आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि blogger.com par account kaise banaye आसान तरीका जिससे आप ब्लॉगर पर फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं और blogger पर अपना अकाउंट बनाकर फ्री में blogging कर सकते हैं
अगर आप internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका blogger है जहां आप blogger.com अपना अकाउंट बनाकर ब्लॉकिंग सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हो
दोस्तो इंटरनेट से पैसा कमाने का तरीका बहुत है लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं है कि इंटरनेट से भी घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है
और आज हम आपको blogger par account kaise banaye इसकी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप फ्री में ब्लॉगर पर अकाउंट बनाकर उससे earning भी कर सकते हो
दोस्तों आज के समय में बहुत से सफल ब्लॉगर है जो शुरुआत blogger से ही किया था जिन्होंने blogger.com पर अपना अकाउंट बनाकर ब्लॉकिंग शुरू किया और आज लाखों में कम आ रहे हैं क्योंकि ब्लॉगर की कोई सीमित कमाई नहीं है आप इससे महीने के 20,000 भी कमा सकते हो 100000 भी कमा सकते हो या फिर करोड़ों भी कमा सकते हो
दोस्तों उदाहरण के तौर पर मैं खुद ब्लॉगर के बारे में कुछ नहीं जानता था फिर मैंने blogger.com पर अपना अकाउंट बनाया और ब्लॉगिंग शुरू कर दी और हर रोज नई नई पोस्ट लिखकर publish करता रहा और आज के समय में गूगल ऐडसेंस से अच्छी earning हो जाती है
अगर आप भी blogger पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं ब्लॉगर से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Blogger par new account kaise banaye 2025
Blogger par Free me account kaise banaye
blogger.com पर फ्री में अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप बिल्कुल फ्री में blogger.com पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हो
Blogger.com पर अकाउंट kaise banaye
अगर आप blogger.com पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं आप फ्री में ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं और blogger.com पर अपना अकाउंट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको blogger par account kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप ब्लॉगर में अपना अकाउंट बनाकर ब्लॉगर earning भी कर सकते हो पूरी जानकारी के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें
Step 1 सबसे पहले अपने फोन में chrome browse ओपन करें
ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए पहले आपको अपने फोन में chrome browser खोल लेना है और सर्च बारे में blogger.com लिखकर सर्च करना है
Step 2 अब आपको create a blog पर क्लिक करें
जब आप ब्लॉगर के सर्च बारे में blogger.com लिखकर सर्च करेंगे तब आपको create a blog का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 3 इसके बाद अपना Gmail Id select करें
Create a blog पर क्लिक करने के बाद आपको जीमेल आईडी का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको अपना जीमेल आईडी और जीमेल आईडी का पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है
Step 4 इसके बाद continue us पर क्लिक करें
जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर login करने के बाद आपको continue us का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
Step 5 ब्लॉगर नाम सेलेक्ट करें
आप जो blog बनाना चाहते हैं आपको उसका नाम डालना होगा जैसे hidimeheplok.com डालकर next पर क्लिक करें अगर इस नाम से पहले किसी ने website बनाया होगा तो यह नाम available बताएगा तो फिर आपको इसे चेंज कर दूसरा नाम डालना होगा
Step 6 अब आपको display name रखना होगा
इसके बाद आपको display name सेलेक्ट करना होगा कि जब आप अपना वेबसाइट बनाएंगे तो आपके वेबसाइट पर विजिटर को क्या नाम दिखाया जाएगा इसमें आप आप अपना नाम रख सकते हैं virendra इस प्रकार आपका जो भी नाम है अपना नाम लिख दे
Display name दर्ज करने के बाद finish पर क्लिक करें
जब आपका डिस्पले नेम दर्ज हो जाएगा तो अंत में आपको finish पर क्लिक कर देना है फिनिश पर क्लिक करते ही है आपका blogger.com मैं अकाउंट बन जाएगा इसके बाद सीधे आप blogger dashboard में लॉगिन हो जाएंगे
इसके बाद dashboard मैं सबसे ऊपर थ्री डॉट का लाइन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद new post पर क्लिक करके आप अपना आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और उसी के नीचे आपको post,comment,status का विकल्प दिखाई देगा जिससे आप ब्लॉगर पोस्ट मैं अपना भेज देख सकते हैं और अपने अनुसार उसके नीचे दिए गए विकल्प का customise कर सकते हैं अब आपका blogger.com पर अकाउंट बनकर तैयार है और दोस्तों इस प्रकार आप blogger मैं अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं
Blogger मैं अकाउंट कैसे बनाएं आसान तरीका
Blogger me account kaise banaye इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करें
Step 1 सबसे पहले गूगल ओपन करें और सर्च बार में blogger.com लेकर सर्च करें
Step 2 Blogger.com लिखकर search करने के बाद आप सीधे blogger के होम पेज पर चले जाएंगे
Step 3 अब आपको create your blog दिखाई देगा जिसमें आपको create your blog पर क्लिक करना है
Step 4 create your blog पर क्लिक करते ही आपको sign in करने को कहा जाएगा sign in करने के लिए आप अपना gmail id और password डालकर sign कर ले
sign in करने के बाद आपको चार विकल्प दिया जाएगा जिसे आप को पूरा करना है email Id><next><Gmail Id ><next><Gmail id password >< next
Step 5 दिए गए form में बताएं दे अनुसार जानकारी भरें
जैसे ही आप next पर क्लिक करेंगे तो आप blogger.com मैं लॉगिन हो जाएंगे इसके बाद आपको ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के लिए फॉर्म आएगा जिसमें डिटेल भरना होगा डिटेल भरने के बाद आपका वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगा और इस फोन में क्या जानकारी भरनी है नीचे दिए गए स्टेप हम आपको बता रहे हैं
Step 6 अपना वेबसाइट का नाम लिखें
सबसे पहले आपको टाइटल का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको अपना वेबसाइट का नाम लिखना है अगर आपको पता नहीं है तो आप Hindi blog,hindi me help,news ,shairy या अपने हिसाब से लिख सकते हैं
Step 7 वेबसाइट का url बनाएं
इसके बाद अगले विकल्पों में आपको adress का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपने वेबसाइट का url बनाना होगा जैसे hindinews.blogpost.com
Step 8 display name दर्ज करें
इसके बाद आपको display name चुनना होगा जो आपके वेबसाइट पर विजिट करते हुए visitor को दिखाई देगा डिस्प्ले नाम में आप अपना नाम लिख दे रख सकते हैं
Display name दर्ज करने के बाद आपका blogger.com पर वेबसाइट बनकर तैयार है
दोस्तों blogger.com पर जो हमने अकाउंट बनाया है अब हम blogger.com बार के बारे में भी कुछ जान लेते हैं
Blogger.com क्या है
Blogger.com गूगल का बनाया गया एक प्रोडक्ट है जिसे हम वेबसाइट के रूप में जानते हैं जहां हम अपना ब्लॉग बनाकर फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं blogger.com एक वेबसाइट है जिसमें दुनिया के कोई भी व्यक्ति अपना वेबसाइट बनाकर फ्री में ब्लॉगिंग कर सकता है और blogger.com से पैसे भी कमा सकता है blogger.com में आप हिंदी और इंग्लिश मैं अपना आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और जब आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा तो यहां से आप अपनी भी कर सकते हैं दोस्तों blogger.com एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जो कि आपको फ्री में ब्लॉगिंग सीखने का और इससे पैसे कमाने का सुविधा प्रदान करते हैं blogger.com में आप अपने अनुभवों को आर्टिकल के माध्यम से गूगल में पब्लिश कर दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुंचा सकते हो अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी है तो आप उसके बारे में आर्टिकल लिखकर आपने वेबसाइट में पब्लिश कर उससे earning कर सकते हो
अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अच्छी ज्ञान है तो आप उसके बारे में blog लिखकर दुनिया के हर कोने में पहुंचा सकते हो जिसके बदले में आपको सम्मान भी मिलेगा और सम्मान के साथ साथ पैसा भी मिलेगा दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए blogger.com एक बढ़िया प्लेटफार्म है जिससे आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो
और blogger.com में पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है यहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग में अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हो
Blogger पर free में ब्लॉग कैसे बनाएं
Blogger मैं आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हो ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है जहां भी कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना ब्लॉग बना सकता है फ्री में ब्लॉक बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें
Step 1 सबसे पहले गूगल में blogger.com लिखकर सर्च करें आपके सामने रिजल्ट दिखाई देगा सबसे ऊपर वाले वेबसाइट पर क्लिक करें
Step 2 इसके बाद create your blog पर क्लिक करें इसके बाद sign in वाले विकल्प पर क्लिक करो
Step 3 इसके बाद बताए गए अनुसार अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड का डालकर लॉगिन करें
Step 4 इसके बाद अपना blog का नाम दर्ज करें और फिर next पर क्लिक करें
Step 5 इसके बाद आप अपने blog का url बनाएं जैसे onhindihelp.blogpost.com अगर पहले से मौजूद होगा तो आप इसमें कुछ चेंजिंग करें जैसे onhindihelps.blogpost.com और इस प्रकार आप अपने blog का यूआरएल बना ले
Step 6 इसके बाद आपको display name दर्ज करने को कहा जाएगा जिसमें आप अपने ब्लॉक का नाम onhindihelps लिखकर finish पर क्लिक करें
Finish पर क्लिक करने के बाद आप सीधे ब्लॉगर के होम पेज पर चले जाएंगे जहां आपका blog बनकर तैयार हैं जिसमें आप पोस्ट लिख सकते हैं स्टेटस देख सकते हैं और इसके बाद आप three dorts पर क्लिक करके एक theme सिलेक्ट कर ले और ब्लॉक करके डैशबोर्ड में जाकर आप three dots पर क्लिक करने के बाद नीचे जो steps मिलेगा उसका कस्टमाइज कर सकते हैं और इस प्रकार आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं
मोबाइल से ब्लॉगर पर अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगर पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं लेकिन उसके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है जिसके मन में हमेशा सवाल रहता है कि mobile se blogger par account kaise banaye दोस्तों मैं आपको बता दूं ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉगर पर अकाउंट बना सकते हैं और वहां से फ्री ब्लॉगिंग कर सकते हैं दोस्तों ब्लॉगर पर अकाउंट बनाना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन हमने जो ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने का तरीका बताएं हैं उससे आप अपने मोबाइल से ही ब्लॉगर में अकाउंट बना सकते हो और फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हो
निष्कर्ष blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों आज हमने आपको blogger par account kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे आप blogger.com पर अकाउंट क्रिकेट कर सकते हैं दोस्तों यदि आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो blogger.com ऑनलाइन पैसा कमाने का बढ़िया विकल्प है क्योंकि blogger पर पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना होगा और इसके साथ ही यदि आप कहीं जॉब करते हैं तो आप अपना जॉब कंटिन्यू रख सकते हैं और पार्ट टाइम में आर्टिकल लिखकर publish भी कर सकते हैं और जब आप ब्लॉगर से अधिक पैसा कमाने लगे तो आप ब्लॉगर पर फुल टाइम देकर अपने earning को बढ़ा सकते हैं
FAQ
ब्लॉगर में अकाउंट कैसे बनाएं?
ब्लॉगर में अकाउंट बनाने का कई तरीका हमने ऊपर बताया है जिसकी मदद से आप ब्लॉगर में अकाउंट बना सकते हैं ब्लॉगर में अकाउंट बनाने के लिए क्रोम ब्राउज़र में जाकर blogger.com लिखकर सर्च करें सर्च करते ही ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने का लिंक आ जाएगा ब्लॉगर मैं अपना अकाउंट बना सकते हैं
अपना खुद का blog कैसे शुरू करे?
यदि आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको blogger.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके बाद डोमिन खरीदना होगा को अपने ब्लॉगर अकाउंट को सेटिंग करके प्रोफेशनल बनाना होगा इसके बाद आपको अच्छे क्वालिटी का कंटेंट लिखना होगा और content को सीओ करके पब्लिश करना होगा तब जाकर आपका अपना खुद का blog शुरू हो जाएगा और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment