नमस्का दोस्तोंwww.techhindiakv
Us page मैं आप सभी का स्वागत है मैं अपना इस ब्लॉग को blogger के फ्री प्लेटफार्म पर (blogpost.com) का शुरुआत किया था और फिर मैं रोज एक ब्लॉग लिखकर publish करने लगा और फिर मैं custom domin खरीद कर अपना bloging शुरू किया हूं दोस्तों आज मैं अपने बारे में आपको कुछ बताना चाहता हूं हमें bloging शुरू करने से पहले bloging के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं था लेकिन हमें बचपन से ही लिखने का बड़ा शौक था जो कुछ भी हमें आता उसे हम दूसरों के साथ शेयर करते थे इसके अलावा हमें mobile computure और internet की जानकारी अच्छी तरह से थी जिसकी मदद से हमने bloging का शुरुआत किया और इस ब्लॉग के माध्यम से हम लोगों को नई नई जानकारी बताते हैं इस website बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है हिंदी भाषा में नई-नई जानकारियां प्रदान करना और इस मकसद को पूरा करने का निरंतर प्रयास कर रहा हूं
दोस्तों हमारे जीवन काल में बहुत से ऐसे जानकारियां होती है जिसे जान ना हमने बेहद जरूरी होती है लेकिन वह जानकारियां हमें नहीं मिल पाती है जिसके कारण अक्सर हम लोग पीछे चले जाते हैं हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम आपको इस वेबसाइट के जरिए हिंदी में जानकारी दे सकें
techhindiakv का सिर्फ एक ही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नई नई जानकारी पहुंचाना, इस वेबसाइट में लिखी गई किसी भी टॉपिक की पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी जिसे आप सभी को इस वेबसाइट के जरिए कुछ मदद मिल सके
About admin/ author
मेरा नाम आशीष मंडल (Ashish mandal ) है मैं अभी 25 साल का हूं मैं एक student हूं मैं बिहार बटिया का रहने वाला हूं मैंने bsc कंप्लीट की है और अब full time bloging करता हूं और करता रहूंगा पढ़ाई पूरी करने के बाद हमें job की तलाश थी मैं एक दिन इंटरनेट पर जॉब के बारे में सर्च कर रहा था कि online internet से पैसा कैसे कमाए जैसी बहुत सारी वेबसाइट open हुए जिसमें एक हिंदी website थी जिसमें पैसे कमाने के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी गई थी और जिसमें 25,000 महीने तक की पैसे कमाने की जानकारी दी गई थी तब मेरे मन में एक सवाल आया क्यों ना मैं भी अपना एक websit बनाकर मैं भी bloging शुरू करूं और हर रोज अलग-अलग पोस्ट पढ़ता रहा इसके अलावा यूट्यूब से भी जानकारी लेकर हर रोज कुछ नया सीखता रहा और इंटरनेट के जरिए हमने जो कुछ भी सीखने को मिला वह आप लोगों तक शेयर करता हूं
दोस्तों यह मेरा और मेरे website का interdiction है मैं आशा करता हूं कि आपलोगों को हर रोज नई नई जानकारी मिल सके और मेरे दिए हुए जानकारी आप लोगों को मेरे इस website techhindiakv के माध्यम से मिल सके thanks friends,