मंगलवार, 6 मई 2025

रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए? | रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के 30+ आसान तरीके ~ ruthi hui girlfriend ko kaise manaye in Hindi

By:   Last Updated: in: ,

 Hello friends आज का पोस्ट आपके लिए बहुत खास है आज हम आपको रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के तरीके नाराज गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है।


Ruthi-hui-girlfrind-ko-kaise-manaye

अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं तो पक्का है कभी ना कभी वह आपसे नाराज जरूर होगी क्योंकि प्यार में छोटी-मोटी बातें तो होती रहती है लेकिन इसी छोटी-मोटी बात इतनी बड़ी हो जाती है की आपका गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो जाती है और एक लवर या रिलेशनशिप में रहने वाले के लिए बहुत बड़ी समस्या है।


अगर कभी आपका गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो जाते हैं आपसे बातें नहीं करना चाहती या फिर मुंह फुला देती है तो आपको रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मानना पड़ता हैउसे कैसे मनाया जाता है।


कुछ साल मेरे अच्छे रिलेशनशिप रहे हैं और कुछ बेहद ही बकवास घटिया तरीके से मेरे ब्रेकअप हुए हैं उन तमाम एक्सपीरियंस में मुझे एक चीज समझ में आई की लड़की पटाना मुश्किल नहीं होता पटाके रखना मुश्किल होता है ठीक उसी तरीके से जैसे कि पैसे कमाना इतना मुश्किल नहीं है।


अगर आपकी क्रश है या होने वाली है या फिर आप किसी लड़की से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं तो अगर वह आपसे कभी नाराज हो जाती है तो रूठी हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए इस बारे में जानकारी होना जरूरी होता है।


क्योंकि लड़कियों के नखरे हजार तरीके के होते हैं कई बार वह किसी बात से गुस्सा होती है और कई बार बिना बात के गुस्सा हो जाती है तो ऐसे में आपको समझ में आना चाहिए कि किस तरीके से मनाया जाता है और ऐसा भी नहीं कि वह आपको खुद बताएगी कि मैं इस कारण से नाराज हूं।



क्योंकि वह आपसे बात ही नहीं करेगी और यही बात सबसे ज्यादा मुश्किल होती है क्योंकि उसके रूठने के कारण ही किसी को पता नहीं होता है लेकिन आज के पोस्ट में हम आपको रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के साथ-साथ रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए  गर्लफ्रेंड को रोकने का कारण क्या होता है रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने का आसान तरीका क्या है इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए ? रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के तरीके


अगर किसी कारणवश आपका गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो जाती है तो आपको उसे मनाना पड़ता है लेकिन अगर आपको पता नहीं है कि रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के तरीके क्या है तो आज हम आपको रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के कई आसान तरीके बताएंगे जिससे आप आप रूठे हुए गर्लफ्रेंड को बड़े ही आसानी से मना सकते हैं तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं।


गर्लफ्रेंड को रूठने की वजह जाने girlfriend ko ruthne ki vajah jane


अगर आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाये इस बात को लेकर चिंतित है तू सबसे पहले आपको गर्लफ्रेंड की नाराजगी के बारे में जानना चाहिए की गर्लफ्रेंड को रोकने की वजह क्या है रीजन क्या है उसकी गुस्सा होने का और यह रीजन पहली बात आप ही बता सकते हो कि आपने ऐसी क्या बात कह दी लास्ट के दो-तीन जो आपका दिन है उनको याद करिए


 कि आपने ऐसी क्या बात कही होगी जिससे की बंदी गुस्सा हो गई उसे बंदी को बात बुरी लगी हो उसे अपने ऐसा क्या कह दिया और जब आप रूठने की वजह पता कर लेंगे तो आपको उसे मनाना बहुत ही आसान हो जाएगा अगर वह किसी चीज के लिए जिद कर ले रही थी।


 तो आप उसे वह चीज ला करते थे या आपने कोई ऐसा बात कह दिया जिसे अच्छा उसे अच्छा ना लगा हो तो उसे याद करें कि आपने क्या कहा था क्योंकि जब तक आप रीजन पता नहीं करेंगे तब तक आप उसे मना नहीं सकते हैं मान लीजिए किसी को कोई बीमारी हो गया है।


और डॉक्टर को जब तक उसे बीमारी के बारे में पता नहीं लगेगा की बीमारी क्या है तब तक वह उसका सही इलाज नहीं कर सकता है इस तरह गर्लफ्रेंड में भी होता है जब तक गर्लफ्रेंड को रूठने की वजह आप पता नहीं कर लेते आप लाख कोशिश करने उसे नहीं माना सकते हैं।



फोन पर बात करें girlfriend ko call kare


Ruthi-hui-girlfrind-ko-kaise-manaye



गर्लफ्रेंड को रूठने में कई ऐसे कैसे देखे गए हैं जिन लड़कियां आपसे बात ही नहीं करना चाहती है और बहुत ही सिंपल सी चीज है यार की जब वह गुस्सा हो गई जब उसका मुंह बन गया वह आपसे बात ही नहीं करेगी


 तो ऐसे में समस्या का हाल कैसे निकलेगा तो सीधी सी बात है आप उसके पास जाकर बात नहीं कर सकते हैं तो फोन पर बात करें आप उसे आमने-सामने बात मत करिए कॉल करना शुरू करो जब आपको पता लग जाएगी गर्लफ्रेंड की रूठने की वजह क्या है 


आपने क्या गलती कर दी जिस कारण से वह रूठ गई है तो सिंपल सा बात है आप फोन पर बात करके सुलह कर सकते हैं आप अपनी रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मना सकते हैं


 अगर अनजाने में आपसे कोई गलती हो गई या आपने कुछ ऐसा कह दिया जो आपको नहीं कहना चाहिए था तो आप सिंपल सा है सॉरी बोलकर उससे माफी मांग ले वह आपको जरूर माफ कर देगी


अपने ईगो को बीच में ना लाएं apne igo ko beech me na laye

 

एक बात का ध्यान आप हमेशा रखिए कि जब भी किसी का ब्रेकअप होता है इसका एक छोटा सा रीजन होता है लेकिन अपने ईगो के कारण इतनी लड़ाइयां कर लेते हैं की ब्रेकअप होना निश्चित हो जाता है


 अगर चाहे तो ब्रेकअप रोका जा सकता है लेकिन बीच में इगो आ जाता है कोई समझौता करने के लिए तैयार ही नहीं रहता और जब तक आप दोनों के बीच में इगो रहेगा तब तक आप अपनी गर्लफ्रेंड को कभी नहीं मना सकते हैं 


हां अगर आप अपने रूठी गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते हैं तो ईगो से बाहर निकाल कर आपको बात करनी होगी अगर आप एक बार से निकाल कर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करनी है तो पक्का है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को मना लेंगे



एक सॉरी वह एक बात एक कॉल एक मैसेज सारी चीजों को हटा सकता था लेकिन बीच में इगो आ जाता है और मुझे अच्छा नहीं लग रहा कि तुम मुझसे बात नहीं कर रही मुझे बहुत गलत लगता है


 मुझे बहुत गंदा लगता है मुझे तुमसे बात करना अच्छा लगता है मैं तुमसे प्यार करता हूं प्यार से समझाओ भाई बात बनानी है तो देखो प्यार से समझो बात बिगड़ता ही है तो फिर कोई मतलब नहीं है लेकिन उम्मीद करता हूं 



गर्लफ्रेंड को प्यार से समझने की कोशिश करें girlfriend ko samjhane ki koshish kare



अगर किसी वजह से आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है तो Ruthie Hui girlfriend ko kaise manaye आपको गर्लफ्रेंड को प्यार से समझने की कोशिश करना चाहिए ज्यादातर लोग रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए इसके लिए प्यार से समझाने का ही फार्मूला को उपयोग में लाते हैं


 अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार से समझने की कोशिश करेंगे तो वह जरूर मान जाएगी ऐसा नहीं है आपको याद नहीं करती वह अभी आपको याद करती है लेकिन अगर आप उसे प्यार से मनाते हैं तो वह जरूर मान जाएगी


 अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे सच्चा प्यार करता है तो वह आपसे दूर रहकर हमेशा आपके बारे में नहीं सोचती होगी लेकिन वह चाहती है कि आप उसे मनाएं तो उसके नजर में आपके लिए और भी इज्जत बढ़ जाएगा इसलिए आप प्यार से समझा कर रूठे हुए गर्लफ्रेंड को माना सकते हैं


उसे स्पेशल फील कराए ( use special feel karvaye)


किसी भी लड़की को मनाने के लिए यह सबसे बढ़िया तरीका है खासकर यह अगर आपकी गर्लफ्रेंड रूठी हुई है और आप उसे मनाने के सारे तरीके आजमा चुके हैं लेकिन वह करने के लिए तैयार नहीं है तो उसे स्पेशल फील कराए आप सोच रहे होंगे की  स्पेशल फील होता क्या है तो मैं आपको बता दूं कि स्पेशल फिल् का मतलब होता है कि आपके जितने भी फ्रेंड है 


उसमें से सबसे ज्यादा अहमियत अपनी गर्लफ्रेंड को देना उसे एहसास होना चाहिए कि अपने दोस्त और बेस्ट फ्रेंड में सबसे अधिक प्यार आप उससे करते हो आपके लिए आपकी गर्लफ्रेंड भी सबसे बेस्ट है आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पूरी दुनिया को छोड़ सकते हो उसे ऐसा महसूस होना चाहिए कि आप अपनी जान से भी ज्यादा उससे प्यार करते हो 


तब जाकर उसे पता लगेगा कि वह आपके लिए कितना स्पेशल है और जब एक बार उसे एहसास हो जाएगा कि आप उसे इतना अधिक प्यार करते हो तो आपको रूठी हुई गर्लफ्रेंड मान भी जाएगी और जिंदगी में कभी भी आपसे नाराज नहीं होगी



गर्लफ्रेंड को शॉपिंग के लिए ले जाएं (girlfriend ko shopping ke liye le jaye)



Ruthi-hui-girlfrind-ko-kaise-manaye



अगर आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए इस बारे में सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि लड़कियों को शॉपिंग करना सबसे अधिक पसंद होता है 


भले ही वह आपसे बात नहीं करेगी लेकिन यदि आप उसे कह दे की शॉपिंग के लिए चलते हैं तो वह फटाफट तैयार हो जाएगी और आपके साथ शॉपिंग करने के लिए जरूर जाएगी


 ऐसे में यदि आपका गर्लफ्रेंड रूठ जाता है तो आप उसे शॉपिंग के बहाने मान सकते हैं अगर आपसे सीधे वह बात नहीं करता है तो आप उसे एक बार कॉल कर ले की चलो जो भी हुआ हमारी गलती थी हमें माफ कर दो


 हम शॉपिंग के लिए चल रहे हैं तुम भी मेरे साथ चलो मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा इतना कह कर फोन काट दे और जिस जगह पर आप बताए हैं उसे जगह पर उसका इंतजार करें पक्का है वह जरूर आएगी और इस प्रकार आप गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवा कर रूठी हुई गर्लफ्रेंड को माना सकते हैं



आप सिर्फ उसकी बात सुने


अगर गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो गई है और वह गुस्से में है वह आपसे गुस्से में बात कर रही है तो आप सिर्फ उसकी बात सुने उसका जवाब बिल्कुल ना दे क्योंकि वह अपने मन की भड़ास को निकाल रहे हैं पर उसे निकालने दे 


अगर आप उसे समय जवाब देने लगेंगे तो बात और भी बिगड़ सकती है और यहां तक की ब्रेकअप भी हो सकता है और आपको पता ही है अगर ब्रेकअप हो गया तो उसे मनाना और भी मुश्किल हो जाएगा नाराज गर्लफ्रेंड को तो मनाया जा सकता है लेकिन ब्रेकअप होने के बाद उसे मनाने में आपको पसीना छूट जाएगा इसलिए वह जो भी बोले आप सिर्फ सुनता रहे हां जहां जवाब देने की जरूरत है वहां आप बोल सकते हैं 


अगर आपके बीच-बीच में बोलने का मौका मिलता है तो ही बोले अन्यथा आप सुनते ही जाए जब उसके मन से सारा भड़ास से निकल जाएगा तो वह खुद ही शांत हो जाएगी और शांत होकर रोना शुरू कर देगी लड़कियों की यही तो फिदरत होती है


 और जब वह शांत होकर रोना शुरू कर दे तब आप उसे सभा से देकर बना सकते हैं और यही सही टाइम होता है रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने का और इस प्रकार आप सिर्फ उसकी बातें सुनकर रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मान सकते हैं




अपनी गलती को स्वीकार करें



रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने का सबसे बढ़िया तरीका है अपनी गलती को स्वीकार करें जो गलती आपसे हुई है जो आपसे नहीं भी हुई है उसे भी आपको स्वीकार करना होगा गर्लफ्रेंड को रोकने की वजह गलतफहमी होता है यह तो आप भी जानते होंगे और यह ऐसी गलती होती है जो आपने नहीं किया है


 लेकिन एक गलतफहमी पैदा हो जाता है जिस कारण से अक्सर गर्लफ्रेंड रूठ जाती है और उसे आप करने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं आप सोचते हैं कि यह गलती हमसे हुई नहीं है तो हम क्यों एक्सेप्ट करें लेकिन दोस्तों सोने की बात यह है कि अगर आप एक गलती स्वीकार कर लेते हैं 


तो आपका ब्रेकअप होने से बच जाता है तो गलती स्वीकार करने में क्या जाता है आप अपनी गलती स्वीकार कर ले आपकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड मान जाएगी बहुत सिंपल सा बात है और इस प्रकार आप अपनी गलती को स्वीकार करती है रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बड़े ही आसानी से बना सकते हैं




गर्लफ्रेंड के पसंद का गिफ्ट देकर (girlfriend ke pasand ka gift de)



रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने का सबसे बढ़िया तरीका गर्लफ्रेंड को पसंद का गिफ्ट दे आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है और आप उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए इसके लिए आप गर्लफ्रेंड के पसंद का गिफ्ट दे सकते हैं


 अगर वह आपका गर्लफ्रेंड रह चुका है तो आपको पता ही होगा कि उसे कौन सा गिफ्ट पसंद है और किस टाइप का पसंद है अगर उसे टेडी बियर पसंद है या फिर ड्रेस या फिर मेकअप का सामान उसे जो भी पसंद है यह पसंद का गिफ्ट दें अगर आप उसके पसंद का गिफ्ट देते हैं तो उसे बहुत खुशी मिलेगी इसके बाद थोड़ी बहुत नखरे दिखाए वह तुरंत आपका गिफ्ट को एक्सेप्ट नहीं करेगी


 इसके लिए आपको थोड़ा बहुत बातें भी करनी होगी उसे मनाने का प्रयास करना होगा तब जाकर वह आपका गिफ्ट को एक्सेप्ट करेंगी और यदि उसने आपका गिफ्ट को एक्सेप्ट कर लिया है तो समझो वह आपको माफ कर दिया है और इस प्रकार आप गर्लफ्रेंड के पसंद का गिफ्ट देकर रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मना सकते हैं 



गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड से सहयाता ले


अगर आपको रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते हैं और उसे मनाने का काफी प्रयास कर चुके हैं लेकिन रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने में नाकामयाब रहे तो आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड से सहायता ले सकते हैं हर लड़की का एक बेस्ट फ्रेंड होता है 


और बेस्ट फ्रेंड की बात कभी कोई भी लड़की नहीं टालती है और बेस्ट फ्रेंड को तो आपकी गर्लफ्रेंड के बारे में अच्छी तरह से पता होगा क्योंकि अपने दिल की सारी बातें बॉयफ्रेंड के अलावा अपने बेस्ट फ्रेंड से बताता है इसलिए रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने में बेस्ट फ्रेंड आपका काफी हेल्प कर क्योंकि बेस्ट फ्रेंड हमेशा अपने फ्रेंड के भले के बारे में सोचती है


 ऐसे में यदि आपसे उसकी सहेली नाराज है तो दोनों को एक करने का प्रयास बहुत जरूर करेगी ऐसे में यदि आप उसके पास मदद के लिए जाते हो तो वह कभी भी मन नहीं करेगी और आप उसकी बेस्ट फ्रेंड की सहायता से रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बड़ी ही आसानी से मना सकते हैं



माफी मांगे sorry bole


जाने अनजाने में अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो आप उससे माफी मांग सकते है दोस्तों कई बार ऐसा देखा गया है की गर्लफ्रेंड को रूठने का कोई ठोस कारण नहीं होता है छोटी मोटी बात को लेकर आपसे नाराज हो जाती है


 जिस कारण से वह आपसे बात नहीं करती और ना ही कोई मैसेज करती है तब आपको पता चलता है कि गर्लफ्रेंड आपसे रूठी हुई है और इसमें सबसे बड़ी गलती आपसे हो जाती है कि आप भी उससे बात नहीं करते हैं आप सोचते हैं कि वह बात करेगी और वह सोचती है


 कि आप बात करेंगे दोनों अपने-अपने एटीट्यूड में रहते हैं और बात ब्रेकअप तक चली जाती है और इन सारी समस्याओं का हल एक छोटे से सबसे खत्म हो सकता है आप उनसे माफी मांग ले सारी बात खत्म लेकिन बहुत से लोग ऐसा करना नहीं चाहते हैं मैं आपको बता दूं 


यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रखी हुई है और आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते हैं तो आपको उससे माफी मांग लेना चाहिए माफी मांगने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है माफ करना सबसे बड़ी बात होती है 


और यदि आप किसी भी लड़की या अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांगते हैं तो ऐसा जरूर होगा कि वह आपको माफ कर देगी रूठना मनाना तो हमेशा चलता रहता है इसलिए आप माफी मांग कर रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बढ़िया आसानी से बना सकते हैं



उसे अपने प्यार का एहसास दिलाएं ( apne pyar ka ehsaas dilaye)


अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है तो आपको उसे अपने प्यार का एहसास दिलाना चाहिए उसे अपने प्यार के बारे में बताएं आप उनसे बोले कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं तुम्हारे बिना मेरा जिंदगी अधूरी है प्लीज तुम मान जाओ तुमसे जुदा होकर मैं एक पल भी नहीं रह सकता हूं 


बीते लम्हों के बारे में बताएं (beete lamhon ke bare me bataye)


अगर आप रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते हैं उसे मनाने का हर प्रयास सफल जा रहा है तो आप उसे बीते लोगों के बारे में बताएं  आप उसके साथ जो पल बिताए हैं उसे बारे में बताएं आपका प्यार कैसे शुरू हुआ था


 आप पहली बार कहां मिले थे आप उसके साथ कहां-कहां घूमने गए थे उसे बारे में उसे याद दिलाए यानी आप उसके साथ बिताए हर पल की याद दिलाए जिससे वह आपके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाए और आपको माफ कर दे


उनके पसंद का कार्य करें


अगर आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते हैं तो आपको उसके पसंद का कार्य करना चाहिए ऐसा कोई कार्य न करें जो उसको पसंद ना हो बस आप वही काम करें जो उसे पसंद है 


अगर वह आपसे बात नहीं करना चाहते हैं तो आप उसे बात करने का प्रयास न करें वरना बात बिगड़ सकती है जब उसका मूड सही हो तो ही आप उससे बात करें जिससे वह आपको माफ कर देगी 


कुछ समय के लिए उसकी नजरों से दूर हो जाए


रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप कुछ समय के लिए उसकी नजरों से दूर हो जाए अगर आप पास रखकर उसे नहीं मान सकते हैं तो आप दूर रहकर उसे मनाने में जरूर कामयाब होंगे


 यदि एक-दो दिन वह आपको नहीं दिखेगी तो आपके बारे में पता करें की कोशिश जरूर करेगी कि आखिर यह गया कहां है रोज दिखाई दे रहा था लेकिन आज दिखाई क्यों नहीं दे रहा है वह आपके बारे में पता लगाने की प्रयास करेगी आपकी दोस्तों से पूछेगी क्योंकि दूर जाने के बाद ही दूसरों को एहसास होता है 


जो काम आप उसके पास रहकर न कर पाए आप उसे दूर रहकर उसे अपने बारे में एहसास दिला सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और अगर एक-दो दिन आपको नहीं देखोगी तो आपको कॉल या मैसेज जरूर करेगी जिससे आप उसे बड़े ही आसानी से मना सकते हैं


उसे अपने फ्यूचर के बारे में बताएं


अगर आप रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के सारे तरीके आजमा चुके हैं लेकिन कोई काम नहीं कर रहा है तो आपको अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारे में उसे बताना चाहिए कि आप आगे फ्यूचर में क्या करना चाहते हो अगर आपका फ्यूचर प्लानिंग उसे उसे सही लगेगा तो काफी हद तक उसका गुस्सा कम हो जाएगा लेकिन फिर भी आपसे बात नहीं करेंगे उसके मन में तो आपके लिए प्यार जागृत हो जाएगा


 लेकिन चेहरे पर अभी भी गुस्सा दिखेगा उसे शांत करने के लिए आपको उसे माफी भी मांगनी पड़ सकती हैं जिससे उसका गुस्सा शांत हो जाएगा और वह आपको माफ कर देगा और इस प्रकार आप फ्यूचर के बारे में बात कर रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मना सकते हैं


गर्लफ्रेंड को मानने वाली शायरी बोले


अगर आपकी गर्लफ्रेंड को शायरी पसंद है तो आप उसे शायरी भी सुना सकते हैं लेकिन कुछ ऐसा शायरी होना चाहिए जिससे वह इंप्रेस हो जाए और ऐसी शायरी की बहुत सारी किताबें हैं या फिर आप गूगल में भी किसी शायरी वाली वेबसाइट पर जाकर शायरी निकाल कर कॉपी पर लिख ले और उसे याद कर ले और जब गर्लफ्रेंड के पास जाएं तो उसे शायरी सुनाएं जिससे वह आपसे इंप्रेस होकर आपको माफ कर देगी


चुटकुले और मजेदार बातें करें


रूठे हुए गर्लफ्रेंड की चेहरे पर खुशी लाने के लिए आप चुटकुले और मजेदार बातें कर सकते हैं लेकिन ऐसा तभी करें जब वह गुस्से में ना हो अगर अत्यधिक गुस्से में है तो आप उसके सामने चुटकुले और मजेदार बात बिल्कुल ना करें लेकिन जब देखे कि उसका गुस्सा थोड़ा शांत है तो आप उससे मजेदार बातें भी कर सकते हैं


 और चुटकुले भी सुना सकते हैं जिससे उसके चेहरे पर खुशी आ जाएगी और अगर एक बार उसके चेहरे पर खुशी आ गई तो वह आपको तुरंत माफ कर देती है और इस प्रकार आप चुटकुले और मजेदार बातें करके रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बना सकते हैं


उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं


अगर आपकी गर्लफ्रेंड रूठी हुई है वह आपसे बात नहीं करना चाहती है तो किसी प्रकार आपको उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए बनाना होगा जब आप लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे तो एकांत में आपको उससे बातें करने का मौका मिलेगा जिससे अगर वह आपको डांटती भी है


 तो वहां देखने वाला कोई नहीं होगा बहुत से ऐसे भी लड़के होते हैं जो पब्लिक प्लेस में उससे बातें करते हैं जिस लड़की भड़क कर उसे डांट देती है जिस लड़के को बुरा लग जाता है और वह भी उससे बातें करना छोड़ देता है ऐसे में आपको उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहिए और उससे बातें करके माफी मांग लेनी चाहिए जिससे वह आपको माफ कर देगी


उससे झूठ ना बोले


आजकल बहुत से लड़के ऐसे भी होते हैं जो अपने रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बनाने के लिए उससे झूठ बोलते हैं जिसे लगता है कि झूठ बोलने से उसकी गर्लफ्रेंड जल्दी मान जाएगी लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं झूठ की बुनियाद पर कभी प्यार का महल नहीं बनता है अगर आप उससे सच्चा प्यार करते हैं तो आप उसे सच बोलकर बनाएं अगर लड़की को पता चल गया कि आप उसे झूठ बोलकर बना रहे हैं 


तो हो सकता है वह आपसे ब्रेकप भी कर सकते हैं या आपको छोड़कर जा सकती है इसलिए लड़की को मनाने के लिए कभी झूठ ना बोले हमेशा सच बोलकर लड़की को मनाने का प्रयास करें भले इसमें देर लगेगा लेकिन वह आपको जरूर माफ कर देगी



जबरदस्ती करने का प्रयास न करें


अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे काफी नाराज है तो आप उसे जबरदस्ती करने का प्रयास न करें बहुत से लड़कों में ऐसा देखा गया है कि वह जबरदस्ती अपनी गर्लफ्रेंड को बनाने का प्रयास करते रहते हैं जिससे वह उसे मना तो नहीं पाते लेकिन हां उसका ब्रेकअप जरूर हो जाता है


 इसलिए यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है तो आप उसे प्यार से समझने की कोशिश करें ना कि आप उस गुस्से में बात करें जबरदस्ती उसे बनाने का प्रयास करें ऐसा में बात और भी बिगड़ सकता है और अगर एक बार लड़की को गुस्सा आ गया तो समझो ब्रेकअप तो होगी गया पब्लिक से आपको पिटवा भी सकती है 


इसलिए ऐसा गलती कभी ना करें लड़की को जब भी मानना है तो प्यार से मानना है अगर वह मानती है तो ठीक है वरना आप इंतजार कर सकते हैं जब उसका मूड ठीक होगा और गुस्सा कम हो जाएगा तब आप उससे बात करेंगे तो वह आपको माफ कर देगी


उसे लगना चाहिए कि आप दुखी हैं


अगर अपने रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए कई तरीके आजमा चुके हैं लेकिन फिर भी वह नहीं मान रही है तो रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आप उसके सामने अपसेट दिखे उसे लगना चाहिए कि आप दुखी हैं 


जिससे उसे आपके ऊपर दया आ जाएगा और वह आपको माफ कर देगी क्योंकि लड़कियों के पास भी दिल रहता है जब आप अपसेट दिखेंगे तो उसे खुद ही बड़ा लगेगी कि मेरी वजह से यह कितना अपसेट रहता है कितना दुखी रहता है जिससे उसका दिल पिघल जाएगा और वह आपको माफ कर देगी




Q रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए shayari


रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए आप शायरी का सहारा ले सकते हैं अगर आपकी प्रेमिका को शायरी सुनने में दिलचस्पी है तो आप उसे शायरी सुना सकते हैं


1 कब तक रह पाओगी आखिर दूर हमसे🌷🙎


मिलना तो पड़ेगा कभी ना कभी जरूर हमसे👩‍❤️‍👨


नज़रे चुराने लग गई हो यह बेरुखी कैसी है🌷


कह दो अगर हुआ कोई कसूर हमसे💘


इस तरह मेरे प्यार का इम्तिहान ना लीजिए💝


2 खफा हो क्यों हमसे बात तो दीजिए 


माफ कर दो अगर हमसे हो गई है कोई खता…..


ऐसे नजरे चुरा कर हमें सज ना दीजिए…….


3 धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं ❤️


हर पल उनके याद में बिताते हैं…..


 आंसू निकल जाता है जब वह याद आते हैं…….


और जान निकल जाती है जब वह रूठ जाते हैं……


4 हो सकता है कभी हमने आपको रुला दिया……. 


आपने तो दुनिया के कहने पर हमें भुला दिया हम तो….


    हम तो वैसे भी अकेले थे….


 क्या हुआ आपने एहसास दिला दिया…


FAQS रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाई इस बारे में तो पर हमने आपको पूरी जानकारी बताई है लेकिन रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मानने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न होते हैं 


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए


जब आपका gf नाराज हो तो क्या करें


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाते हैं


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए क्या करें


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए शायरी


गुस्से में लड़की को खुश कैसे करते हैं


आपके मन में कुछ इस तरह का सवाल आ रहे हैं तो नीचे आप उसका जवाब मिलेगा जो निम्नलिखित है जिसे पढ़कर आप रूठे हुए गर्लफ्रेंड को बड़े ही आसानी से मना सकते हैं



रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए आप उससे बातें करें उसके बेस्ट फ्रेंड की मदद ले उसे मनाने का प्रयास करें उसके पसंद का गिफ्ट दें जिससे आपके प्रति उसके मन में दया भावना उत्पन्न होगा जिससे वह आपसे इंप्रेस होकर आपको माफ कर देगी और आप रूठे हुए गर्लफ्रेंड को माना सकते हैं



Q जब आपका gf नाराज हो तो क्या करें ?


जब आपका gf किसी कारण से आपसे नाराज हो गया है तो आपको उसे मनाने का प्रयास करना चाहिए इसके साथी आप उसे इंप्रेस करने की कोशिश करें उसे इंप्रेस करने के लिए उसके पसंद का गिफ्ट दें उसे प्यार भरी बातें करें उसके मन में अपने लिए प्यार जागृत करें और यह सबसे ना माने तो आप उनसे माफी मांग ले माफी मांगने से वह जरूर आपको माफ कर देगी


Q गुस्से में लड़की को खुश कैसे करते हैं?


अगर कोई लड़की या आपकी गर्लफ्रेंड गुस्से में है और आप उसे खुश करना चाहते हैं तो पहले आप उससे बात करने का प्रयास करें जब बात से कम नहीं चलता है तो आपसे जो भी गलती हुई है उसे स्वीकार कर ले या फिर आप गुस्सा शांत करने के लिए शायरी सुना सकते हैं और इसके साथ ही आप चुटकुले और मजेदार बात करके लड़की का गुस्सा शांत कर सकते हैं


Q गर्लफ्रेंड नाराज हो जाए तो क्या करें?


नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने की कोशिश करें जब आपसे नाराज हो जाती है तो सबसे पहले आपका फर्ज बनता है कि आप किसी न किसी प्रकार से उसे मनाने का प्रयास करें अगर आपका बात नहीं मानता है


 तो आपको उसके बेस्ट फ्रेंड के पास जाना चाहिए और उसके सहेली से बोलना चाहिए कि आपकी सहेली हमसे नाराज है कृपया उसकी नाराजगी दूर करने के लिए हमारा मदद करें वह आपका मदद जरूर करेगी और उसकी मदद से आप नाराज गर्लफ्रेंड को बड़े ही आसानी से मना सकते हैं


Q गर्लफ्रेंड क्यों रूठती है?


गर्लफ्रेंड को रूठने का कई कारण होते हैं अगर आप अपने गर्लफ्रेंड के सामने किसी दूसरे लड़के से बात करते हैं तो अक्सर गर्लफ्रेंड आपसे रूठ जाती है इसके साथ ही यदि आप कोई ऐसा काम करते हैं जो आपकी गर्लफ्रेंड को पसंद ना हो तो वह आपसे रूठ सकती है इसके साथ यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और किसी लड़की को निहार रहे हैं तो ऐसे में आपकी गर्लफ्रेंड को बुरा लग सकता है और वह आपसे रूठ सकती है


Q रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाते हैं ?


रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाना बहुत मुश्किल काम होता है यदि किसी कारणवश आपका गर्लफ्रेंड रूठ जाती है तो रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने में पसीना छूट जाता है हां आप उससे माफी मांग कर उसे बना सकते हैं रूठे हुए गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए आपसे जो भी गलती हुई है


 आप एक्सेप्ट कर ले और उससे माफी मांग ले हो सकता है उसका दिल पिघल जाए और वह आपको माफ कर दे नहीं तो रूठे हुए गर्लफ्रेंड को बनाने के लिए आपको उसे शायरी सुनना होगा अगर वह शायरी की शौकीन है तो आप प्यार भरी शायरी सुना कर उसे इंप्रेस कर सकते हैं


निष्कर्ष


दोस्तों आज हमने आपको रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए इस बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे किसी कारण बस यदि आपका गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो जाता है 


 आपसे बातें नहीं करता है जिससे आप बहुत परेशान हो जाते हैं लेकिन ऊपर बताए गए तरीके से आप रूठे हुए गर्लफ्रेंड को बड़े ही आसानी से बना सकते हैं अगर आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है तो नाराज गर्लफ्रेंड को कैसे बनाएं और यह तरीका 100% वर्क करता है तरीका आपको नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने में आपका काफी हेल्प कर सकती है


दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि रूठे हुए गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment