अब डेंगू बुखार का उपचार घर पर ही करें जड़ से खत्म होगा डेंगू बुखार
पहले जमाने के लोग जड़ी बूटियों पर विश्वास रखते थे कोई भी बीमारी हो जाए उसे जड़ी बूटी द्वारा ही ठीक किया जाता था जड़ी-बूटी ही किसी भी बीमारी के इलाज के लिए पर्याप्त था लेकिन जब से यह अंग्रेजी दवाई मार्केट में आई है जड़ी बूटी को लोग धीरे-धीरे भूलने लग और अंग्रेजी दवाई की आदि हो गए
लेकिन नहीं दोस्तों जड़ी-बूटी आज भी हमारे बहुत सी बीमारियों के इलाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है
dengu फीवर कैसे होता है
हमारे आसपास बहुत सारे मच्छर होते हैं जिसका पहचान हमारे पास नहीं नहीं होता है एडिस नामक मच्छर को काटने से डेंगू होता है इस मच्छर में डेंगू के वायरस पाए जाते हैं
डेंगू बुखार के लक्षण
डेंगू बुखार के मुख्य लक्षण बहुत तेज बुखार पूरे शरीर में दर्द जोड़ों में दर्द ज्यादा उल्टी आना शरीर में एनर्जी के कमी महसूस होना यह सब डेंगू बुखार के मुख्य लक्षण है
. कैसे पता करें कि यह डेंगू बुखार है
क्योंकि इस तरह की बीमारी तो वायरल फीवर में भी होता है लेकिन अगर आपके आसपास और भी कोई डेंगू मरीज है और आपको भी इस तरह का लक्षण दिखाई दे रहा है और दवाई लेने से आपका फीवर कम नहीं हो रहा है तो आप देर ना करें नजदीकी अस्पताल जाकर सबसे पहले अपना ब्लड टेस्ट करवाएं और उसमें अपना प्लेटलेट काउंट चेक करें एक स्वस्थ व्यक्ति का platlet count 150000 से 450000 प्रति माइक्रोलीटर होता है जब यह काउंट डेढ़ लाख प्रति माइक्रोलीटर से नीचे आ जाता है तो इससे लो। प्लेटलेट माना जाता है प्लेटलेट छोटी रक्त कोशिकाएं होती है। प्लेटलेट की कमी से खून में बीमारियों से लड़ने की ताकत कम हो जाती है
जब बीमारी बरसात के मौसम में ज्यादा फैलता है
बरसात के मौसम में हर जगह पर पानी जमा होता है जिसमें यह मच्छर में ज्यादा वृद्धि होता है और डेंगू के मरीज बरसात के मौसम में ज्यादा मिलते हैं इस मौसम में हमें अपने पूरे शरीर को कपड़ों से ढक कर रखना चाहिए । या मच्छर खाली जगह पर डंक मारता है
इस मच्छर के अंदर डेंगू के वायरस पाए जाते हैं जो अपने डंक दोबारा हमारे शरीर में स्थापित कर देते हैं धीरे-धीरे या वायरस हमारे शरीर में फैलने लगता है । पहले हल्का फीवर सिर दर्द जोड़ों में दर्द महसूस होता है धीरे-धीरे यह बढ़ने लगता है और डेंगू बुखार हो जाता है
डेंगू बुखार के घरेलू इलाज
डेंगू बुखार को आप घरेलू इलाज से ठीक कर सकते हैं
1 आप नारियल पानी का सेवन कर सेवन करें
नारियल पानी हमारे पेट को ठंडा रखता है और इससे आने वाले उल्टियां भी कम होती है और हमारे शरीर में एनर्जी कायम करती है
2 गिलोय का सेवन करें
इसमें आप गिलोय का इस्तेमाल सेवन करें अगर आपको नीम के पेड़ का गिलोय मिल जाए तो इससे अधिक लाभ मिलेगा क्योंकि गिलोय का भी एक भी विशेषता होती है यह जिस पेड़ पर चढ़ता है । उससे कुछ गुण इसके अंदर आ जाते हैं गिलोय का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप गिलोय को ले आए उसे बारीक बारीक काटकर रात के समय एक गिलास पानी में डाल दें और सुबह ठान कर उसी पानी का सेवन करें इसे उबालकर भी काढ़े रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
। अब जो हम बताने जा रहे हैं इस सेवन से 4 से 5 दिनों में आपके प्लेटलेट बढ़कर पहले जैसा हो जाएगा
3 बकरी का दूध का सेवान
प्लेटलेट बढ़ाने के लिए आप बकरी का दूध दिन में कम से कम 2 बार पिए पीए। बकरी का दूध प्लेटलेट बहुत तेजी से बढ़ाता है हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी बकरी का दूध पीते थे और सदैव स्वस्थ एवं निरोगी निरोगी रहते थे
4 कीवी फल का सेवन
कीवी फल। मार्केट में आपको फलों की दुकान पर मिल जाएगी
सबसे पहले से साफ पानी से धोएं और इसका छिलका निकाल ले । दो की भी सुबह नाश्ते मैं और फिर शाम में भी इसका सेवन करें कीवी फल में बहुत सारे विटामिन पाए जाते हैं यह हमारे शरीर के प्लेटलेट को बढ़ाता है
5 पपीते का फल
प्लेटलेट को बढ़ाने के लिए पपीते का फल का भी सेवन करें
पपीता भी कई तरह के होते हैं उनमें से आप देसी पपीता जो छोटे आकार के होते हैं और कच्चा पपीता का सेवन ज्यादा करें या पपीता भी भरपूर मात्रा में प्लेटलेट को बढ़ाता है
सबसे आखरी और अंतिम सबसे ज्यादा असरदार
6 पपीते के पत्ते का रस
पपीते के पत्ते का रस प्लेटलेट को बढ़ाने में रामबाण साबित हुआ है
आप पपीते के पेड़ से पपीते के पत्ते को तोड़ ले और उसे साफ पानी से पहले धो ले फिर उसे कपड़े से पूछ कर सुखा लें और फिर बारीक बारीक काटकर उसे पीस ले । और फिर साफ कपड़े पर रखकर । उसे निचोड़ कर उसका रस निकाल लें और उसका सेवन दिन में तीन बार करें सुबह खाली पेट में इसका सेवन करने से ज्यादा फायदा मिलता है
। डेंगू बीमारी में आप खानपान पर ज्यादा ध्यान दे
। डेंगू बुखार में पेट की समस्या ज्यादा बनी रहती है इसमें हमें मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए जितना हो सके फल एवं शाकाहारी भोजन करना चाहिए इसमें आना हल्दी का दूध का भी सेवन करना चाहिए
मेरे द्वारा बताए गए निवारण का सेवन करके बहुत जल्दी आप डेंगू बुखार से मुक्ति पा सकते हैं हमारे दिए गए सुझाव आपको कैसा लगा और कौन-कौन इसका सेवन किया कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं और हमारे इस पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों में भी शेयर करें और आगे भी इस तरह के बहुत सारे जानकारी आपको मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment