होता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप बिल्ली को किस स्थिति में देखते हैं ऊपर हमने बिल्ली देखना के कई अर्थ बताए हैं आप जिस स्थिति में बिल्ली को देखते हैं उसे स्थिति को सुनिश्चित करके अर्थ जा सकते हैं
Q सपने में बिल्ली क्यों दिखाई देता है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली को दिखाई देना आपको भविष्य में होने वाले शुभ और अशुभ संकेत को दर्शाता है आपको पहले से ही सचेत करता है कि आपके साथ क्या बुरा होने वाला है और क्या अच्छा होने वाला है लेकिन बहुत से लोग सपने को देखकर भी उसकी और ध्यान नहीं देते हैं
जिस कारण से उसके साथ स्वप्न से संबंधित कुछ घटना घट जाती है तब उसे लगने लगता है कि अगर हमने पहले ही सपने के बारे में जनने का प्रयास करते तो शायद हमारे साथ यह घटना ना घटती इसलिए आज के समय में कुछ लोग सपने को मानते भी हैं और कुछ लोग इसे नहीं मानते हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप सपने को मानते हैं या नहीं मानते हैं
Q सपने में देखने के बाद डर क्यों लगता है?
वैसे तो बिल्ली उतनी डरावनी नहीं होती है लेकिन कुछ लोग बिल्लियों से डरते हैं जो लोग बिल्ली को देखकर डरते हैं अगर उसे सपने में बिल्ली दिखाई देता है तो उसके मन में डर बैठ जाता है वह सपना के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं कि सपने में बिल्ली दिखाई दिया था सपने में बिल्ली देखने के बाद उसे डर लगता है अगर आपको सपने में बिल्ली दिखाई दे तो सपने को सपना समझकर भूल जाना चाहिए या फिर आप उसका अर्थ जानकर उसका उपाय कर सकते हैं
Q सपने में बिल्ली काटने का अर्थ क्या होता है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली का काटना आपको आगाह करता है कि आप ज्यादा लालच ना करें जो लोग ज्यादा लालची होते हैं उसका नुकसान भी ज्यादा होता है इसलिए आपको बिल्ली के काटने का सपना आता है अगर आपको ऐसा सपना आए तो आप लालच करना छोड़ दें दूसरों की भला करने की सोचे जिससे आप बड़ा नुकसान होने से बच सकते हैं
Q सपने में भूरी बिल्ली देखने का अर्थ क्या है?
अपने शास्त्र के अनुसार सपने में भूरी बिल्ली किस्मत वालों को ही दिखता है जिससे आपको लाभ ही लाभ होने वाला है यह सपना इस बात की और इशारा करता है कि आपके यहां कोई मेहमान आने वाला है जो आपके लिए बहुत सारा गिफ्ट लाने वाला है या कोई दोस्त या रिश्तेदार आपको गिफ्ट में आपकी पसंद के चीज देने वाले हैं सपने में भूरी बिल्ली देखने के बाद आपके पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी भूरी बिल्ली का देखना शुभ संकेत होता है
Q सपने में बिल्ली देखना शुभ है या अशुभ ?
सपने में बिल्ली देखना शुभ और अशुभ दोनों होता है जिस कंडीशन में आप बिल्ली देखेंगे इस प्रकार आपको शुभ और अशुभ का संकेत मिलेगा मान लिया जाए अगर आप बिल्ली को काटते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए अशुभ हो सकता है अगर आप दो बिल्ली एक साथ में देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ हो सकता है इसी प्रकार बिल देखने के ऊपर निर्भर करता है कि यह आपके लिए शुभ है या अशुभ है
Q सपने में बिल्ली का बच्चा देखने का क्या मतलब है?
सपने में बिल्ली का बच्चा देखने का मतलब है कि आपको स्वतंत्रता प्राप्त होने वाली है यदि आप किसी कारण से किसी समस्या से जूझ रहे थे उससे आपको छुटकारा मिलने वाला है आपके ऊपर आने वाले घर विपत टालने का संदेश मिलता है यह सपना आपके लिए हर प्रकार से शुभ का संकेत देता है इसका अर्थ है कि आपके साथ शुभ ही शुभ होने वाला है
Sapne me billi dekhna meaning
सपने में बिल्ली देखना इसलिए शुभ माना गया है क्योंकि बिल्ली राहु की सवारी है राहु नो ग्रहों में शामिल है और राहु की सवारी होने के कारण बिल्ली के सपने देखने शुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है कि बिल्ली के सपने देखने से आपको धन की भी प्राप्ति होती है लेकिन यदि बिल्ली रास्ता काट देता है तो लोग इसे अशुभ मानते हैं तो सपना के आधार पर उसकी स्थिति को देखकर शुभ और अशुभ की गणना करते हैं
निष्कर्ष - sapne me billi dekhna
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको sapne me billi dekhna का अर्थ सपने में बिल्ली देखना का मतलब ,सपने में बिल्ली देखने का संकेत, सपने में देखने से क्या होता है और सपने में बिल्ली देखना शुभ या अशुभ इस बारे में पूरी जानकारी बताया है जिससे यदि आप सपने में बिल्ली देखते हैं तो उसका जा अर्थ जानकर उसका उपाय कर सकते हैं जो लोग ज्यादातर सपने देखने के बाद हमेशा सोचते रहते हैं कि सपने में बिल्ली देखने का मतलब क्या होता है वह इस पोस्ट के माध्यम से सपने में बिल्ली देखने का अर्थ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अब आप अच्छी तरह से सपने में बिल्ली देखने का अर्थ जान गए होंगे अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं
Disclaimer इस पोस्ट में बताई गई सारी बातें केवल शिक्षा के लिए बताया गया है इसे अपने जीवन से जोड़ने का प्रयास न करें इसे केवल शिक्षा तक ही सीमित रखें
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment