सोमवार, 22 नवंबर 2021

Swift code क्या है bank swift code कि पूरी जानकारी हिंदी मैं

 Swift code  क्या है bank swift code कि पूरी जानकारी हिंदी मैं

 आज हम को बताने जा रहे हैं कि swift code kya hai bank swift code kaise pata kare जब हम  किसी से अपने अकाउंट में पैसे मंगवाते हैं  तो उसे हमें अपना a.c  number  और उसके साथ  ifc code देना पड़ता है यानि अपना अकाउंट नंबर के साथ में आईएफसी कोड नंबर देने के बाद ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो पाता है लेकिन आपको पता है कि अगर आप कभी विदेश से पैसा मंगवाना चाहेंगे तो क्या अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड देने से विदेश से पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो पाएगा जी नहीं अगर आप विदेश से पैसा अपने अकाउंट में मंगवाना चाहेंगे तो अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड द्वारा आपके अकाउंट मैं पैसा नहीं आ पाएगा इसके लिए आपको swift code  की जरूरत पड़ेगी बिना  swift code की विदेश से पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाएगा 

तो चलिए जानते हैं कि swift code क्या है और हम किसी भी बैंक का swift code को कैसे पता करें इस  blog में swift code क्या है और अपने बैंक की स्विफ्ट कोड कैसे पता करें पूरी जानकारी आपको मिलेगी इसलिए इसे पूरा पढ़ें

    1   स्विफ्ट कोड क्या है

 अंतर्राष्ट्रीय बैंक में जब हम पैसा ट्रांसफर करते हैं तो हमें एक कोड की जरूरत पड़ती है जिसके बिना हम इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते इस ट्रांजैक्शन को कई दौर से  गुजरना पड़ता है और इसी अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन के लिए मांगा गया कोड स्विफ्ट कोड होता है इसी स्विफ्ट कोड के द्वारा है विदेश से अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवाते हैं जिसे बी आई सी कोड भी कहा जाता है

 2  हमें  swift code की जरूरत कब पड़ती है

 हमारे देश में विदेश की बहुत सारी कंपनियां हैं जैसे यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम जिसमें बहुत से लोग अपना चैनल बनाकर उसमें काम करते हैं जिसके बदले में विदेशी कंपनी हमें डॉलर के रूप में पैसे देते हैं  जब आप के adsence खाते में बैंक अकाउंट ऐड करते हैं तो उस वक्त हमें स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ती है जब आपके ऐडसेंस खाते में 10 डॉलर हो जाता  है तो वहां आपका payment methord  करने का आ जाता है यानी बैंक अकाउंट ऐड करने काऑप्शन आ जाता है कि आप कौन सा बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते हैं अपने पैसे के earning के लिए जब आप अपना अकाउंट नंबर ऐड करते हो तो आपसे स्विफ्ट कोड माँगा जाता है जिसे भी
 b I c  कोड भी कहते है



Swift-code-kya-hai

3 Bank swift code  कैसे  पता करें


इसके लिए आपको अपना बैंक जाना होगा जिस बैंक के आप खाताधारक है
यानी जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां जाकर आपको स्विफ्ट कोड मांगना 
है
वहां से पूछा जाएगा कि आपको swift code क्यों चाहिए

 तो आपको बताना हे कि out of country से पैसे मंगवाने हैं जिसके लिए हमें स्विफ्ट कोड की जरूरत है
बहुत सारे ऐसे बैंक भी होते हैं जो बैंक का मिनी ब्रांच होता है जिसमें हमें स्विफ्ट कोड नहीं मिल पाता है

सभी बैंकों का उस एरिया का एक हेड ब्रांच होता है बस उसी के पास यह स्विफ्ट कोड होता है
तो जब आप अपना बैंक में जाकर उससे swift code मागेंगे तो वह अपना हेड ब्रांच में कॉल करके swift code का पता करेंगे और वह आपको स्विफ्ट कोड दे देंगे
अगर इससे भी आपको स्विफ्ट कोड प्राप्त करने में दिक्कत हो रही हो तो हम आपको एक और तरीका बता रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं

4 online swift code कैसे पता करें


ऑनलाइन स्विफ्ट कोड पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको 

Step 1 #  आप chorme broser (goggle) को आपको ओपन कर लेना है

Step 2 #  वहां आपको swift  code founder  लिखना है और सर्च करना है

Step 3 # नीचे आपके सामने बहुत सारे विकल्प स्विफ्ट कोड पता करने का जिसमें आपको  swift code search
& finder tools . पर क्लिक करना है या आप नीचे दूसरा विकल्प भी choose कर सकते हैं 

step 5# यहां आपको अपना  देश (country select) करना है कंट्री पर सिलेक्ट करते ही आपके सामने बहुत सारे देशों का नाम आ जाएगा जिसमें आपको अपना देश का नाम सेलेक्ट कर  लेना है

 step 6 # उसके बाद आपको  select a city मैं आपको अपना शहर का नाम सेलेक्ट कर लेना है

step 7 # अंतिम विकल्प select a branch इसमें आपको branch (शाखा ) का नाम दर्ज करना है जिस बैंक में आपका अकाउंट हो आपको यहां उस बैंक का नाम दर्ज करना है

step 8 # इसके बाद आपके सामने उसी के नीचे swift code  प्रदर्शित हो जाएगी




और इस प्रकार आपको अपना  बैंक का swift code दिखाई देगा

 जिसे आप कितनी मेहनत से तलाश की है आप अपने आवश्यकता अनुसार उसे यूज कर सकते हैं

5  swift code  कैसे बनता है


siwft code के लिए आप अपना country का  नाम एंटर करते हैं
उसके बाद ब्रांच का नाम एंटर करते हैं
उसके बाद लोकेशन में आप अपना सिटी का नाम एंटर करते हैं बस यही सब को मिलाकर आपका एक स्विफ्ट कोड बनता है example  मैं हम आपको बता रहे हैं कि जैसे हमने यूनियन बैंक का  swift कोड के बारे में पता किया तो उसमें हमें
UIBNINBBVRN यह स्विफ्ट कोड मिला

Swift code --- uibninbbvrn

Country code --- in  इसमें जो देश का नाम डाला गया वह अंकित करता है

location code ---  bb या कोड आपके स्थान का प्रतिनिधित्व नाम अंकित करता है

 status code ---  b  बी  मतलब सक्रिय कोड अंकित करता है

branch serial
   number     ---   vrn  इसमें आपका ब्रांच जिस शहर मैं है उस शहर का नाम अंकित करता है इस तरह से आपका स्विफ्ट कोड बनकर तैयार होता है

6  swift code से  विदेशि डॉलर हमारे account मे transfer कैसे होता है

swift code से  विदेशी डॉलर हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कैसे होता है आज हम आपको उदाहरण देकर समझा रहे हैं
मान लीजिए दो व्यक्तियो है  एक का नाम है राम और दूसरे का नाम श्याम दोनों भाई हैं राम पैसा कमाने के लिए विदेश चला गया  और विदेश से राम श्याम के अकाउंट में पैसा भेजना चाहता है राम श्याम के अकाउंट में पैसा भेजने के लिए श्याम का अकाउंट नंबर और स्विफ्ट कोड ले लेता है  और बैंक जाकर श्याम के अकाउंट में पैसा भेजने को कहता है राम  जिस ac. में पैसा भेजना चाहता है बैंक वाले श्याम का अकाउंट नंबर और स्विफ्ट कोड ले लेता है और उससे विदेशी डॉलर भी ले लेता है और वह श्याम के अकाउंट में शिफ्ट नेटवर्क द्वारा श्याम के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है  श्याम का जिस बैंक में अकाउंट रहता है उसे जब मैसेज मिलता है तवा मैसेज conform करके श्याम के अकाउंट में diposit कर देता है इस तरह से विदेशी डॉलर हमारे अकाउंट में ट्रांसफर होता है

 7  हमें किस bank ka Swift code यूज़ करना चाहिए

 आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए थी आपका अकाउंट जिस बैंक में है आप उसी बैंक के ब्रांच का स्विफ्ट कोड यूज करें अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक में है तो आप स्टेट बैंक का हि स्विफ्ट कोड यूज करें  और सबसे नजदीकी बैंक का स्विफ्ट कोड यूज करें जिससे आपको पेमेंट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी

 8 अपने शहर के बैंक का स्विफ्ट कोड ना मिलने पर क्या करें

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम जिस शहर के रहते हैं उस बैंक में हमें स्विफ्ट कोड नहीं मिल पाता है  तो आप दूसरे शहर का भी स्विफ्ट कोड यूज कर सकते हैं लेकिन उसमें यह ध्यान अवश्य रखें कि आपका अकाउंट जिस बैंक में है आप आप उसी बैंक के ब्रांच का स्विफ्ट कोड इस्तेमाल करें

 9 swift सिस्टम सबसे fast क्यों है

 सिर्फ सिस्टम आने के बाद 2 से 3 महीने में हि  swift मेम्बर ship ने अपने संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया और 3 महीने में  300 से ऊपर पहुंचा दिया  ओरिया धीरे धीरे बढ़ता ही चला गया  ट्रांजैक्शन की व्यवस्था के लिए बहुत से नए सिस्टम है जैसे  chips, ripple, fedwire इत्यादि  लेकिन स्विफ्ट सिस्टम को कोई भी टक्कर नहीं दे पाया  और यह समय के अनुसार से अपने सिस्टम में बदलाव ला रहे हैं  लोगों को इनके ऊपर काफी भरोसा हो गया है जिसके तरह हर कोई स्विफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं । जब इसकी शुरुआत हुई थी तब इसमें सिर्फ पेमेंट instruction  ही भेजा जाता था  लेकिन आज के समय में तो इसमें securty transaction और treasury transaction  भी भेजे जाने लगे हैं

10 स्विफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल कहां कहां होता है

Swift  सिस्टम का इस्तेमाल aplication के लिए हो रहा है

स्विफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल Banking  मार्केट में payment instruction
को प्रोसेस करने के लिए किया जा रहा है

  swift सिस्टम का इस्तेमाल secrutry. मार्केट में पेमेंट इंटरेक्शन clear  और सेलेक्ट करने के लिए किया जा रहा

स्विफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल busines 
Intelligence  मैं क्लाइंट रियल टाइम dynamic  मैसेज को देखने के लिए किया जा रहा है और ऐसे और बहुत सारे जगहों पर सेफ्टी सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है 


निष्कर्ष


 आज हमने आपको बताया  कि


स्विफ्ट कोड क्या है

हमें  swift code की जरूरत कब पड़ती है

Bank swift code  कैसे पता करें

online swift code कैसे पता करें

swift code  कैसे बनता है

swift code से  विदेशि डॉलर हमारे account मे transfer कैसे होता 

 हमें किस bank ka Swift code यूज़ करना चाहिए

अपने शहर के बैंक का स्विफ्ट कोड ना मिलने पर क्या करें


swift सिस्टम सबसे fast क्यों है

स्विफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल कहां कहां होता है

मुझे आशा है कि आप लोगों को स्विफ्ट कोड के बारे में सारी जानकारी मिल गई कि शिफ्ट कोड क्या है अपने बैंक से आप किस तरह से  स्विफ्ट कोड प्राप्त कर सकते हैं प्राप्त कर सकते हैं अगर बैंक में स्विफ्ट कोड ना मिले तो आप ऑनलाइन भी अपना बैंक का शिफ्ट कोड देख सकते हैं मैंने यह भी बताया कि स्विफ्ट कोड कैसे बनता है और स्विफ्ट कोड से विदेशी डॉलर हमारे कार्ड में कैसे ट्रांसफर होता है अपने शहर के बैंक का स्विफ्ट कोड ना मिलने पर आप क्या करें स्विफ्ट कोड सबसे फास्ट क्यों है और सेफ्टी सिस्टम का इस्तेमाल कहां कहां होता है यह सारी जानकारी हमने आपको दी है अगर आपको फिर भी कोई परेशानी हो तो आप कमेंट में हमें जरूर बताएं जिससे हम आपके समस्या का हल कर सके और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें




कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment